Thursday, March 6, 2025

सोनीपत में ट्रेन के सामने कूदकर स्टूडेंट ने किया सुसाइड:पिता ने तीन पर रेप करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया

हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में 12वीं कक्षा की एक स्टूडेंट ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली और वहीं पिता ने दो युवकों और एक मंदिर के पुजारी पर रेप और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। वही मामले को लेकर जीआरपी थाना पुलिस चौकी ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उनके पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से गांव का ही तुषार और कमल उसकी बेटी को अपने जाल में फंसाए हुए थे और उसे परेशान कर रहे थे। उनकी बेटी ने उन्हें पहले भी कई बार बताया था। आरोप लगाया गया है कि 4 मार्च को तुषार व कमल उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने गांव के मंदिर में पुजारी मंजीत के पास लेकर गए थे। 5 मार्च को उसके पास मंजीत का फोन आया था। और उसने बताया कि उनकी बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। जिसके चलते पिता ने तीनों पर आरोप लगाया है और शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के साथ तीनों ने रेप किया और जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने सुसाइड किया है। एक आरोपी को किया गया गिरफ़्तार जीआरपी थाना के उप निरीक्षक महावीर तोमर ने बताया कि लड़की के पिता ने शिकायत दी है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित तुषार कमल और मनजीत पर पोस्को एक्ट अपहरण व सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। वहीं मुख्य आरोपित तुषार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की है और वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही शव का पोस्टमॉर्टम करवाने को लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि हो पाएगी। वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6gnLwfB

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...