Sunday, March 16, 2025

बारिश व ओलों से 20 गांवों में फसल को नुकसान

सिरसा| जिले में शुक्रवार रात को 4 एमएम बरसात के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के कारण गेहूं की फसल बिछ गई और सरसों की तैयार फसल में भी नमी बढ़ने से किसानों को कटाई रोकनी पड़ी है। गांव खारिया, भूना, पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ़, चक्कां, साहूवाला, रोड़ी, झोरड़रोही, ख्योवाली, मटदादू, मतुवाला, बचेर सहित दो दर्जन गांव की फसल ओलों की चपेट में आई। जिले में 2 लाख 85 हजार हैक्टेयर में गेहूं और 85 हजार हैक्टेयर में सरसों की फसल किसानों ने बो रखी है। फोटो : कुलदीप शर्मा

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fKwE3RX

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...