Wednesday, March 5, 2025

कुरुक्षेत्र में करंट लगने से मजदूर की मौत:हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया; ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, पोस्टमॉर्टम आज

कुरुक्षेत्र के पलवल में बन रहे नर्सिंग कॉलेज में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मजदूर गुलाब के मुताबिक, उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि उनको हाई टेंशन तार के पास काम करना है। इससे कोई घटना हो सकती है। फिर भी ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उसे बिजली विभाग से लाइन बंद करने के लिए परमिट नहीं लिया। इस कारण उनका साथी अरविंद काम करते हुए 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गई। यूपी का रहने वाला था अरविंद 23 साल अरविंद यूपी का रहने वाला था, मगर अभी वो अपनी फैमिली के साथ खेड़ी रामनगर में रहता था। अरविंद मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। करीब 3 साल पहले अरविंद की शादी हुई थी। शादी से उसके पास डेढ़ साल का बेटा है। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। आज होगा पोस्टमॉर्टम सुभाष मंडी चौकी के इंचार्ज मलकीत सिंह के मुताबिक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP हॉस्पिटल में रख दिया है। इसमें ठेकेदार की गलती दिख रही है, क्योंकि उसने बिजली विभाग से परमिट नहीं लिया था और काम करते हुए सरिया वायर से छू गया, जिससे हादसा हुआ। परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEa1hH6

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...