Sunday, March 30, 2025

झज्जर में जज के चपरासी सुसाइड का मामला उलझा:पिता बोले- बेटे से बार-बार मांगे जा रहे थे पैसे, दबाव में उठाया कदम

हरियाणा के झज्जर के युवक ने रुपयों डिमांड के दबाव में सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान गुरुग्राम कोर्ट में जज के चपरासी के रूप में कार्यरत 31 वर्षीय बृजमोहन के तौर पर हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि फोन पर बार-बार पैसे भेजने के मैसेज आते थे और दबाव बनाया जा रहा था। बेटे पर दबाव डालने में फरुखनगर की एक महिला भी शामिल है। मेहंदीपुर डाबोदा गांव के निवासी बृजमोहन ने 11 जनवरी को जहर पी लिया और 14 जनवरी को बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके बेटे के पास बार-बार विशाल वर्मा नाम का शख्स रुपए डालने के लिए दबाव बना रहा था। बृजमोहन ने जहर पीने के बाद विशाल वर्मा के नंबर पर ही जहर की शीशी का फोटो भेज कर कहा था ले भाई ये पी लिया। बेटा ने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि रुपए की डिमांड करने वालों से परेशान होकर सुसाइड किया। उसके पिता बताते हैं कि उसके फोन को चेक किया गया तो कुछ संदिग्ध मिला और पुलिस को सूचना दी गई। बृजमोहन के फोन में एक व्यक्ति द्वारा बार-बार मैसेज भेजकर पैसों की डिमांड की जा रही थी। जहर खाने के दिन भी भेजे थे रुपए पिता के मुताबिक, बृजमोहन पर बार-बार पैसे भेजने के मैसेज से दबाव बनाया जा रहा था। वहीं उसके पिता बताते है कि वह 11 जनवरी को भी उसके पास से 35 हजार रुपए लेकर गया और 13 हजार रुपए एक नरेश नाम के व्यक्ति के खाते में भेज रखे थे। 5.92 लाख का करवाया था लोन मृतक के पिता ने बताया कि उसने पिछले साल अक्टूबर में 5.92 लाख रुपए का लोन भी लिया, जिनमें से 50 हजार रुपए नरेश के खाते में और 40 हजार रुपए फरुखनगर की रहने वाली एक महिला के खाते में डाले गए हैं। इस बारे में बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के बाद पता चला। पिता ने महिला पर जताया शक बृजमोहन के पिता ने कहा कि महिला पर भी उसे शक है कि वह भी उस पर रुपए भेजने का दबाव बना रही थी। उसे कई बार उसकी बाइक पर बैठे देखा गया है जो कि गुरुग्राम में बाइक के चालान जो कटे हैं उनमें वह महिला बृजमोहन के पीछे बैठी दिखाई दे रही है। पुलिस पर भी उठाए सवाल गुरुग्राम कोर्ट में जज के पास चपरासी की नौकरी करने वाले बृजमोहन के पिता ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक विशाल वर्मा के नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उसे भी छोड़ दिया। पुलिस ने उसके पिता को बताया कि विशाल के अकाउंट को किसी अन्य लोगों द्वारा यूज किया जा रहा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Xem1twW

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...