Wednesday, March 12, 2025

नूंह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या:4 दिन पहले गांव में हुआ था झगड़ा,इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने कर दी हत्या

हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बड़वा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद गांव दो पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। 4 दिन पहले हुआ था झगड़ा जानकारी के गांव बड़वा में महबूब पुत्र इशाक ( 56) के परिवार के साथ आरोपियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें उक्त आरोपियों में उनके साथ मारपीट भी की थी। पीड़ित पक्ष द्वारा इसकी एक शिकायत राेजकामेव पुलिस को दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मामला पंचायत में पहुंचा और समझौता हो गया। उसी बात की रंजिश आरोपियों ने रखी हुई थी। मस्जिद से नमाज अदा कर घर है रहा था महबूब परिजनों ने बताया कि महबूब रोजा इफ्तार के बाद करीब साढ़े 5 बजे गांव की आबादी के बाहर बनी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए गया था। जब वह मस्जिद से नमाज अदा कर करीब 8 बजे घर लौट रहा था, उसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने अपने मकान की छत पर चढ़कर महबूब को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और महबूब को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महबूब को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महबूब की गर्दन में गोली लगी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अभी पुलिस को शिकायत नहीं दी है। शिकायत देने की प्रक्रिया जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eLvGBfD

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...