Tuesday, March 25, 2025

महेंद्रगढ़ में उपायुक्त समाधान शिविर में शिकायतें सुनेंगे:मौके पर निपटारा करेंगे, बाकी संबंधित अधिकारियों को जल्दी निपटारे के निर्देश देंगे

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें डीसी लोगों की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर समाधान किया जाएगा। बाकी बची हुई समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को जल्दी निपटारे के निर्देश देंगे। उपायुक्त डॉक्टर विवेक भारती ने कहां की समाधान शिविर का उद्देश्य है कि लोगों को अपनी समस्याओं का जल्द समाधान मिल सके। वह भी एक ही जगह एक ही छत के नीचे। यहां इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। जिससे लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर अन्य ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़े। इसी के उद्देश्य से सरकार यह समाधान शिविर लगा रही है, जिससे लोगों को जल्दी न्याय मिल सके। उपायुक्त समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं कि वे लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। शिविर में पंचायत जमीन पर अवैध कब्जों, बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता व अन्य समस्याओं के संबंधित शिकायत आती है। जिनको संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश देते। शिविर में उनसे बेझिझक बात कर सकते हैं डीसी समाधान शिविर में आने वाले लोगों से पूछताछ करता है कि। आपकी समस्याओं को संबंधी अधिकारी समय पर उसकी सुनवाई करता है या नहीं। उनसे बेझिझक बात कर सकते हैं जिससे उनका समाधान जल्द से जल्द करवाया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1GlmqAI

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...