Wednesday, March 12, 2025

करनाल निगम चुनाव के नतीजे आज:सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

करनाल निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। ईवीएम खुलने के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 12 बजे तक परिणाम लगभग साफ हो जाएगा। इसी के साथ ही 4 नगर पालिका के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे। करनाल नगर निगम चुनाव में भाजपा की ओर से पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता चुनावी मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी चेयरमैन मनोज वधवा को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में कुल 3 लाख मतदाता थे, लेकिन केवल 46 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान प्रतिशत कम रहने से न सिर्फ प्रशासन बल्कि राजनीतिक दलों में भी चिंता देखी गई। काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। काउंटिंग सेंटर पर सुबह 7 बजे से ही एजेंट्स की एंट्री शुरू कर दी जाएगी, जबकि ईवीएम खुलने के बाद किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी काउंटिंग एजेंट्स की जांच मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर की जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए काउंटिंग केंद्र की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है। कहां कितना हुआ था मतदान? राज्य निर्वाचन आयोग के ई-डेशबोर्ड के मुताबिक, करनाल नगर निगम – 46.2%, इंद्री नगर पालिका –72.7%, नीलोखेड़ी नगर पालिका – 67.4%, असंध नगर पालिका (प्रधान पद) – 33.2%, तरावड़ी नगर पालिका (वार्ड उपचुनाव) – 76.4% मतदान हुआ था। इस चुनाव के लिए कुल 317 बूथ बनाए गए थे। कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी से निगरानी मतदान खत्म होने के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था। इन स्ट्रॉन्ग रूम्स की सुरक्षा के लिए दोहरी लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें हरियाणा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। स्ट्रॉन्ग रूम्स की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनकी स्क्रीन स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर रखी गई, ताकि उम्मीदवार व उनके एजेंट स्क्रीन पर निगरानी कर सकें। प्रत्याशियों ने दिए लड्डुओं का ऑर्डर​​​​​​​ शहर की जनता में निगम चुनावी के परिणामों को लेकर उत्साह है। वहीं कई प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर लड्डुओं का ऑर्डर तक दे दिया है। होली से एक दिन पहले ही चुनावी नतीजे घोषित होने से यह भी चर्चा में है कि किसके घर में खुशियों के रंग भरेंगे और किसका रंग फीका पड़ेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/foknqUx

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...