Saturday, March 8, 2025

गन्नौर 2 साल की बच्ची को स्कूल बस ने कुचला:सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा; प्रांजल अपने माता-पिता की पहली संतान थी

हरियाणा के गन्नौर के बड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो साल की मासूम बच्ची प्रांजल की स्कूल बस के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, परिजनों ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि लापरवाही ने मासूम की जान गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। प्रदीप ने शिकायत में बताया है कि उसकी दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी प्रांजल दो साल 3 महीने की थी । प्रांजल की दादी अपने पोते विहान को अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की बस में बैठाने के लिए गली के बाहर सड़क पर गई थी। खेलती हुई प्रांजल भी अपनी दादी के पीछे-पीछे बाहर आ गई। जैसे ही वह बस के आगे से गुजर रही थी, चालक ने बिना देखे बस चला दी, और मासूम बच्ची दोनों टायरों के नीचे आ गई। घायल प्रांजल को तुरंत सोनीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रांजल अपने माता-पिता की पहली संतान थी मासूम की मौत से परिवार में मातम छा गया। प्रांजल अपने माता-पिता की पहली संतान थी और पूरे परिवार की लाडली थी। उसके अचानक चले जाने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के श्मशान घाट में जब उसका अंतिम संस्कार किया गया, तो हर आंख नम थी। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन इस गहरे गम से उबर पाना उनके लिए मुश्किल है। बस चालक पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता प्रदीप की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस स्कूल प्रशासन से संपर्क कर बस चालक की पहचान कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सबक या सिस्टम की नाकामी यह घटना स्कूल बस चालकों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है। ऐसे मामलों में स्कूल प्रबंधन और बस चालकों की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए ताकि कोई और मासूम ऐसी दर्दनाक मौत का शिकार न बने। एक छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली और उसके माता-पिता को कभी न भरने वाला घाव दे दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CV0QFWh

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...