Friday, March 28, 2025

सिरसा में चेयरमैन कार्यालय बनाने पर जोर:खुद के पास भवन नहीं पार्किंग के लिए जगह तलाशेगी परिषद; हाउस मीटिंग का पता नहीं

सिरसा शहर की नगर परिषद में नई सरकार का गठन हो गया है, लेकिन अभी विकास कार्यों की उम्मीद नहीं जा सकती। कारण है कि परिषद में चेयरमैन कार्यालय बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जो कार्यालय पहले बनाया गया था, वो चेयरमैन वीर शांति स्वरूप और उनके नेताओं को पसंद नहीं आया। ऐसे में टाइलें उखड़वा दी गई और कंस्ट्रक्शन कार्य को दोबारा शुरू करवाया। अब कार्यालय को तैयार होने में समय लगेगा। बिजली तारों की नई फिटिंग की जा रही है। एसी लगना बाकी है और फर्श पर टाइलें लगाई जा रही है। इसके चलते खर्च का बजट भी बढ़ गया है। इसके अलावा मीटिंग हॉल का भी ऐसा ही हाल है। मीटिंग हॉल में टाइलें लगा दी गई है। वहीं नई कुर्सियां, टेबल और एसी लगाने और बिजली की वायर या तारें फिटिंग करने का कार्य जोरों पर है। ऐसे में चेयरमैन और पार्षदों के लिए भी चुनौती होगी। आखिर कब तक ईओ कार्यालय में ही बैठना पड़ेगा। इस बारे में चेयरमैन वीर शांति ही बता पाएंगे। शहरवासियों को विकास कार्य करवाने की जरूरत है, क्योंकि लंबे समय से सभी कार्य अटकें पड़े हैं। इसलिए लोगों को अब उन कार्यों के पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। खास बात है कि नगर परिषद खुद के पास ही अपना भवन नहीं है। पिछले कई सालों से सरकार स्कूल की खाली पड़ी जमीन को लिया हुआ है। हालांकि, नगर परिषद शहर में पार्किंग के लिए जगह तलाश करेगी। शहर में पार्किंग को लेकर काफी दिक्कत आती है। कई जगह पर सड़कें टूटी पड़ी है और कहीं पार्किंग नहीं है। इस वजह से वाहन भी बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं। पार्षदों ने भी हाउस मीटिंग पर नहीं रखा विचार एक वजह यह भी है कि अभी नगर परिषद हाउस की मीटिंग का भी कोई पता नहीं है। हाउस मीटिंग में ही एजेंडें रखे जाएंगे। वहीं नगर परिषद के पार्षदों ने भी हाउस मीटिंग की तारीखी को लेकर चेयरमैन के समक्ष कोई विचार नहीं रखा और न ही चेयरमैन ने पार्षदों को हाउस मीटिंग की अगली तारीख घोषणा की। ऐसे में पार्षद भी असमंजस की स्थिति में रहे। सबसे पहले क्या विकास कार्य होंगे, इस पर दिया गोलमोल जवाब नवनियुक्त चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने भी शहर के विकास कार्यों को गति देने की बात पर गोलमाल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अभी जल्द ही हाउस की मीटिंग बुलाई जाएगी। यह तय नहीं किया कि एक सप्ताह या दस दिन में मीटिंग बुलाएंगे। इसके बाद शहर के विकास कार्य करवाएंगे। शहर को बेसहारा पशु, साफ- सफाई और पार्किंग व्यवस्था में दुरुस्त करवाया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2suS3bl

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...