Sunday, March 2, 2025

सोनीपत में 6 महिला शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार:माहरा गाँव में नक़ल पर्ची बनाने का वीडियो हुआ था वायरल; DEO ने भेजी रिपोर्ट

हरियाणा के सोनीपत में 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में नक़ल की पर्ची बनाने के मामले में शिक्षा बोर्ड ने सोनीपत की 6 टीचरों की पहचान कर ली है। बोर्ड द्वारा DEO से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूल प्रिंसिपल से टीचरों का डेटा लिया है। जिनकी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड के सचिव को भेजी गई है। जिसमें सोनीपत के दो सरकारी स्कूलों की 6 टीचरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग की वीडियो वायरल होने के बाद भास्कर डिजिटल में न्यूज चलने के बाद मामले में शिक्षा बोर्ड द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। भास्कर की खबर के बाद कुछ ही घंटे में निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है। क्या है पूरा मामला सोनीपत के गांव माहरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं के मैथ के एग्जाम के दौरान सोनीपत के दो सरकारी स्कूल की 6 टीचर स्कूल के नजदीक किसी घर में नल की पर्चियां तैयार कर रही थी। नकल की पर्चियां बनाकर एग्जाम सेंटर में पहुंचाई जा रही थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा चलाई जाने के बाद नकल मामले में बोर्ड के सचिव द्वारा DEO सोनीपत से रिपोर्ट मांगी गई थी। दो सरकारी स्कूल के टीचर थे शामिल जिसमें दो सरकारी स्कूलों के 6 टीचर नकल करने में शामिल पाई गई है। एमपीजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, शहजादपुर की 4 टीचर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, करेवड़ी की भी 2 टीचर नकल की पर्ची बनाने में शामिल नजर आई थी। वीडियो में देख कर दो स्कूल के प्रिंसिपल ने पहचान करके अपने बयान लिख कर दिए हैं। जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बोर्ड में रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में जिनके नाम लिखे गए हैं एम पी जे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शहजादपुर के प्राचार्य ने लिखकर दिया है कि वीडियो में उनके स्कूल की टीचर पर्ची बनाती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें शहजादपुर स्कूल की टीचर 1.कुमारी प्रियंका पीजीटी गणित 2. रचना पीजीटी गणित 3. सुशील कुमारी पीजीटी संस्कृत और आशीष पीजीटी फिजिकल एजुकेशन हैं। वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करेवड़ी की भी दो अध्यापिकाएं नकल की पर्ची बनाने में शामिल नजर आई थी। जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा वीडियो के माध्यम से पहचान की गई है। नकल की पर्ची बनाने के दौरान कुमारी मीनाक्षी पीजीटी गणित और ममता टीजीटी संस्कृत शामिल रही हैं। बोर्ड सचिव ने क्या कहा मामले को लेकर बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा द्वारा कहा गया है कि मीडिया के माध्यम से पता चला था और उसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मंगवाई गई है और अगले कुछ ही घंटे में सभी 6 टीचर पर कार्रवाई को लेकर बोर्ड फैसला ले सकता है। नक़ल करवाने पर केस दर्ज करने के आदेश गोहाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परीक्षा केंद्र में जो युवा दीवारों पर चढ़कर पर्ची अंदर फेंक रहे थे, उन युवाओं के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं। डीसी डा. मनोज कुमार ने गोहाना के डीसीपी रविंद्र तोमर को निर्देश दिए हैं कि उन युवाओं की पहचान कर एफआईआर दर्ज करें। हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाओं के दौरान नकल और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतें सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि नकल कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शिकायत मिलने वाले परीक्षा केंद्रों को रद कर दिया जाएगा। इन केंद्रों के परीक्षार्थियों को अब या तो जिला मुख्यालय या भिवानी बोर्ड जाकर परीक्षा देनी होगी। नकल करवाने वालों को जेल भेजा जाएगा प्रदेश के कम नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद डीसी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नकल कराता पाया जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल बढ़ाया गया है और नकल रोकने के लिए अतिरिक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और मजिस्ट्रेट संभालेंगे। अगर कोई सेंटर सुपरवाइजर या सुपरिंटेंडेंट नकल कराने में संलिप्त पाया जाता है, तो उसकी सेवाएं तुरंत समाप्त कर दी जाएंगी। ग्राम पंचायतों से भी आग्रह किया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने में सहयोग करें। सभी एसडीएम और वे खुद भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने रखी है मीटिंग जिला शिक्षा अधिकारी ने रविवार सुबह 11 बजे सभी केंद्र अधीक्षकों और प्रिंसिपलों की बैठक बुलाई है , जिसमें परीक्षा में नकल रोकने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा, बैठक में अन्य सख्त कदमों को लागू करने की रणनीति भी तय की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t63ZJis

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...