Thursday, March 13, 2025

मुथूट फाइनेंस ब्रांच से 13.5 लाख रुपए के तीन गोल्ड पैकेट गायब

भास्कर न्यूज | सोनीपत मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की मामू भांजा ब्रांच से 13.5 लाख रुपए कीमत के तीन गोल्ड पैकेट गायब हो गए। कंपनी के क्लस्टर मैनेजर राकेश चहल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। राकेश चहल के अनुसार, मामू भांजा ब्रांच में राकेश नामक व्यक्ति को 20 सितंबर 2024 को शाखा प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया था। 5 माह में ब्रांच से 3 गोल्ड पैकेट गायब हो गए। इनमें पहला पैकेट MDL-4635, 44.4 ग्राम वजन का था, जिसकी लोन राशि 2,54,700 रुपए थी। दूसरा पैकेट MHP-1910, 43.2 ग्राम वजन का था, जिसकी लोन राशि 2,38,000 रुपए थी। तीसरा पैकेट MHP-1752, 59.9 ग्राम वजन का था, जिसकी लोन राशि 2,72,600 रुपए थी। जब कंपनी को इस गड़बड़ी की जानकारी मिली तो शाखा प्रबंधक से पूछताछ की गई। फर्जी दस्तावेज पर पाई थी जॉब : मामले की जांच के लिए कंपनी की ऑडिट टीम ने ब्रांच का सर्वे किया। इसमें पुष्टि हुई कि गोल्ड पैकेट गायब हैं। गहन जांच के बाद पता चला कि राकेश ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी। उसके सभी दस्तावेज किसी अन्य व्यक्ति के थे। जब असली राकेश से पूछताछ की गई और फर्जी राकेश की फोटो दिखाई गई, तो उसने बताया कि यह व्यक्ति विकास नाम का है, जो अमरगढ़, जींद का निवासी है। एएसआई रवि और सिपाही संजीव ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VNiMcu8

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...