Thursday, March 6, 2025

हरियाणा में आज 12वीं व डीएलएड की परीक्षा:19210 विद्यार्थी 3 घंटे देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए बढ़ाई सख्ती

हरियाणा भर में वीरवार को 12वीं के फाइन आर्ट एवं डीएलएड की परीक्षा होगी। जिसमें प्रदेशभर के कुल 19 हजार 210 विद्यार्थी बैठेंगे। इधर, नकल रहित परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सेंटरों पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया है। लेकिन अभी भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं। 6 मार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) ललित कला विषय की परीक्षा में 17961 तथा डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की समकालीन भारतीय समाज विषय की परीक्षा में 1249 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे। बुधवार को 27 नकलची पकड़े इससे पहले बुधवार को 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षाएं हुई। परीक्षाओं में बोर्ड द्वारा गठित विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के 27 मामले दर्ज किए गए। सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 533, सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 1561 परीक्षार्थी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा में 329 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। चांग सेंटर का पेपर रद्द बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा जिला भिवानी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां अनुचित साधन प्रयोग के 5 मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग-1 में निरीक्षण के दौरान वस्तुनिष्ठ प्रश्र हल पाए जाने के कारण आज इस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित सभी विषयों की परीक्षा रद्द की गई। नकल पर लगाम लगाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन को लेकर बोर्ड के उच्च स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। बोर्ड प्रशासन ने प्रत्येक जिले में नकल पर नकेल कसने के लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है। जो सीधे सचिव को रिपोर्ट करेंगे तथा उनके जिले में पाए जाने वाली कमियों/गड़बडिय़ों/बाह्य हस्तक्षेप को दूर करने बारे जिला प्रशासन से सहयोग लेते हुए निपटान करेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OI9ZK8i

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...