Thursday, March 13, 2025

होलिका पूजन का श्रेष्ठ समय प्रातः 10:36 पर

चरखी दादरी | चरखी दादरी रात्रि में जागरण और हवन का सुझाव सभा में यह प्रश्न भी उठा कि यदि दहन देर रात होगा, तो लोग इस दौरान क्या करना चाहिए। इस पर सीताराम शास्त्री ने सुझाव दिया कि रात्रि में सत्संग, भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाए या होलिका के समीप हवन कुंड बनाकर सामूहिक हवन किया जाए। इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। होलिका पूजन का श्रेष्ठ समय प्रातः 10:36 पर है वहीं होलिका दहन का मुहूर्त रात्रि 11:31 बजे के बाद किया निर्धारित गया है। बलाली निवासी पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि होलिका दहन एक बड़े यज्ञ के समान है। शास्त्रों में इसका अत्यधिक महत्व बताया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nSgJIPi

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...