Wednesday, March 19, 2025

हरियाणा में आज 10वीं-12वीं व डीएलएड की बोर्ड परीक्षा:63429 विद्यार्थी देंगे पेपर, अब तक पकड़े 490 नकचली, सेकेंडरी का अंतिम एग्जाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित होने वाली सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) तथा डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 63429 परीक्षार्थी/छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होगें। वहीं अभी तक हुई बोर्ड परीक्षाओं में 490 नकलची पकड़े जा चुके हैं। वहीं नकल को रोकने के लिए सख्त कदम भी उठाए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में अब तक करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में कुल 490 नकलची पकड़े जा चुके हैं। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 66 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक व 2 केंद्र अधीक्षक को रिलीव किया गया है। इधर, नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथी सेंटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है। दसवीं की 19 व बारहवीं की 29 मार्च तक चलेंगी परीक्षा बता दें कि हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 19 मार्च और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। 5.16 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंड के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n9BbtQL

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...