हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार भी ग्रहण कराएंगे। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के भी कार्यक्रम में आने की संभावना है। राव इंद्रजीत सिंह समर्थक भाजपा कार्यकर्ता विकास यादव बडकोदिया ने बताया कि मार्केट कमेटी के चेयरमैन बाबूलाल यादव एवं वाइस चेयरमैन सुरेश चौधरी के साथ-साथ नवनियुक्त सदस्यों का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह मंडी परिसर में किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि एवं प्रदेश कैबिनेट मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्हाेंने बताया कि विधायक ओमप्रकाश यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सभी मेहमानों के साथ-साथ चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं केंद्रीय मंत्री को व्यापारियों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे नई अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा। वहीं बाबूलाल यादव ने बताया कि एक प्रधान व एक उपप्रधान के अलावा 16 अन्य सदस्य शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को नारनौल मार्केट कमेटी के चेयरमैन, उप चेयरमैन व सदस्यों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hpzenoc
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Saturday, December 13, 2025
नारनौल में अवैध कॉलोनी पर चली JCB:2 एकड़ क्षेत्र में काटे जा रहे थे प्लाट, 15 डीपीसी तोड़े, अधिकारी बोले-जारी रहेगी कार्रवाई
हरियाणा के नारनौल में जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने गुरुवार को रामनगर कॉलोनी के पीछे विकसित की जा रही एक बड़ी अवैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ की। विभाग की टीम ने करीब 2 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से तैयार की जा रही कॉलोनी में लगभग 15 डीपीसी (डोका प्लिंथ कोर्स) को ध्वस्त किया और पूरे रोड नेटवर्क को उखाड़कर हटाया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार और जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल की टीम की मौजूदगी में की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि कार्रवाई शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरी हो सके। जिला प्रशासन ने भी इस अभियान में विभाग को पूरा सहयोग दिया। लोगों को दी चेतावनी जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति कोई भी निर्माण न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग में बदलने से पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। किसी के बहकावे में नहीं आएं उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। क्योंकि ऐसे प्लॉट न तो वैध होते हैं और न ही भविष्य में किसी प्रकार की सुविधाएं मिल पाती हैं। प्लॉट की वैधता या निर्माण संबंधी अनुमति की जानकारी के लिए लोग कार्य दिवसों में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से संपर्क कर सकते हैं। जारी रहेगी कार्रवाई जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में भी जिले में विकसित की जा रही अन्य अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाई जा सके।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Geo5Jfw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Geo5Jfw
Friday, December 12, 2025
बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा को कैप्टन अजय का साथ:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, राव दान सिंह कर चुके किनारा; रेवाड़ी में 3 दिन चलेगी यात्रा
दक्षिणी हरियाणा में कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा को कैप्टन अजय यादव का साथ मिला है। अहीरवाल में अभी तक किसी भी नेता ने बृजेंद्र सिंह की ओर अपना हाथ नहीं बढ़ाया था। हुड्डा से अक्सर 36 का आंकड़ा रखने वाले कैप्टन अजय यादव सद्भाव यात्रा में उनके साथ दिखेंगे। रेवाड़ी में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी। यात्रा की कामयाबी के लिए उनके पिता बीरेंद्र सिंह सारथी की भूमिका निभा रहे हैं। वे रेवाड़ी में कैप्टन अजय यादव के आवास पर पहुंचे व यात्रा के लिए सहयोग मांगा। कैप्टन ने भी तुरंत वर्कर मीटिंग बुलाकर कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिए कि वे सद्भाव यात्रा में शामिल रहें। कैप्टन के आवास पर रेवाड़ी में बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने कहा कि रेवाड़ी के बावल से तीसरे चरण की यात्रा का आगाज होगा। तीसरे चरण की यात्रा करीब एक माह तक चलेगी। जिसके समापन तक प्रदेश की 43 विधानसभा क्षेत्र में सद्भाव यात्रा पहुंच जाएगी। अहीरवाल में यात्रा को मिला पहला बड़ा चेहरा... हुड्डा विरोधी खेमे साधने का प्रयास 6 महीने में 3600 किमी का सफर तय होगा
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zeM1G6i
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zeM1G6i
Thursday, December 11, 2025
हरियाणा में HKRN कर्मचारी नहीं कर रहे फैमिली ID अपडेट:इंकम अपडेट नहीं, चीफ सेक्रेटरी का निर्देश-20 दिन में अपडेट करना होगा पीपीपी
हरियाणा में HKRN कर्मचारी अपनी फैमिली ID अपडेट नहीं करवा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें दूसरे लाभ भी मिल रहे हैं। जिसको लेकर अब चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों को पत्र लिखकर डाटा अपडेट करवाने के बारे में निर्देश दिए हैं। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि HKRN के तहत जॉब कर रहे कर्मचारी अपनी इंकम को अपडेट नहीं कर रहे हैं। खासकर 17 अगस्त 2019 से 31 दिसंबर 2021 के बीच विभिन्न विभागों में शामिल हुए लोगों ने ऐसा किया है। जिन्होंने एचकेआरएनएल के माध्यम से मजदूरी प्राप्त करने के बावजूद अपनी पारिवारिक आय की स्थिति को पहचान पत्र (पीपीपी) पोर्टल पर बदलाव नहीं करवाया है। एचकेआरएनएल के माध्यम से तैनात संविदा कर्मचारियों को 20 दिनों के भीतर पीपीपी पोर्टल पर अपडेट किए जाने को लेकर निर्देशित किया है। सरकार का फैसला-बिना देरी करवाएं अपडेट पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी को निर्देशित करने का निर्णय लिया है कि अपने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) विवरण, विशेष रूप से उनकी पारिवारिक आय स्थिति को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पोर्टल पर बिना देरी किए बोर्ड व निगमों से सत्यापित करवा कर अपडेट करवाएं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EKtFY52
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EKtFY52
Wednesday, December 10, 2025
पंचकूला एक्सीलेंसी मैस के लिए नए सिरे से होगा टेंडर:हैफेड से लेंगे राशन, वीटा से खरीदेंगे दूध, अंबाला से बुलाए कुक, बजट भी मंजूर
हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चल रहा स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर का मैस विवाद खत्म करने के लिए अधिकारियों ने अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। टेंडर प्रक्रिया से पहले मैस को कुछ दिन तक खुद ही चलाएगा। पंचकूला में DSO के पास मैस का 80 हजार रुपए बजट मिला था, जो खत्म होने के कारण दिक्कतें आई थी। अधिकारियों की ट्रांसफर के कारण नया फंड भी नहीं जारी हो सका था। जिसके कारण मैस बंद हो गई। अब फिर से बजट जारी करने की तैयारी चल रही है। 15 दिसंबर से फिर मैस और हॉस्टल को खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा। खेल विभाग कमिश्नर की ओर से पंचकूला DSO को निर्देशित किया गया है कि वो हैफेड से सूखा राशन, वीटा से दूध-घी और मार्केट कमेटी से निर्धारित रेट पर सब्जी मंडी से सब्जियां मैस के लिए उपलब्ध करवाएंगी। जिससे रेट को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। मैस फिर से चालू होने के बाद खिलाड़ियों को दिक्कत खत्म हो जाएगी। 7 को करवा लिया था हॉस्टल खाली पंचकूला डीएसओ की ओर से 7 दिसंबर को खिलाड़ियों से हॉस्टल खाली करवा लिया गया था। हालांकि इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुए थे। बाद में बताया गया था कि छुट्टी करने का प्रोविजन है, उसी के तहत यह सब हुआ है। लेकिन सच्चाई यह थी कि 6 दिसंबर को मैस के गैस सिलेंडर खत्म हो गए थे। जिसके चलते कहां से शुरू हुआ विवाद, 3 प्वाइंट में समझिए अंबाला और दूसरे जिलों से बुलाए कुक : मलिक खेल विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अश्विनी मलिक ने बताया कि अंबाला व दूसरे जिलों से कुक बुलाए गए हैं। वहीं राशन व सामान के लिए बजट जारी हो रहा है। 15 दिसंबर से फिर मैस व हॉस्टल चालू हो जाएगा। खिलाड़ियाें को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mb9DrxS
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mb9DrxS
हिसार में 5 दिन से गायब युवक का शव मिला:मुंह-सिर पर चोट के निशान, परिजन बोले-हत्या करके फेंका, जेब में मिला मोबाइल
हिसार के मिर्जापुर गांव में 5 दिन से लापता 19 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव के ही मोनू के रूप में हुई है, जो 4 दिसंबर की रात से लापता था। परिजनों ने 6 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, मोनू 4 दिसंबर की रात खाना खाकर सोया था। अगली सुबह वह अपने बिस्तर से गायब मिला, जबकि उसका ईयर फोन वहीं पड़ा था। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे जमा बारिश के पानी में शव देखकर सरपंच और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। करीब 3 घंटे बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि शव के सिर पर गहरे चोट के निशान बने हुए थे। पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्रवाई होगी वहीं मौके पर जांच करने पहुंची सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण सड़क किनारे काफी पानी जमा था, जहां शव मिला। परिजनों ने जताई मोनू की हत्या की आशंका....
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNqryUT
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNqryUT
Tuesday, December 9, 2025
CTU स्टाफ की हड़ताल पर सख्त प्रशासन:19 ड्राइवर-कंडक्टर पर FIR दर्ज कराने की सिफारिश, पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था प्रभावित करने पर कार्रवाई
चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया के डिपो नंबर 2 के बार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर FIR दर्ज करने की सिफारिश CTU और चंडीगढ़ सिटी बस सर्विस सोसाइटी (CCBSS) के कर्मचारियों पर की है। सुबह की हड़ताल और प्रदर्शन की वजह से लोकल और ट्राई-सिटी रूटों पर बसों के रूट प्रभावित होने से सेकड़े यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जिस वजह से यह फैसला लिया गया है। CTU-CCBSS प्रबंधन की ओर से SSP, UT चंडीगढ़ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों ने 14 नवंबर 2025 के प्रतिबंध आदेश की अवहेलना की है, जिसके तहत छह महीने तक किसी भी प्रकार की हड़ताल पर पाबंदी लगाई गई थी। 6 महीने की स्ट्राइक पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश की भी अवहेलना 14 नवंबर 2025 को UT प्रशासन ने हरियाणा Essential Services Maintenance Act (ESMA) 1974 के तहत CTU और CCBSS को Essential Services घोषित किया था।इसके बाद छह महीने तक किसी भी प्रकार की हड़ताल पर स्पष्ट रूप से रोक लगाई गई थी। प्रशासन का तर्क है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक आवश्यक सेवा है और किसी भी तरह की बाधा जनता के जीवन, अस्पतालों व स्कूल-कॉलेजों तक जाने वाली सेवाओं को प्रभावित करती है। हड़ताल ने बिगाड़ी व्यवस्था: कानून-व्यवस्था पर भी असर CTU-CCBSS प्रबंधन ने अपने पत्र में कहा है कि कुछ कर्मचारियों ने न सिर्फ ड्यूटी से गैरमौजूद होकर हड़ताल की, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी उकसाया और प्रभावित किया। जिस वजह से डिपो-I, डिपो-II और डिपो-III में कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई तथा बस सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गईं। दस्तावेज़ के अनुसार, कर्मचारियों की इस कार्रवाई से लोकल रूटों पर ऑपरेशन रुक गया, ट्राई-सिटी कनेक्टिविटी बाधित हुई, आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा, आवश्यक सेवाओं को भी नुकसान पहुंचा। 19 ड्राइवर-कंडक्टर की सूची पुलिस को सौंप दी गई CCBSS की ओर से भेजे गए पत्र में उन 19 कर्मचारियों की सूची भी शामिल है, जिन पर हड़ताल में शामिल होने या दूसरों को उकसाने का आरोप है। इनमें 5 ड्राइवर और 14 कंडक्टर शामिल हैं। पुलिस को FIR दर्ज करने का निर्देश CTU-CCBSS प्रबंधन ने SSP चंडीगढ़ से अनुरोध किया है कि प्रतिबंध आदेश की अवहेलना और जनता को असुविधा पहुंचाने के लिए संबंधित ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। यह कार्रवाई Essential Services Maintenance Act (ESMA) के तहत होगी, जिसमें जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई के मूड में प्रशासन UT प्रशासन और ट्रांसपोर्ट विभाग का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करना जनता के हित के खिलाफ है। प्रतिबंध के बावजूद हड़ताल करना कानून का उल्लंघन है।दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/C38mdGB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/C38mdGB
Monday, December 8, 2025
JJP की जींद रैली V/s इनेलो की रोहतक रैली:ओपी चौटाला के निधन के बाद दोनों दलों के पहले सियासी शो; दुष्यंत ने नहीं लिया दादा का नाम
जननायक जनता पार्टी (JJP) के स्थापना दिवस पर जींद के जुलाना में 6 दिसंबर को हुई रैली को लेकर चौटाला परिवार चर्चाओं में हैं। सियासी विश्लेषकों से लेकर दोनों पार्टियों के कैडर वोटर भी जुलाना रैली की तुलना रोहतक में 25 सितंबर 2025 को हुई इनेलो की रैली से कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के निधन के बाद दोनों दलों के यह पहले बड़े सियासी शो रहे। इसमें उनके दोनों बेटे अजय और अभय अपनी सियासी जमीन तलाशते या मजबूत करने की कोशिश में नजर आए। रोहतक में इनेलो ने ताऊ देवीलाल की जंयती पर रैली की राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की थी, तो वहीं जजपा ने अपनी स्थापना दिवस पर रैली कर अपनी खोई जमीन वापस पाने का प्रयास करते नजर आए। खास बात यह है कि दोनों रैलियों में भाजपा और कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही टारगेट पर रहे। मंच पर दोनों की रैलियों में देवीलाल और ओपी चौटाला के होर्डिंग्स-बैनर लगाए गए। इनेलो की रैली में ताऊ देवीलाल और ओपी चौटाला का नाम भाषण में मुख्य वक्ताओं ने लिया, मगर जजपा की रैली में ओपी चौटाला का नाम लेने से परहेज किया गया। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तो एक बार भी अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला का नाम संबोधन में नहीं लिया। हालांकि मंच पर बैनर में चौटाला का फोटो जरूर इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला जजपा को ओपी चौटाला का नाम और फोटो न इस्तेमाल करने की चेतावनी दी थी। जजपा और इनेलो की रैली में मंच के PHOTOS... साल 2018 में टूट गई थी इनेलो पार्टी अक्टूबर 2018 में इनेलो (INLD) की गोहाना में रैली हुई थी। यहां ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला के सामने दुष्यंत चौटाला को अगला मुख्यमंत्री बनाने के नारे लगे थे। इस पर ओमप्रकाश चौटाला ने अनुशासनहीनता के आरोप में अपने बड़े बेटे अजय चौटाला और उनके 2 बेटों दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद 2018 में INLD से अलग होकर अजय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाई थी। जजपा ने जींद के पांडू पिंडारा में अपनी पहली रैली की थी। इस रैली में अजय चौटाला ने कहा था कि अभय को आज मैं इनेलो और चश्मा (पार्टी सिंबल) दोनों देता हूं। चौटाला के निधन के बाद दोनों रैलियों से बड़े नेता गायब दिखे ओपी चौटाला के निधन के बाद जजपा और इनेलो की रैलियों से बड़े चेहरे गायब दिखे। इनेलो की रोहतक रैली में दावा किया गया था कि पुराने जनता दल और कभी थर्ड फ्रंट का हिस्सा रहे दलों के बड़े नेता रैली में शामिल होंगे। मगर, रैली शामिल हुए बड़े चेहरों में पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल, तेलंगाना से पूर्व सांसद कविता, लंदन से काउंसलर रोहित अहलावत, जम्मू के डिप्टी CM सुरेंद्र के नाम शामिल थे। चौकाने वालों में पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह की मौजूदगी भी थी, जो कांग्रेस में होते हुई रैली में पहुंचे थे। इससे पहले इनेलो की पुरानी रैलियों में नीतिश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, फारूख अब्दुल्ला सहित कई बड़े चेहरे पहुंचते थे। इसी तरह जजपा की रैली में अजय सिंह चौटाला ही बड़ा चेहरा रहे। पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला को न्योता दिया गया था, लेकिन वो नहीं आए। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने दावा किया था कि जुलाना रैली में बड़ा सियासी धमाका हो सकता है। इनेलो और जजपा की रैली की 4 समानताएं... भीड़ जुटाने के दोनों ओर से दावे इनेलो और जजपा की रैली के बाद दोनों ओर से भीड़ जुटाने के दावे किए गए हैं। इनेलो की रैली रोहतक की अनाज मंडी में हुई। यह रैली बिना कुर्सियां के की गई और नीचे गद्दे बिछाए गए थे। वहीं, जजपा की रैली में कुर्सियां लगाई गई। हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि बिना कुर्सियों की होने वाली रैली में भीड़ ज्यादा होती है। जजपा की ओर से खाली कुर्सियां ना दिखें, इसके लिए लाल कुर्सी की जगह हल्के भूरे रंग की कुर्सियों का इस्तेमाल किया गया। -------------------- ये खबर भी पढ़ें.... JJP रैली में 'दुष्यंत भावी मुख्यमंत्री' के नारे:चौटाला बोले- 2019 में BJP के साथ न जाता तो सातों MLA भाग जाते; रणजीत चौटाला नहीं आए हरियाणा के जींद में जननायक जनता पार्टी (JJP) अपने स्थापना दिवस पर आज (7 दिसंबर) को प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया। इसके लिए 10 एकड़ मैदान में पंडाल लगाया गया था। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रैली में पहुंचे और उन्होंने मंच पर पहुंच कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। दुष्यंत के आने पर ग्राउंड में भावी CM के नारे लगे। (पूरी खबर पढ़ें) रोहतक में देवीलाल जयंती पर सम्मान रैली:अभय चौटाला बोले- BJP सरकार बनने के जिम्मेदार बापू-बेटा; पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ नहीं आए पूर्व डिप्टी पीएम स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की आज 112वीं जयंती पर गुरुवार को इनेलो ने सम्मान दिवस समारोह आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन किया। रोहतक में आयोजित इस रैली को "रैला' नाम दिया गया। इसमें हरियाणा के साथ-साथ जम्मू, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना के अलावा लंदन और आसपास के राज्यों से भी कार्यकर्ता व नेता पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tcxsUNI
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tcxsUNI
फतेहाबाद राइस मिलर से 83.67 लाख की धोखाधड़ी:1499.70 क्विंटल बासमती चावल खरीदा था, आरोपी करनाल से गिरफ्तार
फतेहाबाद की जाखल पुलिस ने 83.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी के एक मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करनाल निवासी संदीप उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि जाखल निवासी अमर जिंदल, जो लक्ष्मी राइस मिल के प्रोपराइटर हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदल के अनुसार, तेजपाल गर्ग, साहिल गर्ग, अंकित गर्ग, अंकुर गर्ग, मीनू और मनीषा नामक आरोपियों ने मिलकर उनसे 1499.70 क्विंटल बासमती चावल खरीदा था। इस चावल की कीमत 83,67,727 रुपए थी, जिसका भुगतान किए बिना आरोपी फरार हो गए। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने दुबई निवासी मो. शेख अब्दुल खान का नाम लेकर चावल निर्यात का झांसा दिया था। उन्होंने चार ट्रकों में चावल भेजा और बिल्टी, बिल व कांटा-पर्ची भी उपलब्ध कराई, जिससे शिकायतकर्ता को उन पर विश्वास हो गया। भुगतान मांगने पर धमकी जब अमर जिंदल ने भुगतान मांगा, तो आरोपी बहाने बनाने लगे और बाद में उन्हें धमकियां भी दीं। आरोप है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह कई मिल मालिकों को धोखा दे चुका है। इस मामले में थाना जाखल में अभियोग संख्या 162 दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले, पुलिस इसी मामले में एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और गहनता से जांच की जा रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7kYsLAH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7kYsLAH
Sunday, December 7, 2025
डबवाली बीडीपीओ नहीं दे रहे RTI सूचना:दो महीने दे दफ्तर के चक्कर काट रहा आवेदक, कर्मचारी पर गड़बड़ी करने का आरोप
सिरसा के डबवाली स्थित बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों पर एक शिकायतकर्ता ने मिलीभगत का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी तय समय पर नहीं दी गई। शिकायतकर्ता बलजीत ने गांव मसीता में ई-टेंडरिंग और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संबंधित जानकारी मांगी थी। ग्राम पंचायत द्वारा सूचना न दिए जाने पर उन्होंने आरटीआई के तहत आवेदन किया था। बलजीत का आरोप है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत ने उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। उनका मानना है कि बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी गड़बड़ी करने वालों को बचाने के लिए जानकारी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। शाम तक कराया गया इंतजार संबंधित विभाग ने शिकायतकर्ता को दो बार कार्यालय आकर सूचना लेने को कहा था। इसके बाद, 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे का समय सूचना उपलब्ध कराने के लिए लिखित में दिया गया। शिकायतकर्ता तय समय से एक घंटा पहले एसईपीओ के कार्यालय पहुंच गए। हालांकि, 12 बजे तक अपील की सुनवाई के लिए दूसरा पक्ष (सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी) बीडीपीओ कार्यालय में नहीं पहुंचा। बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शाम 4:30 बजे तक इंतजार कराया गया। उन्हें यह भी बताया गया था कि यदि एक घंटे तक सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी अपना पक्ष रखने नहीं आते हैं, तो उन्हें फैसला लिखकर दे दिया जाएगा। एसईपीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को फैसला तैयार रखने का निर्देश भी दिया, लेकिन शाम 4:30 बजे तक भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एसडीएम को शिकायत सौंप कर कार्रवाई की मांग शिकायतकर्ता ने इस मामले में एसडीएम को आरोप पत्र देकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना मांगने वाला बलजीत सिंह, कर्मचारी संदीप शर्मा से अपने दस्तावेजों की निरंतर गुहार लगा रहा है। कार्यालय बंद होने के कारण कर्मचारी संदीप शर्मा ने कहा कि फैसला लिखकर आपके वॉट्सऐप के माध्यम से आपके पास पहुंचा दिया जाएगा। देर रात तक बलजीत सिंह, एसईपीओ व कर्मचारी को निरंतर फोन लगाता रहा, लेकिन किसी भी प्रकार का उसे जवाब नहीं दिया गया। अगले दिन 2 दिसंबर को पुन बलजीत सिंह कार्यालय में गया तो एसईपीओ ने उन्हें खरी खोटी सुनाकर सबक सिखाने लगा। इसी बीच एसईपीओ ने जानकारी मांगने वाले बलजीत सिंह को कहा कि दूसरा पक्ष अपने बयान दे गया है। जबकि बलजीत सिंह का कहना है कि शाम के 5 बजे तक कार्यालय समय में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ,तो फिर बयान कहां से लिखे गए। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की एसईपीओ की मिलीभगत के चलते सरपंच व पंचायत सचिव को बचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने लगाया परेशान करने का आरोप शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सूचना मांगने के लिए उसे काफी परेशान किया जा रहा है। सूचना देने कि बजाय उसका कर्मचारियों द्वारा हरासमेंट कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत लिखित में एसडीएम को भी की गई है। शिकायत में बलजीत सिंह द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारी अपनी सीट का दुरुपयोग करते हुए कार्यालय में बैठकर धूम्रपान आदि का सेवन कर रहे हैं, जबकि पूरी डबवाली खंड के ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड इसी जगह पर पड़ा है। जहां पर बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बैठकर धूम्रपान कर रहे हैं। लिखित शिकायत में उसने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में वीडियो व प्रूफ देने का भी दावा किया गया है। एसडीएम बोले- बीडीपीओ और एसईपीओ को दस्तावेज के साथ बुलाया वहीं, अर्पित संगल उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने कहा कि लिखित शिकायत उनके संज्ञान में है। शिकायतकर्ता खुद कार्यालय में मेरे समक्ष प्रस्तुत हुआ था। उसने जानकारी से भी अवगत करवाया है। सोमवार को बीडीपीओ व एसईपीओ को बुलाकर आरटीआई के संबंध में कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cpf2HAl
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cpf2HAl
करनाल में संदिग्ध हालातों में युवक की मौत:मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी
हरियाणा में करनाल के बरसत गांव में एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। परिवार का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक ने संभवत आत्महत्या की है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। धर्मबीर उर्फ धरमू की हुई पहचान, बचपन से फूफा के घर रहता था मृतक की पहचान बरसत निवासी धर्मबीर उर्फ धरमू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से डाचर गांव का रहने वाला था, लेकिन बचपन से ही बरसत गांव में अपने फूफा लालचंद के घर में रहा और उसी ने उसका पालन-पोषण किया। धर्मबीर जेसीबी चलाने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। घरेलू कलह से था परेशान, शाम को कमरे में मिला शव परिजनों के मुताबिक धर्मबीर कुछ समय से घरेलू कलह के चलते तनाव में था। शनिवार शाम को वह घर के ऊपर वाले कमरे में मृत मिला। उसके भतीजे गौरव ने बताया कि जब वह कमरे में पहुंचे तो धर्मबीर नीचे पड़ा था और उसके गले में रस्सी थी। उन्होंने आशंका जताई कि उसने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की होगी। लेकिन भतीजे का यह भी कहना है कि धर्मबीर ऐसा कदम नहीं उठा सकता और पूरी जांच जरूरी है। प्राथमिक जांच में हेंगिंग का मामला, पुलिस जांच में जुटी जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jBw1YgV
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jBw1YgV
Saturday, December 6, 2025
नारनौल में सेक्टर एक के पार्कों की हालत खस्ता:16 में से 08 भी ठीक नहीं, अभी भी जमा है कीचड़, लोग परेशान
हरियाणा के नारनौल शहर के सेक्टर–1 में स्थित पार्क इन दिनों अपनी जर्जर हालत को लेकर चर्चा में हैं। बरसात का मौसम गए चार माह हो गए हैं, मगर इन पार्कों से पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं किया गया, जिसके चलते ये पार्क छोटे–छोटे पार्क अब कीचड़ से बदहाल हैं। इनमें लगे पेड़ भी गलकर खत्म हो चुके हैं। शहर के सेक्टर एक में 16 पार्क बने हुए हैं। इन पार्कों के सेक्टर एक के लोगों ने अलग-अलग नाम दिए हैं, मगर इनकी हालत बहुत ही खराब बनी हुई है। बारिश के कारण भरे पानी से इनमें लगे झूले खराब हो गए हें। घास की जगह कीचड़ भरी हुई है। ज्यादा पानी से पेड़ भी गल गए हैं। इसके कारण ये पार्क अब केवल नाम के ही रह गए। पूरे सेक्टर में आधे पार्क भी ठीक नहीं हैं। दूसरी कॉलोनियों का आता पानी सेक्टर निवासियों लेक्चरर नरेश कुमार, अमरजीत सिंह बडेसरा, सुरेश चौधरी, संजय गर्ग के अनुसार, पानी सिर्फ बारिश से नहीं भरता, बल्कि दूसरी कॉलोनियों से बहकर आने वाला पानी भी इन पार्कों में इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में पार्कों में न केवल कीचड़ और बदबू फैल चुकी है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ गया है। मच्छरों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल समझते हैं। पेड़ पौधे गले पार्कों में खड़े पानी के कारण कई पेड़ और पौधे सड़ने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई पार्कों के पेड़ लगातार कई दिनों तक पानी में डूबे रहने के कारण खराब हो चुके हैं। हरियाली खत्म होती जा रही है और पार्कों की सुंदरता पूरी तरह नष्ट हो गई है। एक बच्चे की हो चुकी मौत स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के उधम सिंह पार्क में भरे पानी के कारण एक बच्चे की डूबकर मौत भी हो चुकी है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि यह हादसा खराब प्रबंधन और पानी निकासी की व्यवस्था न होने का नतीजा था। अधिकारियों से कर चुके शिकायत सेक्टर–1 आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे जन परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी उठा चुके हैं, मगर समाधान नहीं हो पा रहा है। सभी पार्कों की हो मरम्मत सेक्टरवासियों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि पानी निकासी के बाद बने कीचड़, सफाई और पार्कों की मरम्मत कर उन्हें फिर से उपयोग योग्य बनाया जा सके। लोगों का कहना है कि इतने बड़े सेक्टर में 16 पार्क होना बड़ी बात है, लेकिन उनकी दुर्दशा देखकर लगता है मानो किसी ने उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5L4DVOj
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5L4DVOj
सोनीपत में बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़:6 युवकों को पुलिस ने दबोचा; पहले से 20 केस दर्ज हैं
सोनीपत में सदर गोहाना थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पानीपत जिले के कैत निवासी पर्विंदर उर्फ बिंदर, सागर और विजय उर्फ हरिया के रूप में हुई है। इनके साथ सोनीपत के मुंडलाना निवासी दीपक उर्फ दीपू, सोनू और खानपुर कलां निवासी आशीष भी शामिल हैं। यह कार्रवाई बिजली विभाग की शिकायत पर की गई। पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2024 और 3 जून 2025 को बिजली विभाग के एसडीओ सुनील ने मुंडलाना चौकी, सदर गोहाना थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि मुंडलाना और ढुराणा गांवों में किसानों के खेतों में लगे विद्युत आपूर्ति फीडरों से अज्ञात व्यक्तियों ने तार चोरी कर लिए हैं। एरिया इंचार्ज ललित (जेई) की रिपोर्ट के मुताबिक, 28-29 मई 2025 की रात को लाठवाल एपी फीडर पर मुंडलाना निवासी सतनारायण के खेत से चार स्पैन तार चोरी हुए थे। इसी तरह, 2-3 जून 2025 की रात को ढुराणा एपी फीडर पर पृथी और अश्वनी के खेतों से तीन स्पैन तार चुराए गए। इन घटनाओं में कुल 1470 मीटर तार की चोरी हुई, जिससे बिजली विभाग को लगभग 1,20,000 रुपये का नुकसान हुआ। सदर गोहाना थाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही विनोद ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न थानों में दर्ज बिजली तार चोरी के 20 अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि जिले में बिजली चोरी और तार चोरी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aJkHt6T
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aJkHt6T
Friday, December 5, 2025
नारनौल में 1.5 किमी बड़ा बनेगा नाला:30 करोड़ अतिरिक्त बजट मंजूर; दो बार ठेकेदार बदले, 15 प्रतिशत काम बचा
नारनौल में बन रहा छलक नाले का निर्माण अब जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट जारी किया है। इससे पहले इस पर करीब 33 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। नए बजट में इसका विस्तार भी किया जाएगा और रेवाड़ी रोड की ओर ये डेढ़ किलोमीटर बढ़ेगा। शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए गंदे नाले का निर्माण किया हुआ है। इसमें न केवल बरसाती, बल्कि शहर के सीवरेज व गंदे पानी की भी निकासी होती है। इस नाले को कवर करने तथा इसको दुबारा से निर्माण करने के लिए साल 2019 में फिर से कार्य शुरू हुआ। जो कोरोना काल में भी जारी रहा था। कई बार रहा विवादों में इसके बाद इस नाले का निर्माण कई बार चला तथा कई बार रुका। इसके कारण बीच-बीच में निर्माण कार्य को लेकर यह विवादों में रहा। कई पार्षदों व पूर्व पार्षदों ने भी इसके निर्माण पर सवाल उठाए। मगर इसका निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ। दो बार ठेकेदार बदले नाले के निर्माण के लिए एक फर्म ने काम छोड़ दिया था। जिसके बाद इसका काम दूसरे ठेकेदार को भी दिया गया। उस ठेकेदार द्वारा भी बजट के अभाव में इसका काम पूरा नहीं किया गया। अब इसका 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया, मगर 15 प्रतिशत बचा हुआ है। अब 30 करोड़ की घोषणा बीते 16 नवंबर को नारनौल की नई कचहरी मैदान में आयोजित महाराजा शुर सैनी जयंती समारोह में सीएम नायब सैनी ने इस नाले के नए निर्माण के लिए काम बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की। सरकार से मांग, जल्द हो पूरा इस बारे में शहर के योगेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार इसको जल्द पूरा करे। यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसलिए इस निर्माण को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण पूरा होने से लोगों को बहुत फायदा होगा। पार्षद ने सरकार का आभार जताया इस बारे में नगर परिषद के मनोनीत पार्षद संजय अमन ने कहा कि सरकार ने इसके दुबारा से निर्माण व बढ़ा हुआ काम करने के लिए जारी बजट से लोगों को फायदा होगा। इसके लिए वे सीएम का आभार प्रकट करते हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vpqBfMz
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vpqBfMz
यमुनानगर में हुआ करनाल के व्यक्ति का पोस्टमार्टम:गांव के ही युवकों ने किया मर्डर, रिमांड पर लेगी पुलिस, परिजनों बोले- सख्त कार्रवाई हो
करनाल के गांव नौरता से बेटे की शादी के एक दिन पहले लापता हुए 65 वर्षीय रामलाल की हत्या किए जाने और यमुनानगर के कलेसर के जंगल में शव मिलने के बाद वीरवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दौरान मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया था। शादी से एक दिन पहले जंगल में ले जाकर उतारा मौत के घाट पुलिस जांच से पता चला है कि गांव के ही युवक आबिद उर्फ मोर और उसके साथी वाजिद ने लूट के इरादे से रामलाल की हत्या की थी। 28 नवंबर को रामलाल ने ओरियंटल बैंक से करीब एक लाख रुपए निकाले थे और उनके पास करीब 80 हजार रुपए नकद मौजूद थे। अगले दिन 29 नवंबर को जब घर पर मंढे का प्रोग्राम था तो पड़ोसी आबिद उनके घर पहुंचा, मीठी-मीठी बातें कीं और शादी का सामान दिलाने के बहाने उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। रास्ते में भांग मिली बीड़ी पिलाकर रामलाल को बेहोश किया और कलेसर जंगल ले जाकर उनके ही पायजामे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। लूटे हुए पैसे अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। जंगल में एक किलोमीटर अंदर झाड़ियों में फेंका शव आरोपियों ने शुरू से पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। पहले उन्होंने कहा कि नशे में हत्या कर दी और शव कहां फेंका, याद नहीं। फिर गमछे से गला घोंटने की बात कही, जो बाद में झूठ साबित हुई। इसके बाद बोले कि हाथ-पैर बांधकर बोरी में भरकर हथिनी कुंड बैराज की नहर में फेंक दिया। तीन बार अलग-अलग जगहों निशानदेही करवाई गई, हर बार झूठी जगह बताई, लेकिन आखिरकार बुधवार को सही स्थान पर ले जाकर शव बरामद करवाया। शव जंगल के मुख्य गेट से करीब एक किलोमीटर अंदर झाड़ियों में मिला। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शव न मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में भारी गुस्सा था। मंगलवार को सैकड़ों लोग इंद्री थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया था। लोगों ने चेतावनी दी थी कि यदि जल्द शव नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब शव मिलने और पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है, लेकिन वे दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं। इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि लूटे हुए पैसे की बरामदगी और मामले के अन्य पहलुओं पर गहन पूछताछ की जा सके। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर कोण से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट पेश की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4jJEOmw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4jJEOmw
कुरुक्षेत्र में NIA की कालड़ा गन हाउस पर रेड:17 घंटे चली जांच, UP और बिहार में अवैध गोला-बारूद तस्करी से जुड़ा मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पटना (बिहार) की टीम गुरुवार को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पहुंची। यहां टीम ने ग्रीन पार्क कॉलोनी में कालड़ा गन हाउस के संचालक के घर पर छापेमारी की। टीम ने उनके दफ्तर की भी तलाशी ली। रात 10 बजे के बाद तक टीम की कार्रवाई जारी रही। टीम 2 प्राइवेट गाड़ियों से रेड करने पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, NIA ने हरियाणा से लेकर बिहार तक 22 अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह पूरा मामला हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के कई इलाकों में अवैध गोला-बारूद की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है। यह तस्करी आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने की साजिश का हिस्सा हो सकती है। सुबह 5 बजे छापेमारी NIA ने सुबह करीब 5 बजे कालड़ा गन हाउस के संचालक के घर पर छापेमारी शुरू की। यहां जांच के बाद टीम ने उनके दफ्तर में पहुंची। टीम ने घर और दफ्तर से काफी दस्तावेज को बरामद कर जब्त किया। इस पूरी कार्रवाई को किसी के साथ शेयर नहीं किया गया। टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी। टीम ने सुरक्षा के लिहाज से कुरुक्षेत्र पुलिस से सहयोग लिया। दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ते तार? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस टेरर कॉन्सपिरेसी केस में छापेमारी चल रही है, उसी की जांच के दौरान दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। इसी वजह से अब एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ब्लास्ट केस के आरोपियों या संदिग्धों का इस गिरोह से कोई सीधा या परोक्ष संबंध तो नहीं है। उत्तर भारत में फैला नेटवर्क जांच में पता चला है कि उत्तर भारत में सक्रिय यह गिरोह कई राज्यों में अपना नेटवर्क चलाता था। यह समूह लंबे समय से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की निगरानी में था। NIA के मुताबिक, यह पूरा मामला एक संभावित आतंकी मॉड्यूल की जांच का हिस्सा है। इसी एफआईआर की जांच के दौरान जो नए सुराग सामने आए हैं। उनके आधार पर अब दोनों मामलों के बीच कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5oIthzy
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5oIthzy
Thursday, December 4, 2025
18 लाख हड़पने के मामले में एक आरोपी काबू
अम्बाला | धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंधेरी गांव निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रुपए में पेश कर कोर्ट के आदेशों पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता छोटी कोहड़ी निवासी रणबीर सिंह ने बीती 8 जुलाई शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी प्रवीण कुमार व अन्य ने उससे जमीनी विवाद में 18 लाख रुपए की राशि हड़प ली थी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dqXncV2
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dqXncV2
Wednesday, December 3, 2025
सिरसा में आज डीजीपी ओपी सिंह आएंगे:एसपी-डीएसपी, थाना-चौकी प्रभारी तैयारी में जुटे, विस्फोटक हमले पर लेंगे रिपोर्ट, अधिकारियों की लेंगे मीटिंग
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह आज (बुधवार को) सिरसा आएंगे। इसे लेकर एसपी और डीएसपी सहित थाना एवं चौकी प्रभारी तैयारियों में जुटे हैं। पुलिस अधिकारी मंगलवार को सुबह से देर शाम तक तैयारी में जुटे रहे। शहर में ट्रैफिक से लेकर अन्य व्यवस्थाएं संभालने को सभी की ड्यूटी लगा दी गई है। इससे पहले सोमवार की दोपहर को डीजीपी ओपी सिंह ने एसपी और थाना-चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग ली थी। जिसके बाद सिरसा आने की जानकारी दी। ऐसे में डीजीपी जिले में नशा से संबंधित और विस्फोटक हमले की रिपोर्ट लेंगे। महिला थाने के पास हमले वाली जगह का निरीक्षण भी कर सकते हैं। इस दौरान डीजीपी जिले के हालातों के बारे में मीटिंग करेंगे। यह इलाका पंजाब और राजस्थान दो राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है और संवेदनशील इलाकों में आता है। खासकर नशा मुसीबत बन रहा है। नशे की बिक्री को लेकर दो थाना प्रभारी भी बदल दिए गए। आईपीएस डॉ. मयंक गुप्ता को भी बदल दिया गया। इसके बावजूद नशा पर अंकुश नहीं लग रहा। युवाओं में नशा फैलने से बुरे हालात बने हुए हैं। महिलाएं भी तस्करी करते पकड़ी जा रही है। हाल ही में एक स्कूली छात्रा को नशे के चुंगल में धकेलने का मामला सामने आया था। सिरसा में हाल ही में उजागर हुए भ्रष्टाचार संलिप्ता एवं क्राइम के मामले, जिन पर कार्रवाई नहीं हुई - महिला के साथ मिलकर मंडी आढ़ती से ढाई लाख की डिमांड कर रिश्वतखोरी का मामला। - सिरसा जिला मालखाने से नशा मादक पदार्थ एवं अन्य सामग्री गायब होने का मामला। - रानियां थाने से एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने का मामला। - राम कॉलोनी में वकील के घर पर लूट मामले में नेपाली बदमाशों का सुराग न लगना । - बेगू रोड स्थित ज्वेलर को चाकू मारकर ज्वेलरी लूट के मामले में किसी का सुराग नहीं लगना। पिछले 25 सालों में चार डीजीपी कर चुके सिरसा का दौरा पिछले 25 सालों में तीन डीजीपी सिरसा का दौरा कर चुके हैं। इसी साल मई माह में तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर सिरसा का दौरा कर चुके हैं। इससे पहले तत्कालीन डीजीपी बीएस संधू साल 2017 में सिरसा आए थे। साल 2000 में तत्कालीन डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक सिरसा आए थे और शहर के नए सिटी थाना का उद्घाटन किया था। करीब तीन से चार साल पहले सदर थाना के नए भवन व साइबर थाना का तत्कालीन डीजीपी पीके अग्रवाल ने उद्घाटन किया था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eW3nb7v
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eW3nb7v
Tuesday, December 2, 2025
पलवल 2 गाडियों की टक्कर, युवक की मौत:दोस्त हुआ घायल, फरीदाबाद से शादी में आए थे, होडल जाते वक्त हादसा
पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर श्रीराम कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ओल्ड फरीदाबाद निवासी रवि के रूप में हुई है, जो ऑटो चलाता था। घायल युवक उसका दोस्त गोलू है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, रवि 30 नवंबर की शाम फरीदाबाद से पलवल एक शादी में आया था। शादी के बाद वह अपने दोस्त गोलू के साथ अपनी स्विफ्ट कार में किसी निजी काम से पलवल से होडल की तरफ जा रहा था। जब उनकी कार नेशनल हाईवे-19 पर श्रीराम कॉलेज के सामने पहुंची, तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई बार पलट गई, जिससे रवि और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रवि के पिता महिंद्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/z1ahSPv
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/z1ahSPv
चंडीगढ़ में युवक की 5 गोलियां मारकर हत्या:जिम जाते हुए गाड़ी घेरी; सवा महीने पहले शादी, पिता इंस्पेक्टर रहे; लॉरेंस-गोल्डी संग फोटो वायरल
चंडीगढ़ में सोमवार देर शाम टिंबर मार्केट में 3 बदमाशों ने कार सवार युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसकी कार का पीछा किया। इसके बाद उसे घेरकर ताबड़तोड़ 5 गोलियां चलाईं। सारी गोलियां युवक के शरीर पर लगीं। इसके बाद बदमाश क्रेटा कार में वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने उसे तुरंत PGI चंडीगढ़ भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सवा महीने पहले ही शादी हुई थी। वारदात की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मोहाली और पंचकूला से सटी चंडीगढ़ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे शहर में नाकाबंदी कर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मरने वाले युवक के पिता पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रह चुके हैं। कत्ल के बाद पैरी की कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ फोटो वायरल हो गईं। उस पर पहले से भी केस दर्ज हैं। चर्चा है कि बंबीहा गैंग के शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हांलाकि फिलहाल अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं। कैसे हुई वारदात, 4 पॉइंट में जानिए... कौन है इंद्रप्रीत पैरी, जिसकी हत्या हुई.. लॉरेंस-गोल्डी के साथ फोटो सामने आईं, गैंगवार का शक जैसे ही इंद्रप्रीत पैरी को गोलियां मारने की खबर सामने आई तो उसकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ फोटो सामने आ गईं। इनमें वह लॉरेंस और गोल्डी के साथ फ्रेंडली अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है। यह फोटो कॉलेज टाइम की मानी जा रही हैं, तब लॉरेंस और गोल्डी भी यहीं पढ़ाई करते थे। पुलिस को शक है कि पैरी उसके बाद भी लॉरेंस गैंग से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में उसकी पंजाब के बंबीहा ग्रुप से रंजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी तक औपचारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। SSP बोलीं- हमलावर जल्द पकड़ेंगे चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा कि हमलावरों की पहचान के लिए CCTV में जांच की जा रही है। पूरे शहर में टीमें तैनात कर दी गई हैं। जांच के लिए भी टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ju6cCY9
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ju6cCY9
Monday, December 1, 2025
अपराजिता होंगी जिले की डीसी
कैथल । कैथल डीसी अब (2018) बैच की आईएएस अधिकारी अपराजिता होंगी। इससे पहले डीसी रहीं प्रीति का ट्रांसफर यमुनानगर हो गया है। आईएस अपराजिता पहली बार डीसी के पद पर किसी जिले की कमान संभालेंगी। इससे पहले वह स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की मिशन डायरेक्टर का पद संभाल रहीं थी। अम्बाला में एडीसी और पंचकुला में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की कमिश्नर भी रह चुकी हैं। प्रीति एक साल 23 दिन कैथल की डीसी रही।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XkKNT67
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XkKNT67
कैथल में महिला से बालियां लूटने वाला अरेस्ट:दोस्त संग मिलकर वारदात की, 33 हजार की नकदी और कार बरामद
कैथल में थाना चीका क्षेत्र में एक महिला से कानों की बालियां लूटने के एक मामले में पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर बालियां लूटकर ले गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव दाबनखेड़ी निवासी गुरविंदर उर्फ गोरा के रूप में हुई है। गांव थेह नेवल प्लाट निवासी निवासी महिला वीरेंद्र कौर की शिकायत के अनुसार, 15 सितंबर की शाम करीब 4 बजे अपने बेटे को स्कूटी से कांगथली ट्यूशन पर छोड़कर वापस घर जा रही थी। घर पहुंचने से कुछ दूरी पहले कार में सवार आए 2 अज्ञात लड़कों ने उससे भूना प्लाट जाने का रास्ता पूछा, तो उसी कार में से एक लड़के ने पीछे से आकर मेरे दोनों कानों की बालियां झपट ली व दोनों आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि इस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले एंटी व्हीकल स्टाफ द्वारा आरोपी गांव हलवा जिला कुरुक्षेत्र निवासी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी को 27 नवंबर को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 33 हजार रुपए व कार बरामद आरोपी जसबीर से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ उपरांत दूसरे आरोपी गुरविंद्र की पहचान करके उसको कैथल से काबू किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे 33 हजार रुपए व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई। दोनों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7qAk3SM
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7qAk3SM
Sunday, November 30, 2025
खिलाड़ी की मौत के बाद भी नहीं जागा खेल विभाग:नारनौल के स्टेडियमों में घूम रहे सांप, दौड़ने का ट्रैक साफ नहीं, बास्केटबॉल पोल जर्जर
रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक की पोल गिरने से हुई मौत के बाद भी खेल विभाग की लापरवाही कम होती नजर नहीं आ रही। हादसे को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल स्थित खेल स्टेडियमों की हालत जस की तस बनी हुई है। स्थिति ये है कि एक स्टेडियम में तो सांप तक दिखाई दिया। राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का जायजा लेने पर खस्ताहाल व्यवस्थाओं की तस्वीर साफ दिखती है। जिन स्टेडियमों का निर्माण खिलाड़ियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं देने के उद्देश्य से किया गया था, वे आज जर्जर हालत में पड़े हैं। मैदानों में घास-फूस, उगी झाड़ियां और टूट-फूट आम बात बन चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिकतर स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए उचित मैदान और सुरक्षित वातावरण मिलना तो दूर, यहां की स्थिति किसी सुनसान पड़े मैदान जैसी हो चुकी है। बास्केटबॉल कोर्ट के पास दिखा सांप धौलेड़ा स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट के पास झाड़ियों में एक सांप दिखाई दिया, जो वहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दौड़ने के ट्रैक की स्थिति भी बेहद खराब मिली, जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों के सपनों पर पानी फिरता नजर आता है। यहां पर बास्केटबॉल के पोलों की हालत भी खराब है। जिले में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ जिला में 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। इनमें चार स्टेडियम को ठीक करने के लिए बजट बनाकर भेजा हुआ है, मगर अभी तक बजट पास होकर नहीं आया है तथा खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे हैं। कई स्थानों पर न दौड़ने का ट्रैक साफ था और न ही मैदान की नियमित देखरेख होती दिखी। सुधारी जा रही स्टेडियमों की हालत इस बारे में जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडी की अनुपस्थिति में उनका कार्यभार देख रहे कोच रविंद्र ने बताया कि जिले में कुल 7 राजीव गांधी खेल स्टेडियम और 2 जिला स्तरीय खेल मैदान हैं। उन्होंने बताया कि पहले स्टाफ की काफी कमी थी, लेकिन अब नए स्टाफ की नियुक्ति की गई है। विभाग लगातार स्टेडियमों की हालत सुधारने में जुटा है। जिन स्टेडियमों की स्थिति ज्यादा खराब है, उनके लिए रिपेयरिंग का बजट जारी हो चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cHbmujf
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cHbmujf
मनीषा डेथ मिस्ट्री, 112 दिन बाद भी अनसुलझी गुत्थी:आज गांव में धरना देंगे परिजन; चौथी बार CBI जांच करने भिवानी आ चुकी
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली टीचर मनीषा की मौत मामले की पहेली 112 दिन बाद भी अनसुलझी है। वहीं 89 दिन से सीबीआई की टीम इस मामले में छानबीन कर रही है और चौथी बार टीम जांच करने भिवानी पहुंची। जिसके बाद मनीषा के घर, घटनास्थल व गांव जाकर जांच की, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। जिसके चलते आज गांव में धरना दिया जाएगा। जिसमें किसान नेता भी शामिल होंगे। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने सीबीआई से बेटी के केस में जांच में क्या चल रहा है, उसके बारे में पूछने के लिए बुलाया था। इसके बाद सीबीआई की टीम घर पर आई थी। उस दौरान सीबीआई के अधिकारी यही कहकर गए थे कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं शुक्रवार को सीबीआई की टीम गांव सिंघानी गई हुई थी। इस दौरान भी सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई थी। इस दौरान सीबीआई ने कहा था कि जांच चल रही है। गांव में 30 नवंबर को धरना संजय ने कहा कि CBI की जांच तेजी से की जाए और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा CBI की जांच कहां तक पहुंची। यह भी स्पष्ट रूप से बताया जाए। इसी मांग को लेकर 30 नवंबर को गांव में एक दिवसीय संकेतिक धरना दिया जाएगा। इसमें किसान नेता सुरेश कौथ व हरियाणा बैरागी समाज के राज्य प्रधान शिवकुमार पंवार आदि नेता पहुंचेंगे। इसके साथ ही ही मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। हरियाणा सरकार CBI को कहे कि वह जांच को तेज करके दोषियों को जल्द से जल्द सबके सामने लेकर आए। साथ ही अभी तक की जांच में क्या चल रहा है। वह भी बताया जाए। ताकि पता लग सके कि जांच सही चल रही है या नहीं। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 अगस्त को शव मिला गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच विरोध बढ़ने के बाद सरकार ने इस मामले का CBI को सौंप दिया था। जिसके बाद 3 सितंबर को CBI की टीम भिवानी पहुंची। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। इसके बाद वह दिल्ली पहुंची। वहीं अब बीते मंगलवार को भिवानी आई और फिर से ग्राउंड पर जांच शुरू कर दी है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6ukZhUQ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6ukZhUQ
सोनीपत में गीता जयंती महोत्सव का आगाज:डॉ. अरविंद शर्मा ने किया शुभारंभ; स्टालों पर गोहाना की जलेबियों का स्वाद
सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के सहकारिता, कारागार व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का उद्घाटन किया और पवित्र ग्रंथ गीता पर पुष्प अर्पित किए। गीता जीवन का विज्ञान है: डॉ. अरविंद शर्मा इस अवसर पर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का विज्ञान है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जेलों में भी गीता के उपदेशों को पहुंचाने की पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत 2016 में हुई थी और अब यह वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। विधायक निखिल मदान ने दी प्रेरणादायक सीख विधायक निखिल मदान ने कार्यक्रम में कहा कि गीता हमें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सभी जिलावासियों से गीता महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। प्रदर्शनी और स्टॉलों का हुआ अवलोकन महोत्सव के दौरान सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र इस अवसर पर गीता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें मुकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। महोत्सव के दौरान हवन का भी आयोजन किया गया। देखें गीता जयंती महोत्सव की 5 PHOTOS... लोगों ने स्टॉलों पर दिखाया उत्साह स्टॉलों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा मित्र मंडली की मिठाइयों और मातूराम की जलेबियों को काफी पसंद किया गया। पर्यावरण मित्र मंडली ने पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने निःशुल्क बीपी और शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEcVyjf
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qEcVyjf
Saturday, November 29, 2025
भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री जांच में जुटी CBI टीम:कल गांव में होगी पंचायत, धरना देकर करेंगे भूख हड़ताल
भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा मौत के मामले में CBI की टीम चौथी दफा भिवानी पहुंची हुई है। वहीं गांव ढाणी लक्ष्मण में 30 नवंबर को पंचायत होगी। वहीं एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा। जिसमें शामिल लोग भूख हड़ताल करेंगे। वहीं मनीषा के पिता का कहना है कि परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे और भूख हड़ताल करेंगे। बता दें कि सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम भिवानी पहुंची हुई है। जो भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी है। जबकि CBI की टीम शुक्रवार को गांव सिंघानी पहुंची। यहां पर घटनास्थल और सिंघानी बस स्टैंड तक राउंड लिया। मनीषा मौत मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि गुरुवार को CBI की टीम उनसे मिलने के लिए घर आई थी। इस दौरान कुछ पूछताछ तो नहीं की। हालांकि CBI के अधिकारियों से बातचीत की थी। CBI ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है। जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए CBI से ही उम्मीद हैं। जो बेटी के दोषियों को सजा दिलाएगी। 30 नवंबर को देंगे धरना, भूख हड़ताल करेंगे संजय ने कहा कि CBI की जांच तेजी से की जाए और जल्दी से जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा CBI की जांच कहां तक पहुंची। यह भी स्पष्ट रूप से बताई जाए। इसी मांग को लेकर 30 नवंबर को गांव में एक दिवसीय संकेतिक धरना दिया जाएगा। इस धरने में शामिल होने के लिए सभी लोगों को न्योता दिया गया है। लोगों को इस मामले की स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए। पंचायत में फैसला हुआ था कि धरने में शामिल लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। मनीषा का परिवार भी शामिल होगा। हरियाणा सरकार CBI को कहे कि वह जांच को तेज करके दोषियों को जल्द से जल्द सबके सामने लेकर आए। साथ ही अभी तक की जांच में क्या चल रहा है। वह भी बताया जाए। ताकि पता लग सके कि जांच सही चल रही है या नहीं। जबकि CBI जब भी बात कहती है तो अधिकारी आश्वासन देते हैं कि जांच चल रही है और सही दिशा में चल रही है। 11 अगस्त को लापता हुई, 13 को लाश मिली गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी संजय ने बताया था कि उसकी बेटी मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में ड्यूटी पर गई थी। इसके बार वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर गई थी। जिसके बाद मनीषा घर नहीं लौटी। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव गांव सिंघानी के खेतों में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लोगों ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया। वहीं 18 अगस्त को पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ गया। बढ़ते आंदोलन को देखते हुए मनीषा का तीसरी बार दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम करवाया और जांच CBI को सौंप दी। CBI कर रही मामले की जांच मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। टीम जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर जांच कर रही है। लेकिन CBI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LYaAW9l
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LYaAW9l
MCD उपचुनाव के लिए मेट्रो सेवाओं का समय बढ़ाया:30 नवंबर से सुबह 4 बजे चलेगी, बहादुरगढ़ से कीर्ति नगर की पहली ट्रेन
दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव के दौरान मतदान और मतगणना में तैनात कर्मियों की आवाजाही सुचारु रखने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो सेवाओं का समय बढ़ा दिया है। सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद डीएमआरसी ने घोषणा की कि 30 नवंबर (मतदान दिवस) और 3 दिसंबर (मतगणना दिवस) को मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी। बहादुरगढ़ से भी कीर्ति नगर के लिए सुबह 4 बजे और इंद्रलोक के लिए 4 बजे पहली मेट्रो चलेगी। कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा दिल्ली के नजदीक होने के चलते बहादुरगढ़ में भी दिल्ली के विभिन्न विभाग के कर्मचारी रहते हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को सुबह मतदान और मतगणना ड्यूटी पर जाने में आसानी होगी। डीएसआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि 30 नवंबर को मतदान दिवस के पर मेट्रो सुबह 4 बजे से रात 11:30 बजे तक चलेगी। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें मिलेंगी। इसके बाद सभी लाइनों पर स्पेशल संडे टाइम टेबल लागू रहेगा। मतगणना के दिन भी फ्रीक्वेंसी पर चलेंगी ट्रेनें वहीं 3 दिसंबर को मतगणना दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होगी। सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी रहेगी और फिर इसके बाद सभी लाइनों पर नियमित शेड्यूल जारी रहेगा। DMRC ने जानकारी दी, कि बढ़े हुए संचालन समय के कारण 29/30 नवंबर, 30 नवंबर/1 दिसंबर और 2/3 दिसंबर की रातों में ट्रेनों के रखरखाव ब्लॉक को 1–2 घंटे कम किया जाएगा। टर्मिनल स्टेशनों से पहली और आखिरी ट्रेन के संशोधित समय की सूची भी भेजी गई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z8fU3qE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z8fU3qE
जींद के शहीद जिले सिंह की पत्नी CM से मिलेंगी:1965 के भारत-पाक युद्ध में हुए शहीद; 4 परिवारों को मिला निमंत्रण
जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के शहीद सिपाही जिले सिंह की 87 वर्षीय पत्नी रामवती 29 नवंबर को हिसार कैंट में मुख्यमंत्री नायब सैनी से ‘चाय पर चर्चा’ करेंगी। उन्हें इस कार्यक्रम के लिए विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है। सिपाही जिले सिंह वर्ष 1963 में जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान को आज भी क्षेत्र के लोग गर्व से याद करते हैं। जुलाना खंड की चार महिलाएं होंगी शामिल हिसार कैंट में आयोजित इस कार्यक्रम में जुलाना खंड की कुल चार महिलाएं भाग लेंगी। इनमें शामलो कलां, पड़ाना, बीबीपुर और राजगढ़ गांवों की महिलाएं शामिल हैं। रामवती इस दौरान आर्मी कमांडर और मुख्यमंत्री दोनों से संवाद करेंगी। पूर्व सैनिकों के परिजनों से पहली बार सीधी चर्चा पूर्व सैनिक वेलफेयर संगठन के उप प्रधान नरेंद्र लाठर ने बताया कि यह पहली बार है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व सैनिकों के परिजनों से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलाना क्षेत्र से चार महिलाओं का इस कार्यक्रम में शामिल होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। गांव में खुशी का माहौल शहीद की पोती प्रीति ने कहा कि उनकी दादी का मुख्यमंत्री से मिलना पूरे परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है। इस खबर से पूरे गांव में खुशी और उत्साह का माहौल है। नरेंद्र लाठर ने कहा कि शहीदों के बलिदान को याद रखना और उनके परिवारों का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1X9i2jR
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1X9i2jR
हिसार में नहर पानी की कमी पर किसानों का धरना:आंदोलन की चेतावनी; विभाग ने सफाई और आपूर्ति का आश्वासन दिया
हिसार के चिकनवास-दुर्जनपुर क्षेत्र के किसानों ने नहर में पानी की पूर्ण आपूर्ति और तत्काल सफाई की मांग को लेकर आज सुबह नहर टेल पर सांकेतिक धरना दिया। किसानों का आरोप है कि बुवाई के महत्वपूर्ण समय पर नहर में पर्याप्त पानी न मिलने से सरसों की सिंचाई अधूरी रह गई है। इससे गेहूं की बुवाई भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता समुद्र नंबरदार ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टेल एरिया के खेत सूखे पड़े हैं और सरकार की उदासीनता किसानों को बर्बादी की ओर धकेल रही है। किसानों ने मांग की कि नहर की पूरी लंबाई की सफाई कर सिल्ट हटाई जाए और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेल तक पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। धरने स्थल पर पहुंचे अधिकारी धरने की सूचना मिलने पर नहर विभाग के एसडीओ अजय सियाग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि नहर की सफाई का काम आज से ही शुरू करवा दिया जाएगा। साथ ही, ऊपर से पानी बढ़वाकर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा। एसडीओ सियाग ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है और शिकायतों का निपटारा तय समय में किया जाएगा। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच ने हुए कहा कि यदि किसान एकजुट नहीं हुए तो नहरों, मुआवजे और फसल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर उनकी आवाज दबा दी जाएगी। तय समय में हो नहर की मरम्मत सिवाच ने जोर दिया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों की मेहनत पर टिकी है, इसलिए सरकार को किसान-विरोधी नीतियां छोड़कर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में नहर की मरम्मत, सफाई और पर्याप्त पानी के प्रवाह की गारंटी नहीं दी गई, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। इसमें ब्लॉकेड और बड़े प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। धरना शांतिपूर्वक समाप्त हो गया, लेकिन किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह केवल शुरुआत मानी जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t8xZv03
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t8xZv03
Friday, November 28, 2025
पंजाब सीएम बोले-खेल मैदान से लाशें आ रही:पीएम-केंद्रीय खेल मंत्री संज्ञान लें; रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी के निधन पर शोक जताया
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोहतक के लाखनमाजरा ब्लॉक में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के घर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में जाते हैं और उनके शव घर लौटते हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री से इन घटनाओं का संज्ञान लेने की अपील की। सीएम मान ने हार्दिक राठी की मौत को एक दुखद घटना बताया। राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया था और उन्हें कुछ दिनों बाद खेलने जाना था। अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल पोल गिरने से उनकी मौत हो गई। भगवंत मान ने कहा कि इस घटना से पूरे देश के खिलाड़ी स्तब्ध हैं। उन्होंने बहादुरगढ़ में भी ऐसी ही एक घटना का जिक्र किया, जिसमें घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण हादसा हुआ था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब खिलाड़ी मैदान में जाते हैं और उनकी लाश घर आती है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी घटनाएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेंगी। सीएम ने बताया कि लाखनमाजरा गांव में 47 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। अब उनके परिवारों को चिंता है कि उनका बच्चा खेलने तो गया है, लेकिन क्या वह सुरक्षित वापस आएगा। उन्होंने दोहराया कि देश के खेल मंत्री और प्रधानमंत्री को इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 2030 में कॉमनवेल्थ की मिली हुई जिम्मेदारी सीएम भगवंत मान ने कहा कि भारत को 2030 में कॉमनवेल्थ खेलों की जिम्मेदारी मिली हुई है। पिछले कॉमनवेल्थ में देश की किरकिरी हुई थी। बहुत सारी खामियां देखने को मिली थी। क्या खेलों की इस प्रकार की सुविधाओं के साथ हम विश्वगुरु बनने के लायक हैं। 3 दिन में बॉस्केटबॉल के 2 खिलाड़ी हमने खो दिए, जो दुखद है। पंजाब की बजाय हरियाणा की बात करें सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह खेल प्रेमी होने के नाते हार्दिक के घर शोक प्रकट करने आए हैं। पंजाब की बात करने की बजाय हरियाणा की बात करें। हरियाणा की खेल नीति अच्छी होगी, लेकिन उसका परिणाम क्या निकल रहा है। चोट व खिलाड़ी एकसाथ चलते हैं। लेकिन इस प्रकार के हादसे नहीं होने चाहिए। केंद्रीय खेल मंत्री को हर राज्य से लेनी चाहिए रिपोर्ट सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री को हर राज्य के खेल मंत्री से स्टेडियमों की हालत को लेकर रिपोर्ट लेनी चाहिए। पंजाब में वह खुद खेल मंत्री है। उनसे भी रिपोर्ट केंद्र को मांगनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने भले ही परिवार की आर्थिक मदद की होगी, लेकिन क्या उससे वह बच्चा वापस आ जाएगा। ग्राउंड में जाने को तैयार नहीं अन्य खिलाड़ी सीएम भगवंत मान ने कहा कि हार्दिक के साथ प्रैक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया है और वो ग्राउंड में जाने को तैयार नहीं है। खिलाड़ियों ने स्टेडियम को लेकर सरकार के नाम चिट्ठी भी लिखी हुई है। एमपी फंड का पैसा भी आया है, लेकिन कहां गया, इसकी जांच होनी चाहिए। परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद देने की मांग सीएम भगवंत मान ने हरियाणा सरकार से हार्दिक के परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग की। साथ ही सभी स्टेडियमों की रिपोर्ट लेकर सुविधाएं देने की मांग की। हार्दिक के परिवार ने भी यही मांग की है कि कोई ओर खिलाड़ी इस प्रकार के हादसे का शिकार ना हो, इसके लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WCUfThe
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WCUfThe
करनाल में ट्रॉमा सेंटर के बाहर युवती ने किया हंगामा:सोनम बोली–20 दिन से शिकायत की हुई, सुनवाई नहीं; पुलिस ने कहा–मां-बेटी ने की बदतमीजी
करनाल के जिला नागरिक अस्पताल ट्रामा सेंटर में गुरुवार की शाम उस समय हंगामा हो गया, जब बाहर निकलते ही एक युवती पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए रोती-बिलखती नजर आई। उसका आरोप था कि उसने 20 दिन पहले शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने न सुनवाई की और न कार्रवाई। उल्टा उन्हीं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने युवती को पकड़कर गाड़ी में बिठाया और वहां से रवाना हो गई। वहीं पुलिस की ओर से कहा गया कि दोनों मां-बेटी पुलिस कर्मचारियों के साथ बदतमीजी कर रही थीं, इसलिए कार्रवाई की गई। कौन हैं सोनम और बिंदू, और क्या है विवाद पुलिस के अनुसार, युवती का नाम सोनम गुप्ता और उसकी मां का नाम बिंदू गुप्ता है। ये दोनों तरावड़ी के वार्ड-9 की निवासी हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक मां-बेटी ने किराये को लेकर किसी विवाद में शिकायत दर्ज करवाई हुई थी, जिस पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही थी। गुरुवार दोपहर दोनों तरावड़ी थाना पहुंची थीं, जहां महिला कक्ष में मौजूद स्टाफ से झगड़ा हो गया। महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी का आरोप, मुकदमा दर्ज मुख्य सिपाही दीपा ने शिकायत में कहा कि वह और उनकी साथी हवलदार मोनिका महिला कक्ष में सरकारी कार्य में व्यस्त थीं। इसी दौरान बिंदू गुप्ता और सोनम गुप्ता ऊंची आवाज में कमरे में घुसीं और बदतमीजी शुरू कर दी। दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे लगातार गाली-गलौच करती रहीं और सरकारी काम में बाधा पहुंचाती रहीं। दीपा के अनुसार दोनों आरोप लगा रही थीं कि उनकी शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई हुई है। मां-बेटी ने की हाथापाई दीपा ने आरोप लगाया कि मां-बेटी ने उनके साथ हाथापाई भी की, नाजायज मारपीट की और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौच और हाथापाई जैसे आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है। ट्रॉमा सेंटर से बाहर आते ही सोनम के आरोप, पुलिस का जवाब गुरुवार देर शाम पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए करनाल ट्रॉमा सेंटर लाई थी। मेडिकल होने के बाद बाहर निकलते ही सोनम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। वह जोर-जोर से बोलती हुई आरोप लगाती रही कि 20 दिन से शिकायत की हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा उनके ऊपर ही केस दर्ज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाया और आगे ले जाया गया। तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मां-बेटी महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी कर रही थीं और गाली-गलौच भी कर रही थीं। इसी कारण कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VN3it6
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1VN3it6
Thursday, November 27, 2025
कैथल में करनाल-कुरुक्षेत्र रोड का होगा निर्माण:नगर परिषद ने टेंडर लगाया, 75 लाख होंगे खर्च, सचिवालय-कोर्ट जाने का मुख्य मार्ग
कैथल में शहर का वीआईपी रोड माने जाने वाले करनाल रोड को कुरुक्षेत्र रोड से जोड़ने वाले मार्ग का जल्द ही नए सिरे से निर्माण होगा। इसके निर्माण पर नगर परिषद की ओर से करीब 75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका नगर परिषद अधिकारियों की ओर से टेंडर लगा दिया गया है। अब जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इससे शहर वासियों को गड्ढों भरे सफर से निजात मिलेगी। बता दें कि कैथल शहर के बीचों बीच बना यह मार्ग वीआईपी है। शहर से डीसी ऑफिस, डीसी कैंप कार्यालय, कोर्ट, सेक्टर 19, 20 और 21 में जाने के लिए यह सबसे मेन सड़क है। इस पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन यह पिछले काफी समय से बदहाल अवस्था में है। सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है और बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिस कारण वाहन ड्राइवर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट, सचिवालय और सेक्टरों में आने जाने वाले लोगों को फायदा होगा हालांकि कई बार इस सड़क पर पैचिंग करके गड्ढों को भर भी दिया गया है, लेकिन वे कुछ समय बाद ही उखड़ जाते हैं। इससे फिर स्थिति खराब हो जाती है। अब इसके नए सिरे से निर्माण के बाद सफर करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। विशेषकर कोर्ट, सचिवालय और सेक्टरों में आने जाने वाले लोगों को फायदा होगा। जल्द कार्य शुरू होगा नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए 75 लाख रुपए का टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस संबंध में एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही शहर के सभी मुख्य मार्गों का भी काम शुरू करवाया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xPuGXLb
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xPuGXLb
Wednesday, November 26, 2025
लोक सेवा मंच ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी जनहित के मुद्दों को लेकर सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की ओर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है। इस मिशन का उद्देश्य जनकल्याणकारी मुद्दों पर लोगों से रायशुमारी करना और समाधान की आवाज को बुलंद करना है। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान के आह्वान पर, संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झज्जर रोड़ स्थित बाबा फरीद आशियाना वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं। अशोक प्रधान ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व सम्मान करना सभी नागरिकों और सरकार का प्राथमिक कर्त्तव्य है। मंच के कार्यकर्ता इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए जनसहयोग से सरकार तक समाधान की आवाज़ पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान वृद्ध आश्रम के संचालक ट्रस्टी दिनेश राजपाल सहित बीके राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश कौशिक, राकेश यादव और अभिषेक कुमार सहित मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Jg9BDGt
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Jg9BDGt
सिरसा में वाहनों पर कार्रवाई, 20 के काटे चालान:यातायात पुलिस का रोड-बाजार में चेकिंग अभियान, गलत दिशा में पार्किंग में जब्त
सिरसा में बेकाबू वाहनों पर मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई। पहले दिन ट्रैफिक थाना पुलिस ने 20 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे, जिनमें कार और बाइक शामिल है। चेतावनी दी गई कि, अगर किसी ने मेन रोड या बाजार में गलत दिशा में या सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर या वाहन मालिक न मिला तो उस कार या बाइक को क्रेन से उठवाकर कब्जे में लिया जाएगा। मंगलवार को बाजार व लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व उनकी टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान कई गाड़ियों के दस्तावेज जांचे और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। कुछ गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी मिली, जिसे नीचे उतारा और उसका चालान किया। कुछ वाहनों के आरसी, लाइसेंस व बीमा सहित दस्तावेज पूरे नहीं थे, उनके भी चालान किए गए। इससे बाजार में काफी असर देखने को मिला। कुछ लोग पुलिस को देखकर गाड़ी लेकर चले गए और कुछ ने गलत दिशा में खड़ी नहीं की। ऐसे में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी नहीं बनी। बता दें कि, इन दिनों बाजार में वाहनों की भीड़ बढ़ रही है और सड़क किनारे भी लोग अपने वाहन बेतरतीब तरीके से खड़ा कर चले जाते हैं। अब उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो होगा जब्त : थाना प्रभारी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृड़ बनाने के उदेश्य से यह अभियान चलाया है। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा प्राईवेट वाहन पर पुलिस व प्रेस के स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि वाहन चालकों ने सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो वाहन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा और भारी जुर्माना लगेगा। यातायात पुलिस ने ये हिदायत जारी की
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q7PiJtj
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Q7PiJtj
हरियाणा का पहला अल्ट्रासाउंड वाला CHC बना अटेली:हफ्ते में एक दिन होगी सोनोग्राफी, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं-जल्द ही पूरे प्रदेश में लगाई जाएगी मशीन
महेंद्रगढ़ जिले के अटेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आधुनिक अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ किया गया है। यह पहली बार है जब हरियाणा के किसी भी सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है। अटेली सीएचसी को इस सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट बनाकर सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में प्रदेश स्तर पर नई शुरुआत की है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की पहल और अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग के परिणामस्वरूप यह सुविधा अब पूरी तरह निशुल्क (Free of Cost) उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा के लिए सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र सागवान हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करेंगे। दूसरे शहरों में जाने की नहीं जरूरत अल्ट्रासाउंड सुविधा के शुरू होने से अटेली और आस-पास के हजारों मरीजों को अब नारनौल, रेवाड़ी या अन्य शहरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गर्भवती महिलाओं, श्रमिकों, किसानों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को प्राथमिक जांच अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। जिससे समय और धन की बचत होगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इस सुविधा को सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर और अधिक दिनों तक किया जाएगा। पूरे हरियाणा में करेंगे शुरू स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा की अटेली से शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि यह मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और यहां की जनता कई वर्षों से इस सुविधा की मांग कर रही थी। हमारा लक्ष्य है कि सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। अल्ट्रासाउंड सुविधा अब पूरे हरियाणा में चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V5MUkuj
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/V5MUkuj
Tuesday, November 25, 2025
नारनौल में नागरिक अस्पताल के नए भवन का होगा निर्माण:बजट के अभाव में अटका था काम, 200 बेड का बनेगा, टेंडर जारी
हरियाणा के नारनौल में वर्षों से अटकी 200 बेड के नागरिक अस्पताल निर्माण परियोजना की बाधाएं हट गई हैं। सरकार ने परियोजना के लिए 3.25 करोड़ रुपए की बजट वृद्धि करते हुए नया टेंडर जारी कर दिया है। जिससे निर्माण कार्य को फिर से शुरू किए जाने की उम्मीद है। नारनौल में पुराना नागरिक अस्पताल है। इसमें 100 बेड हैं। सरकार ने इसको 200 बेड का करने की घोषणा के साथ ही नए भवन के निर्माण की बात भी कही थी। इस अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वर्ष 2019 में पहली बार 24.48 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था। बीच में छोड़ दिया था काम वर्ष 2020 में एजेंसी ने काम शुरू भी कर दिया था, लेकिन केवल 24 प्रतिशत निर्माण पूरा करने के बाद एजेंसी ने काम छोड़ दिया। इस दौरान एजेंसी का एक मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उसने अपने सभी निर्माण कार्य रोक दिए थे। विभाग के अनुसार, एजेंसी को पूर्ण हुए कार्य के बदले 4 हजार 510.08 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। दो साल बेसमेंट में भरा रहा पानी निर्माण रुकने की वजह से दो वर्षों तक बेसमेंट में बारिश का पानी भरा रहा, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से पानी भरा रहने से पिलरों और अन्य संरचनात्मक हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका असर आगे बनने वाली इमारत पर पड़ेगा। हालांकि विभाग इन आशंकाओं को मानने से इनकार कर रहा है। सीएम ने की थी समीक्षा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3 सितंबर को जिला प्रशासन के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस परियोजना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की थी। अधिकारियों ने बताया कि पुराना टेंडर रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसी के तहत अपग्रेडेशन कार्य का संशोधित बजट 27 करोड़ 73 लाख 40 हजार रुपए तय किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी बताया इसके बाद 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 200 बेड के अस्पताल भवन के अपग्रेडेशन का टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगी। एक साल में हो जाएगा पूरा काम अब नया टेंडर जारी होने के बाद निर्माण कार्य 365 दिनों की अवधि में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनता को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित यह महत्वपूर्ण परियोजना अब जमीन पर तेज गति से आगे बढ़ेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n05mKhI
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/n05mKhI
5 राज्यों के किसानों को ठग कर दुबई में ऐश:केंचुआ खाद के नाम पर पिता-पुत्र ने 45 करोड़ ठगे, यमुनानगर पुलिस ने भारत लौटते ही दबोचा
हरियाणा समेत पंजाब, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के करीब 5 हजार किसानों से केंचुआ खाद के नाम पर 45 करोड़ रूपए ठगने के मामले में यमुनानगर की आर्थिक अपराध शाखा अब तक पिता-पुत्र की जोड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मामले में कई आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि ठगी के बाद पिता-पुत्र करनाल कं गांव बजीदा जट्टान निवासी जोगिंदर राज और गौरव की जोड़ी ने ठगी हुई रकम से भरपूर ऐश की। आरोपी रिश्तेदारों की ब्याह शादियों में 100-100 रुपए के नोटों की गड्डियां उड़ाया करते थे। इतना ही नहीं जब इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो ये दुबई भागकर ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने लगे। डायरेक्ट फ्लाइट की जगह नेपाल के रास्ते की वापसी केंचुआ खाद प्लांट के नाम पर ऐंठी गई राशि जब खत्म हुई तब जाकर इन्होंने वतन वापसी की सोची, लेकिन शायद यह ध्यान नहीं रहा कि हरियाणा में यमुनानगर पुलिस उनके इंतजार में बैठी है। छह सितंबर को बेटा गौरव दुबई से डायरेक्ट फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचा था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। ऐसे में जोगिंद्र ने भारत वापसी और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग ही तरकीब अपनाई। उसने भारत वापसी के लिए नेपाल का रास्ता चुना, लेकिन पुलिस उसपर दुबई से चलने से लेकर नेपाल पहुंचने और वहां से तीन बसें बदलकर करनाल अपने घर तक पहुंचने तक नजर रखे हुई थी। इंडिया लौटने पर भी ट्रैक करती रही पुलिस भारत पहुंचने के 10 दिन बाद भी जोगिंद्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि वे आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे, ताकि इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस को शक था कि आरोपी भारत आकर अन्य आरोपियों से संपर्क साधने का प्रयास करेगा। ऐसे में उसे पूरी तरह से ट्रेस किया जा रहा था, लेकिन 10 से 15 दिन इंतजार के बाद भी जब कोई क्लू नहीं मिला तो आरोपी को कुरुक्षेत्र के पिपली से से गिरफ्तार कर लिया गया। डर था कि कहीं वह दोबारा से विदेश न भाग जाए। रिमांड के दौरान कराई रिकवरी आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उसने किसानों को दिखाने के लिए जो खाद के कट्टे व मशीन रिकवर कराए हैं। वहीं उसके दूसरे बेटे व बहू के खाते को भी खंगाला जा रहा है। क्योंकि ठगी गई रकम की काफी ट्रांजैक्शन उनके खातों में भी हुई है। केवल सिंह ने कहा कि जोगिंद्र खेती बाड़ी करता था। परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं थी। ऐसे में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर यह मास्टर प्लान बनाया था। यह मामला एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी (सेक्टर-17, यमुनानगर) का है, जिसके एमडी करनाल निवासी जोगिंदर राज (55) और डायरेक्टर बेटे गौरव (28) ने 2023 से 2025 तक चला रखा था। कंपनी के मैनेजर राकेश शर्मा, एजेंट लाभ सिंह (साहा, अंबाला) समेत नितिन, गोबिंद, सुमन, प्रदीप, आरती और संतोष जैसे 10 से अधिक सहयोगी इस गिरोह का हिस्सा थे। घर-घर जाकर किसानों को लुभाते थे पुलिस के अनुसार आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में एजेंट नियुक्त किए थे, जो किसानों को घर-घर जाकर लुभाते थे। स्कैम का तरीका बेहद चालाकी भरा था। किसानों को बताया जाता कि उनकी 1.5-2 कनाल जमीन पर केंचुआ खाद प्लांट लगेगा। न्यूनतम 2.5 लाख रुपए निवेश करने पड़ते, जिसमें प्रति बेड 10,000 रुपए और अन्य सामग्री शामिल थी। कंपनी वादा करती कि तीन महीने में खाद तैयार हो जाएगी, जिसे वे बेचेंगे और किसान को 22,500 रुपए मासिक आय देंगे। FIR दर्ज होते ही दफ्तर बंद करके भागे दो साल के कॉन्ट्रैक्ट में निवेश दोगुना हो जाएगा। कुछ किसानों ने 40 लाख तक दिए। निवेश ऑनलाइन ट्रांसफर से लिया जाता, जिससे ट्रेसिंग मुश्किल हो। हरियाणा के मरवां खुर्द के सिया राम, अंबाला के किसान समेत सैकड़ों ने 13 मई 2025 को एसपी को शिकायत दी थी। जनवरी 2025 में कंपनी ने सेक्टर-17 का ऑफिस बंद कर दिया। फोन बंद, वेबसाइट गायब। किसान सड़कों पर उतर आए। सेक्टर-17 थाने में एफआईआर दर्ज हुई। आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर केवाल सिंह की टीम ने जांच शुरू की। लग्जरी होटलों में रहकर शॉपिंग में उड़ाई रकम पहले राकेश शर्मा और लाभ सिंह को गिरफ्तार किया। फिर गौरव को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, जो दुबई से लौट रहा था। पूछताछ में पता चला कि पिता जोगिंदर अभी दुबई में ही है।। वहां उन्होंने लग्जरी होटलों में रहकर शॉपिंग और पार्टी की। ठगी की रकम ऐशो आराम में उड़ा दी। जब यह रकम खत्म हुई तो वापसी की योजना बनाई, लेकिन सीधे फ्लाइट से नहीं। जोगिंदर ने दुबई से नेपाल का रास्ता चुना। नेपाल बॉर्डर पार कर हरियाणा पहुंचने तक तीन बसें बदलीं। पुलिस ने इंटरपोल और स्थानीय खुफिया तंत्र से उनकी लोकेशन ट्रैक की और वापिस लौटने के 15 दिन बाद पिपली से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qOhPwFg
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qOhPwFg
कुरुक्षेत्र में करंट लगने से सहायक लाइनमैन की मौत:सालभर पहले नौकरी लगी, इंजीनियर की नौकरी छोड़ भर्ती हुआ, हिसार के रहने वाला
कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में सहायक लाइनमैन (ALM) की करंट लगने से मौत हो गई। ALM ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। करंट लगने से लाइनमैन नीचे गिर गया। साथी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक ALM दम तोड़ दिया। घटना बीती रात साढ़े 10 बजे की है। मृतक की पहचान अनूप कुमार (34) निवासी खांडा खेड़ी जिला हिसार के रूप में हुई है। अनूप करीब 1 साल पहले ही बिजली निगम में भर्ती हुआ था। अनूप अपने 7 साल के बेटे हिमांशु, 4 साल की बेटी अवनी और पत्नी को छोड़ गए। शिकायत पर बिजली ठीक करने गए एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रधान बलबीर रंगा ने बताया कि रविवार रात को बिजली निगम को पिहोवा की तिलक कॉलोनी से बिजली फ्लेक्स-वेट की शिकायत मिली थी। इस पर अनूप कुमार अपने साथी अमन के साथ शिकायत पर ट्रांसफॉर्मर ठीक करने मौके पर गए थे। खंभे पर करंट लगते ही गिरे अनूप कुमार खंभे पर चढ़े तो करंट लगते ही नीचे गिर गए। नीचे गिरने उनके हाथ और गर्दन पर चोट लग गई। उनके साथी अमन ने अन्य साथियों को सूचना दी और अनूप को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अनूप की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। 1 साल पहले भर्ती हुए पिछले साल ही अनूप कुमार बिजली निगम में बतौर ALM भर्ती हुए थे। इससे पहले अनूप कुमार जींद में एक मोबाइल कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे। विभाग में सलेक्शन के बाद उन्होंने उस कंपनी को छोड़ दिया। पिहोवा में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की उधर, थाना सिटी पिहोवा पुलिस ने इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आज ALM के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नरेश सैनी ने बताया कि करंट लगने से ही अनूप की मौत हुई है। हालांकि विसरा जांच के लिए मोगीनंद पंचकुला भेजा जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3KCYB2l
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3KCYB2l
Monday, November 24, 2025
जैस्मिन लंबोरिया बोली-हार से सीखा प्रेशर नहीं लेना:उसी मंत्र से हराई ओलिंपिक मेडलिस्ट, बड़े टूर्नामेंट में हुई हार से ली सीख
ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया पहली मुक्केबाज बन गई है। जिन्होंने एक साल में तीन वर्ल्ड खिताब जीते हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 मुकाबलों का अनुभव सांझा किया। साथ ही जैस्मिन लंबोरिया ने कहा कि उन्होंने बड़े टूर्नामेंट में हुई हार से सीख ली है कि प्रेशर नहीं लेना। इसी मंत्र को लेकर वे रिंग में उतरी और ओलिंपिक 2024 की मेडलिस्ट बॉक्सर को हराकर गोल्डन पंच लगाने में सफल रही। 57 किलोग्राम भारवर्ग में जीता गोल्ड मेडल बता दें कि भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 के फाइनल में 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने ओलिंपिक मेडलिस्ट चीनी ताइपे की खिलाड़ी वू शिह यी को 4–1 से मात दी। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 ने चोटिल होते हुए भी इस खिताब को जीता। इसके साथ ही जैस्मिन पहली मुक्केबाज बनी है, जिसने एक ही साल में 3 वर्ल्ड खिताब जीते हैं। जैस्मिन ने ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अब वर्ल्ड कप फाइन में भी गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया से बातचीत पत्रकार: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल 2025 का अनुभव कैसा रहा? जैस्मिन लंबोरिया : काफी अच्छा अनुभव रहा। नोएडा में वर्ल्ड कप फाइनल चल रहा था। उसमें टॉप 8 रैंक के खिलाड़ी उन्होंने भाग लिया। उन्होंने 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल दिलाया है। गोल्ड मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। पत्रकार: जब फाइनल में आपका मुकाबला टेढ़ा होने लगा, उस वक्त आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आया, डर या जिद? जैस्मिन लंबोरिया : जैसे मुकाबला इंडिया में ही था तो होम क्राउड था और पूरा परिवार का सहयोग था। सबकुछ अपने फेवर में था, इसलिए उससे और ज्यादा मोटिवेशन मिल रहा था। किसी चीज का डर नहीं था। हां यही था कि हमारे इंडिया के लिए करना है। पत्रकार: आपने कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर को हराया, कौन-सा पंच या रणनीति इस टूर्नामेंट की आपकी ‘गुप्त ताकत’ रही? जैस्मिन लंबोरिया : वहीं जो मेरा गेम बना रखा है लांग रेंज का। वही नेचुरल गेम खेलने के लिए बोला गया था। वहीं खेला। पत्रकार: एक समय यह कहा जा रहा था कि भारतीय महिला बॉक्सर दबाव में टूट जाती हैं… आपने इसे कैसे गलत साबित किया? जैस्मिन लंबोरिया : क्या होगा इस चीज का प्रेशर नहीं लिया। क्योंकि पहले कई बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर लेकर हार का सामना करना पड़ा था। वहां से वह सीख मिली थी कि अगर रिंग में जा ही रही हो तो पूरा बेस्ट करके आओ। पिछले जो हार मिली है उनसे सबक लेकर कि प्रेशर क्यों नहीं लेना है। वह चीज समझ में आ गई थी, इसलिए। पत्रकार: जीत के बाद सबसे पहला फोन किसका आया और क्या कहा गया? कोई एक लाइन जो अब भी दिमाग में गूंज रही हो? जैस्मिन लंबोरिया : मैंने सबसे पहली कॉल मेरे बेसिक कोच संदीप और परविंद्र लंबोरिया को ही किया कि मैं जीत गई हूं। पत्रकार: बॉक्सिंग में बहुत कम लड़कियां टिक पाती हैं, कभी लगा कि यह खेल छोड़ दूं? उस कठिन पल को आपने कैसे पार किया? जैस्मिन लंबोरिया : अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। पत्रकार: यहां तक पहुंचने तक का सफर कितने साल का रहा? जैस्मिन लंबोरिया : मैंने 10वीं कक्षा में बॉक्सिंग शुरू की थी, जब वे करीब 15 साल की थी। करीब 9 साल हो गए। हर खिलाड़ी की जिंदगी में उतार चढ़ाव रहता है। आर्थिक, हार-जीत और चोट सब चलता रहता है। पीछे फैमिली और कोच का सहयोग रहता है। वे उन चीजों से गुजरे हुए होते हैं, उन्हें पता होता है कि कैसे संभालना है। पूरा सहयोग मिला। पत्रकार: आपने शुरुआत की तब किस तरह कि आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनका क्या असर रहा? जैस्मिन लंबोरिया : मेरा तो फैमिली बैक ग्राउंड स्पोर्ट्स से रहा है। इसलिए मेरे को ज्यादा सुनने को नहीं मिला कि लड़की है क्यों करवा रहे हैं। कुछ एक-दो हैं, ठीक है, लेकिन इतना नहीं था। पता नहीं मेरे तक पहुंची नहीं बातें या क्या। लेकिन मैंने सुना नहीं कि क्यों कैसे खिला रहे हैं। पूरी फैमिली साथ थी। पत्रकार: अब लगातार एक साल में 3 वर्ल्ड खिताब जीते हैं। अब क्या साबित करना है, क्या लक्ष्य है? जैस्मिन लंबोरिया : अभी 2026 का वर्ष एशियन और कॉमनवेल्थ गेम का रहेगा। मैन टारगेट 2028 का ओलिंपिक है। पत्रकार: यदि आप इस टूर्नामेंट को एक शब्द में बयां करें, वह क्या होगा और क्यों? जैस्मिन लंबोरिया : अच्छा था। पत्रकार: जो मुकाबले हुए उसमें क्या सीखने को मिला? जैस्मिन लंबोरिया : मेरी 2 फाइट हुई थी। एक सेमीफाइनल और अगले दिन फाइनल। फाइनल का मुकाबला 2024 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के साथ था। उसके साथ रिंग शेयर करने का अनुभव मिला। जितना अच्छे खिलाड़ियों के साथ अब खेल रही हूं और उसके साथ खेलकर अनुभव होगा। उस समय हमारे दिमाग ने क्या रिएक्ट किया वह सब सीखा। पत्रकार: अगला निशाना क्या है, खुद को चुनौती देना या दुनिया को डराना? जैस्मिन लंबोरिया : खुद को चुनौती। जो लड़ाई अंदर से लड़ी जाती है, खुद के लिए लड़ी जाती है, वह कुछ ना कुछ अच्छा करवाती है। दुनिया को तो नहीं, लेकिन लड़ाई खुद से लड़नी है। जहां पर हम कम हैं, तो खुद को ही करके दिखाना है कि यहां से हम ऊपर उठें। पत्रकार: ओलिंपिक को लेकर खुद में कुछ सुधार करेंगी या कुछ और सीखेंगी? जैस्मिन लंबोरिया : सीखना तो अभी लगा ही रहेगा। क्योंकि ओलिंपिक का लेवल बहुत अच्छे लेवल का है। वहां तक का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। जो भी नई-नई चीजें सीखने को मिलेंगी, माइंड सेट और फिजिकल से संबंधित होगा वह सब सीखना है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IYsnxDM
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IYsnxDM
मंत्री का ऐलान- चुलकाना धाम देवदर्शन योजना में चमकेगा:समालखा में कन्हैया मित्तल के साथ निशान यात्रा में शामिल हुए अरविंद शर्मा
पानीपत के समालखा में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार चुलकाना धाम को देव दर्शन योजना के तहत विकसित करेगी। उन्होंने यह बात पानीपत से चुलकाना धाम तक निकाली गई श्री श्याम भव्य निशान यात्रा में शामिल होने के दौरान कही। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में हुई पदयात्रा यह निशान यात्रा श्री नवयुवक खाटूश्याम मित्र मंडल के सौजन्य से और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। पदयात्रा के दौरान ‘हारे के सहारे की जय’, ‘तीन बाणधारी की जय’ और ‘शीश के दानी की जय’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। डॉ. अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर श्याम भक्तों को संबोधित किया। चुलकाना धाम बनेगा श्रद्धालुओं के लिए आदर्श तीर्थस्थल कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि चुलकाना धाम श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है। इसे देव दर्शन योजना के तहत बेहतरीन सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम के आदेशानुसार, सभी मिलकर चुलकाना धाम को चमकाएंगे। कन्हैया मित्तल की सराहना, सनातन धर्म को बताया एकता का प्रतीक मंत्री ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की निशान यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उनके विचार सनातन धर्म को मजबूत करने और आमजन को राष्ट्रीय एकता के भाव से जोड़ने वाले हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पदयात्रा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन में भी जागरूकता और उत्साह का संचार करेगी। प्रदेश में समान भाव से हो रहा विकास: डॉ. शर्मा डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में समान भाव से विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य हर क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। भव्य स्वागत के बीच शामिल हुए विधायक और गणमान्य व्यक्ति इस पदयात्रा में समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना भी शामिल हुए। पानीपत से चुलकाना तक जगह-जगह पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा मंडल के प्रधान रोशन छोक्कर, धर्मबीर छोक्कर पटिकल्याणा, रमेश अग्रवाल, श्याम सुंदर बरेजा, प्रदीप बसल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlUprxB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlUprxB
Sunday, November 23, 2025
नांगल चौधरी में आज सरदार @150 यूनिटी मार्च:7 किलोमीटर पैदल चलेंगे लोग, पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव होंगे शामिल
नारनौल में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ की तीसरी यात्रा आज निकाली जाएगी। यह यात्रा मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज, नांगल चौधरी से शुरू होकर लुजोता तक पहुंचेगी। अतिरिक्त उपायुक्त उदय सिंह ने बताया कि यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करेगी। इसमें हजारों नागरिक हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों के साथ शामिल होंगे, जो एकता और अखंडता का संदेश देंगे। व्यवस्थाओं के किए गए विशेष इंतजाम अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यात्रा मार्ग पर विशेष साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल तथा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के समापन पर लुजोता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b6ORCqg
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b6ORCqg
हरियाणा में बढ़ रही ठंड:कोहरा भी दिखा रहा असर, सबसे ठंडा रहा हिसार@8.5 डिग्री, भिवानी का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा
हरियाणा में लगातार तापमान में गिरावट के साथ-साथ कोहरा भी छाने लगा है। वहीं ठंड अपना असर दिखाने लगी है। हरियाणा में सबसे गर्म जिला भिवानी रहा। जहां का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, हिसार की रातें सबसे ठंडी रही। जहां का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं उतर से नमी वाली हवाएं चलने से धुंध देखी जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही नारनौल का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, करनाल का 9.6 डिग्री, भिवानी व गुरुग्राम का 9 डिग्री, कैथल का 9.7 डिग्री, पंचकूला का 8.9 डिग्री व महेंद्रगढ़ का 9.1 डिग्री तथा सिरसा का 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 24 घंटों के दौरान मौसम रह शुष्क मौसम विभाग चंडीगढ़ द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा में मौसम शुष्क रहा। कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान में कल की तुलना में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। हरियाणा में सबसे अधिक तापमान 28.3°C दर्ज किया गया, जो भिवानी (AWS) में रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी गई और राज्य का सबसे कम तापमान 8.5°C हिसार में दर्ज किया गया। हरियाणा में फिलहाल मौसम शुष्क और सामान्य बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी आसमान साफ रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट के साथ सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है। 23 नवंबर तक मौसम खुष्क व परिवर्तनशील रहेगा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 23 नवंबर तक खुष्क परंतु परिवर्तनशील संभावित है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने की भी संभावना है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित। इस दौरान हवा में बार-बार बदलाव होने तथा हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है। वातावरण में नमी बढ़ने से कुछ एक स्थानों पर अलसुबह हल्की धुंध भी रहने की संभावना है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oyNujsi
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oyNujsi
जींद की जुलाना मंडी में धान के भाव बढ़े:1121 और 1718 किस्मों के दाम में ₹250 तक का उछाल; किसान उत्साहित
जींद जिले के जुलाना स्थित अनाज मंडी में धान के भावों में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया गया है। धान की 1121 और 1718 किस्मों के दामों में 100 से 250 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों को राहत मिली है। मंडी में शुक्रवार को धान की दैनिक आवक 45,816 क्विंटल रही, जबकि कुल प्रोग्रेसिव आवक 12,07,910 क्विंटल तक पहुंच गई है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 10,42,915 क्विंटल के मुकाबले करीब 16% अधिक है। किस्मवार भावों में बढ़ोतरी धान की 1121 किस्म, जो पहले 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही थी, अब 4100 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। वहीं, 1718 (कंबाइन कटाई) किस्म के भाव 3500 रुपए से बढ़कर 3750 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इस बढ़ोतरी से किसानों को आर्थिक राहत मिली है। उत्पादन और आवक में सुधार अकेले 1121 किस्म की प्रोग्रेसिव आवक 10,74,000 क्विंटल दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के 9,35,390 क्विंटल की तुलना में लगभग 15% अधिक है। इसके अलावा 1509 और अन्य किस्मों की आवक में भी वृद्धि देखी गई है, जिससे मंडी में रौनक बढ़ गई है। किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं मार्केट कमेटी जुलाना की सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन द्वारा बिजली, पानी और सफाई की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों में उत्साह धान के बढ़े हुए भावों से किसानों में उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि लंबे समय बाद बाजार में भाव सुधरने से मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है, जिससे अगली फसल की तैयारी में भी सहूलियत होगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M0omr6p
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M0omr6p
Saturday, November 22, 2025
नारनौल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में छाया अंधेरा:नहीं जलती हैं यहां लाइटें, पर्यटन मंत्री का आश्वासन भी नहीं आया काम
हरियाणा के नारनौल में बना शहर का सबसे बड़ा नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क अंधेरे में डूबा रहता है। यहां पर लोग सुबह शाम काफी संख्या में घूमने के लिए आते हैं, मगर पार्क में लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां पर अंधेरा छाया रहता है। इससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। शहर के सेक्टर एक के पास बना नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क शहर का मुख्य व बड़ा पार्क है। यहां पर सुबह से शाम तक लोगों की चहल पहल रहती है। न केवल गर्मी, बल्कि सर्दी के मौसम में भी यहां पर लोग सुबह शाम घूमने के लिए आते हैं। यहां पर बने ट्रैक पर लोग दौड़ भी लगाते हैं। ट्रैक बड़ा, आने वालों की संख्या ज्यादा पार्क का ट्रैक बड़ा होने के कारण यहां पर घूमने वालों की संख्या ज्यादा रहती है। लोग अल सुबह करीब चार बजे से यहां पर आना शुरू हो जाते हैं। वहीं कई लोग रात को आठ से नौ बजे तक यहां पर घूमते हैं, मगर यह पार्क अंधरे में डूबा रहता है। जिससे लोगों में हादसा होने का डर बना रहता है। पर्यटन मंत्री से लगाई थी गुहार यहां पर घूमने के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिक संगठन के प्रधान दुलीचंद शर्मा ने बताया कि पार्क में लाइट लगवाने के लिए पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा को यहां आयोजित विरासत कार्यक्रम में कहा था। जिस पर उन्होंने यहां पर लाइटों में सुधार किए जाने का आश्वासन दिया था, मगर इसके बावजूद यहां पर लाइटों की काेई व्यवस्था नहीं हुई है। लोगों में डर वहीं इस बारे में अजय वर्मा ने बताया कि पार्क में लाइट नहीं होने के कारण सुबह जल्दी तथा रात को घूमने आने वाले लोगों में डर रहता है। यहां पर सेक्टर एक व आसपास के लोग घूमने के लिए तो आते हैं, मगर उनको इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं अंधेरे में कोई बदमाश उनके साथ कोई वारदात तो नहीं कर दे। महिलाओं ने आना किया बंद सुबह व शाम के समय पार्क में आने वाली महिलाओं ने यहां आना बंद कर दिया है। महिला कुसूम, शर्मिला व ज्याेति आदि ने बताया कि वे सुबह व शाम यहां पर घूमने के लिए आती थी, मगर अब शाम को वे सूरज छिपते ही यहां से चली जाती हैं। अनेक महिलाओं ने यहां पर आना भी बंद कर दिया है। पर्यटन विभाग का मामला वहीं इस बारे में नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला पर्यटन विभाग से संबंधित है। इस बारे में वे ही कुछ बता पाएंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m9Rebiu
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m9Rebiu
रेवाड़ी में 6 कुख्यात और 3 इनामी बदमाश अरेस्ट:25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली, ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया, अवैध हथियार बरामद किए
हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर रेवाड़ी पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' विशेष अभियान चलाया। 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चले इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 179 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस हेमेंद्र सिंह मीणा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 179 अपराधियों में से 45 ऐसे आरोपी थे जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। इनमें 6 कुख्यात बदमाश और 3 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत पकड़े 134 अपराधी अभियान के तहत 134 अन्य अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त, 25 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिससे उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इस ऑपरेशन के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत भी बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 15 मुकदमे दर्ज किए और 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अवैध हथियारों की बरामदगी भी हुई है। एसपी हेमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन रेवाड़ी में अपराधी खुद को सुरक्षित न समझें। अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/en4YkER
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/en4YkER
Friday, November 21, 2025
दिग्विजय चौटाला बोले- HTET के नाम पर धांधली:युवाओं के साथ धोखा करना बंद करें नायब सरकार, रातों-रात बदल दिया रिजल्ट
जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पर उठ रहे सवालों को लेकर हरियाणा की भाजपा नायब सैनी सरकार को घेरा है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने HTET के नाम पर बड़ी धांधली का अंदेशा जताते हुए तुरंत जांच की मांग की है। दिग्विजय ने एक बयान में कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन और सेक्रेटरी ने रातों-रात रिजल्ट बदल दिया। इसका एक वीडियो भी दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। दिग्विजय बोले कि, पहले का रिजल्ट, जो तत्कालीन सचिव ने तैयार किया था और रिजल्ट चेयरमैन को 31 अगस्त को ही जारी करने के लिए दे दिया था, उसे आखिर क्यों जारी नहीं किया गया।सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों में भी दोबारा रिजल्ट तैयार करने और 1284 नए कैंडिडेट पास किए जाने की खबरें हैं। ये कैंडिडेट कौन हैं तथा कैसे इनको बाद के रिजल्ट में जोड़ा गया इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, ये वो बच्चे हैं, जो बोर्ड के आला अधिकारी के रिश्तेदारों के हैं। दिग्विजय चौटाला ने रिजल्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, रिजल्ट के बारे में मीडिया तक को जानकारी नहीं दी गई। रिजल्ट जारी होने के 90 दिन तक OMR शीट निकलवाने का प्रावधान था, लेकिन 10 दिन का समय दिया। ऐसा क्यों हुआ, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। दिग्विजय ने कुछ सवाल उठाए हैं। कहा कि, अगर इस सवालों का जवाब नहीं है तो पुख्ता तौर पर बड़ा गोलमाल हुआ है। मामलों की जितनी जल्दी जांच हो उतना सही है। नहीं तो रिकॉर्ड ही खुर्द- बुर्द कर लिया जाएगा या फिर कागजी खानापूर्ति कर ली जाएगी। सिक्योरिटी ऑडिट का बहाना कर नया रिजल्ट किया तैयार : दिग्विजय दिग्विजय बोले कि, सिक्योरिटी ऑडिट का बहाना करके नया रिजल्ट तैयार करवाया गया। अगर पहले तैयार रिजल्ट में खामी थी तो उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। नया रिजल्ट किस फर्म से तैयार करवाया गया, ये भी जांच का विषय है। दिग्विजय ने रिजल्ट पर ये सवाल उठाए दिग्विजय ने सवाल उठाया कि, पहले से तैयार परिणाम को आखिर संशोधित करने की नौबत क्यों आई, जबकि परिणाम पूरी तरह कैमरों की जद में और अलग- अलग फर्मों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया से तैयार किया गया। बाहर से पेपर तैयार हुए, अलग फर्म ने पेपर लिए, अलग फर्म ने परिणाम तैयार किए। 3 से 4 बार रिजल्ट को वेरिफाई किया गया तो नए सिरे से परिणाम किस लिए तैयार किया गया? सिक्योरिटी ऑडिट के नाम पर भारी राशि किसलिए खर्च की गई? ऑडिट किसका किया गया,जब सारी फर्म बाहर की ही थी तो संशय किस बात का था। परिणाम तैयार करके जब सचिव कार्यालय ने अध्यक्ष को 31 अगस्त को सुपुर्द कर दिया था तो परिणाम जारी करने में देरी किस वजह से की गई? दोबारा परिणाम रातों रात तैयार किया गया, सिक्योरिटी ऑडिट के नाम पर निचले अधिकारियों से भी दबाव बनाकर नए रिजल्ट पर हस्ताक्षर करवाए गए? गुपचुप तरीके से रिजल्ट घोषित करने के क्या मायने निकाले जाएं? सबसे बड़ा सवाल ये है परिणाम घोषित होने के 3 महीने तक OMR शीट निकलवाई जा सकती है, मगर सिर्फ दस दिन की अवधि इस बार रखी गई। कहीं ऐसा तो नहीं, जो गोलमाल किया गया उस पर लीपापोती करने के लिए रिकॉर्ड को ही खुर्द बुर्द किया जा सके? चेयरमैन और सचिव की भूमिका पर उठाए सवाल : दिग्विजय दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन और सचिव की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा चेयरमैन पर तो OPJS नामक यूनिवर्सिटी में धांधली करने के आरोप लगे थे, जिसका शिकायत पत्र पीएम, CM और अन्य अधिकारियों को भेजा गया पर कार्रवाई करने की बजाय चेयरमैन को खुली छूट दी गई है। जिस कारण गड़बड़ी हुई है। एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महीने में तैयार परिणाम को जारी किए जाने की बजाय इसे फिर से 3 महीने से भी ज्यादा समय में जारी किए जाने के पीछे अधिकारियों की मंशा क्या थी, ये साफ जाहिर हो रहा है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/r7pJ5PA
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/r7pJ5PA
Thursday, November 20, 2025
महेंद्रगढ़ में मौसम बदलते ही बढ़ने लगे मरीज:नागरिक अस्पताल की ओपीडी 1000 पार; हर घर में लोग हो रहे बीमार
महेंद्रगढ़ जिले में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में इन दिनों हृदय रोग, दमा और श्वास के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। वहीं नॉर्मल सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी एक हजार के पार हो गई है। क्षेत्र में मौसम बदलने के साथ ही लोग बीमार पड़ने लगे हैं। हर घर में सामान्य सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज हो रहे हैं। यही कारण है कि न केवल सरकारी, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जहां सामान्य दिनों में नागरिक अस्पताल में 800 मरीज रोजाना आते हैं। वहीं अब ओपीडी की संख्या 1000 का आंकड़ा पार गई है। तापमान में बनी हुई है असमानता क्षेत्र में इन दिनों तापमान में भी असमानता बनी हुई है। रात का तापमान जहां 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है तो दिन का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे में दिन में लोग कम गर्म कपड़ों में रहते हैं। जिससे वे बीमारियों की पकड़ में आ जाते हैं। हृदय रोगियों के लिए खतरा नारनौल नागरिक अस्पताल में तैनात डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि जैसे-जैसे अब मौसम परिवर्तन हुआ है और सर्दी शुरू हो चुकी है ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीज के साथ-साथ हार्ट के मरीजों को भी हो रही है। पेट भर खाना खाकर निकल बाहर यही नहीं बल्कि इस परिवर्तन मौसम के कारण जौंडिस बुखार जैसी बीमारियां भी पनप रही है। डॉक्टरों के अनुसार परिवर्तन मौसम के दौरान अपने आप को बचाने के लिए जब भी घर से निकले पेट भर खाना खाकर निकले। इसके अलावा घर के बाहर कोई भी खाना या पीने का पानी इस्तेमाल करें, तो वह साफ क्वालिटी का होना चाहिए। इस मौसम में ठंड के चलते हार्ट पेशेंट को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kid5YRw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kid5YRw
हांसी पुलिस ने चलाया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी, डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी, संदिग्धों लोगों से पूछताछ
हिसार के हांसी में नशा तस्करी पर रोक लगाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से हांसी पुलिस ने बुधवार को विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशन में थाना शहर पुलिस और पुलिस चौकी सिसाय पुल की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। बुधवार की सुबह 8 बजे से 11 बजे तक थाना शहर क्षेत्र में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की सहायता से संदिग्ध स्थानों, गली-मोहल्लों, सार्वजनिक क्षेत्रों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली। टीम ने कई संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और नशीले पदार्थों से संबंधित संभावित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। असामाजिक तत्वों में बढ़ा भय, आमजन ने की सराहना अभियान के दौरान पुलिस की सक्रियता देखकर क्षेत्र के नागरिकों ने इसे सकारात्मक कदम बताया। वहीं, छापेमारी से असामाजिक तत्वों में भी खलबली मच गई। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध : पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला करता है और इसे समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। हांसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ci51amE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ci51amE
Wednesday, November 19, 2025
भिवानी से आज दिल्ली नहीं जाएगी किसान एक्सप्रेस:रोहतक आगे रहेगी रद्द, वहीं से होगी वापसी, कार्य के चलते 7 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ और आसौदा रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर आरसीसी स्लैब रखने के कारण 19 नवंबर बुधवार हो कई ट्रेनें प्रभवित रहेंगे। इसमें भिवानी से होकर गुजरने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इस कार्य के चलते 19 नवंबर की सुबह सवा 10 बजे से शाम पौने 6 बजे तक का करीब साढ़े 7 घंटे का मेगा ब्लॉक घोषित किया है। इसके चलते किसान एक्सप्रेस ट्रेन में भिवानी से दिल्ली जाने वाले और दिल्ली से भिवानी आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। बठिंडा से चलकर रोहतक तक जाएगी किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14732 सुबह 5 बजे बठिंडा जंक्शन से चलती है। वहीं यह ट्रेन बठिंडा से चलकर सिरसा, हिसार होते हुए भिवानी सिटी स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 9 बजे है। वहीं भिवानी सिटी स्टेशन पर करीब 5 मिनट रुकने के बाद रोहतक, बहादुरगढ़ और नांगलोई होते हुए दिल्ली जंक्शन पर साढ़े 12 बजे पहुंचती है। लेकिन यह ट्रेन 19 नवंबर बुधवार को रोहतक से आगे रद्द रहेगी। यह ट्रेन बठिंडा से चलकर रोहतक तक जाएगी। रोहतक से बठिंडा के लिए वापस चलेगी किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14731 दिल्ली जंक्शन से दोपहर 2 बजे चलती है। वहीं इसके बठिंडा जंक्शन पर पहुंचने का समय रात 9 बजकर 15 मिनट है। यह ट्रेन भिवानी सिटी स्टेशन पर शाम 4 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। जिसका 5 मिनट का ठहराव है। वहीं यह ट्रेन 19 नवंबर बुधवार के दिन दिल्ली से चलने की बजाय रोहतक से ही बनकर चलेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/obULYc4
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/obULYc4
कैथल में 30 लाख का नशा पकड़ाया, तस्कर गिरफ्तार:15 कट्टों से 296 किलो डोडापोस्त मिला, आरोपी पंजाब का रहने वाला
कैथल में पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन तहत थाना शहर क्षेत्र से गाड़ी में नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया। उसके कब्जे से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई है। वह अपने एक अन्य साथी से मिलकर पंजाब में नशा ले जा रहा था। डीएसपी ने किया खुलासा मामले को लेकर डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ की टीम रात्रिकालीन गश्त के दौरान अंडर ब्रिज खनौरी बाइपास कैथल के पास मौजूद थी। वहां गुप्त जानकारी मिली कि एक एक्सयूवी 500 गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार हैं जो गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा पोस्त लिए हुए हैं। वे बाइपास होते हुए पंजाब की तरफ जाएंगे। गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा है। पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके अंडर ब्रिज खनौरी बाइपास कैथल पर नाकाबंदी करके वाहनो की चैकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद उसी तरह की एक गाड़ी आई। पुलिस ने रुकवाने का इशारा किया तो ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम द्वारा लगातार उस गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी चालक ने अंबेडकर चौक के पास एक गली में गाड़ी मोड़ दी। आगे तंग गली होने कारण गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। एक आरोपी मौके से फरार पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। काबू किए व्यक्ति की पहचान गांव मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई। तलाशी के दौरान गाड़ी में रखे 15 कट्टों से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। फरार आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vdOuhLS
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vdOuhLS
यमुनानगर में आबादी के पास आया तेंदुआ, VIDEO:ग्रामीण दहशत में, रातभर लाठी डंडे लेकर खेतों में डटे रहे, वन अधिकारी भी पहुंचे
यमुनानगर में मंगलवार की रात को आहलुवाला और जड़ोदा गांव के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। तेंदुआ जड़ोदा के जंगल की आउटर लाइन पर देर रात तक करीब चार घंटे तक बैठा रहा, जिसे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद किया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों में रहने को कहा। वहीं मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने भी ग्रामीणों को तेंदुए के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी। तेंदुआ इस इलाके में कैसे पहुंचा अभी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इस जानवर को इस जंगल के पास देखा है। झाड़ियों में छिपकर बैठा था ग्रामीण मानिक ने बताया कि वह रात को करीब सात बजे अपने दोस्तों के साथ जंगल के पास आया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि झाड़ियों में कोई जानवर बैठा हुआ है। उन्हें लगा कि शायद कोई कुत्ता यहां आया होगा। जब हलचल काफी बढ़ गई तो उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो सामने तेंदूआ था। तेंदुए को देख उन सभी के होश उड़ गए। वह तुंरत भागकर अपनी गाड़ी में बैठे और उसे कैमरे में कैद किया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ विभाग को दी। मौके पर दोनों टीमें पहुंच गई। मानिक ने बताया कि वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर तो आई, लेकिन तेंदुए को पकड़ा नहीं। आबादी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर इस जंगल एरिया से आबादी मात्र 400 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में कई लोग सुबह के समय काम से खेतों की तरफ आते हैं तो यह उनके लिए खतरा है। वहीं रात को अगर यह तेंदुआ आबादी के बीच घुस आया तो बड़ा खतरा बन सकता है। तेंदुआ देखते में पूरा व्यस्क है। जड़ोदा का यह जंगल करीब दो किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। वाइल्ड लाइफ विभाग कलेसर वन रक्षक हरीश धीमान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ आहलुवाला गांव के पास दिखाई दिया है। वे मौके पर पहुंचे हैं। तेंदुए ने अभी कोई नुकसान नहीं किया है। रेस्क्यू के लिए वे उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। पहाड़ी एरिया से अक्सर जंगली जानवर उतरकर नीचे आते रहे हैं। शिवालिक की बैल्ट के आसपास इनका देखा जाना आम बात है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VtiKvQR
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VtiKvQR
यमुनानगर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग:10 फायरब्रिगेड गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया काबू, 60 स्कूटर जलकर राख
यमुनानगर में मंगलवार की रात जगाधरी में बस अड्डे के समीप इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लग गई। अंदर से निकल रहे धुएं पर जब पड़ोस से एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो तुरंत मालिक को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट वजह सामने आई है। इस आगजनी में शोरूम में खड़ी 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए। वहीं दुकान में रखे लेपटॉप और रिकार्ड भी नष्ट हो गया। लगातार भड़कती रही आग व्यासपुर निवासी गगन मलिक ने बताया कि अंबाला रोड पर उनकी कान्हा ऑटोमोबाइलस के नाम से जेलियो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है। रात करीब साढ़े सात बजे वह अपने शोरूम को अच्छे लॉक करके गए थे। करीब आधे घंटे बाद उनके पास फोन आया कि उनके शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचे तो देखा अंदर आग लगी हुई थी। इतने में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले शोरूम के आगे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भड़कती रही। उसके बाद शोरूम के पिछले दरवाजे पर जाकर देखा तो वहां से लपटें बाहर निकल रही थीं। शोरूम की दीवारों में आई दरारें ऐसे में दमकल की दो गाड़ियां तुरंत पीछे पहुंची और कर्मचारी आग पर काबू पाने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आस पडोस के लोग भी दहशत में आ गए। शोरूम की दीवारों में भी दरारें आ गईं। आग पर काबू पाते समय इन्वर्टर के बिजली के कारण चिंगारियां उठती रहीं। लगातार पानी के छिड़काव से 10 बजे तक आग कम हुई, जिसके बाद करीब रात 12 बजे तक पूरी तरफ से काबू पाया गया। जगाधरी सिटी थाना से राकेश कुमार ने बताया कि सूचान मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं। आग लगने का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शायद आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। आग जनी ने कोई हताहत नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी हुआ है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CeWp3wo
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CeWp3wo
Tuesday, November 18, 2025
नारनौल में सरकारी अध्यापक से ठगे 35 लाख रुपए:पहले वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, फिर डाउनलोड कराई चोला प्रो एप, धमकी देकर वसूले
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन निवेश और शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक सरकारी टीचर से 35 लाख13 हजार 311 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नारनौल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना कनीना के गांव ककराला निवासी मदनपाल ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी टीचर हैं, ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उन्हें वॉट्सऐप पर “Chola Security Group” नामक ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में रोजाना हाई क्वालिटी स्टॉक, OTC ट्रेड और IPO में भारी मुनाफे का वादा किया गया। निवेश करने के लिए “Chola Pro” नामक ऐप डाउनलोड करवाई गई और कहा गया कि यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सिर्फ मेम्बरों के लिए है। शुरू में जमा किए 20 हजार रुपए मदनपाल ने शुरुआत में 20,000 रुपए फोन पे के माध्यम से जमा किए और अगले दिन 10% मुनाफा दिखाया गया। इसी तरह लगातार राशि डालने के लिए प्रेरित किया गया। बाद में उन्हें “Rubican Research IPO” में 8282 शेयर अलॉट होने का दावा दिखाया गया। जिसकी कीमत 13 लाख से अधिक बताई गई। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम डालने से मना किया, तो अकाउंट फ्रीज करने की धमकी दी गई। इसी डर से उन्होंने 7,10,000 रुपए RTGS से भेज दिए। दबाव बनाकर जमा करा लिए 35 लाख इसके बाद एक के बाद एक “Service Fees”, “Lockup Period”, “OTC Trade”, “Tax” आदि के नाम पर लाखों रुपए जमा करवाए गए। कुल मिलाकर पीड़ित ने 35 लाख से ज्यादा की राशि अलग-अलग खातों में भेज दी। रकम निकालने की कोशिश करने पर नए-नए बहाने बनाकर और पैसे भेजने का दबाव बनाया जाता रहा। अंत में, जब पीड़ित लोन लेने की स्थिति तक पहुंच गया और फिर भी पैसा नहीं मिला, तो उसे समझ आया कि यह एक साइबर ठगी है। मदनपाल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाकर बीते कल साइबर थाना नारनौल में अपनी शिकायत की।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BjdKEUZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BjdKEUZ
फतेहाबाद में हत्या के दोषी को आजीवन कारावास:मेडिकल संचालक का मर्डर किया था, कोर्ट में 20 गवाहों ने दिया बयान
फतेहाबाद के रामनिवास मोहल्ला निवासी मेडिकल स्टोर संचालक यश की हत्या के दोषी हर्ष सोनी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने 20 गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर यह फैसला सुनाया है। जानकारी के अनुसार, रामनिवास मोहल्ला निवासी यश (26) भाटिया कॉलोनी में कान्हा मेडिकल हॉल के नाम से दुकान चलाता था। उसके पिता रामलाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 30 सितंबर 2023 को दोपहर लगभग 3 बजे उनका बेटा यश पैदल घर लौट रहा था, तभी आरोपी हर्ष सोनी स्कूटी पर आया और बीच सड़क यश को रोककर उसके साथ हाथापाई करने लगा। आरोपी ने चाकू से यश के छाती में हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 1 अक्टूबर 2023 को आरोपी हर्ष सोनी को गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच पूरी कर 29 दिसंबर 2023 को अदालत में चालान पेश किया गया। साक्ष्यों के आधार पर सुनाई सजा अभियोजन पक्ष की ओर से उप जिला न्यायवादी अरुण बंसल ने पैरवी की। अरुण बंसल ने बताया कि 20 गवाहों के बयान कोर्ट में हुए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और अन्य पुख्ता साक्ष्य पेश किए। कोर्ट ने सभी साक्ष्यों की गहनता से समीक्षा के बाद आरोपी को दोषी ठहराया। आरोपी बोला- बहन के लिए कमेंट करता था यश गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी हर्ष ने बताया था कि यश उसकी बहन के बारे में गलत बोला करता था और उसे बुरी नीयत से देखता था। कई बार उसने यश को समझाया कि वह उसकी बहन के बारे में बुरा भला न बोले, लेकिन इसके बाद भी यश नहीं मान रहा था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TeMN4S6
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TeMN4S6
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...