Wednesday, December 10, 2025

हिसार में 5 दिन से गायब युवक का शव मिला:मुंह-सिर पर चोट के निशान, परिजन बोले-हत्या करके फेंका, जेब में मिला मोबाइल

हिसार के मिर्जापुर गांव में 5 दिन से लापता 19 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान गांव के ही मोनू के रूप में हुई है, जो 4 दिसंबर की रात से लापता था। परिजनों ने 6 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, मोनू 4 दिसंबर की रात खाना खाकर सोया था। अगली सुबह वह अपने बिस्तर से गायब मिला, जबकि उसका ईयर फोन वहीं पड़ा था। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे जमा बारिश के पानी में शव देखकर सरपंच और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। करीब 3 घंटे बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि शव के सिर पर गहरे चोट के निशान बने हुए थे। पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्रवाई होगी वहीं मौके पर जांच करने पहुंची सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण सड़क किनारे काफी पानी जमा था, जहां शव मिला। परिजनों ने जताई मोनू की हत्या की आशंका....

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNqryUT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...