Saturday, December 6, 2025

सोनीपत में बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़:6 युवकों को पुलिस ने दबोचा; पहले से 20 केस दर्ज हैं

सोनीपत में सदर गोहाना थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पानीपत जिले के कैत निवासी पर्विंदर उर्फ बिंदर, सागर और विजय उर्फ हरिया के रूप में हुई है। इनके साथ सोनीपत के मुंडलाना निवासी दीपक उर्फ दीपू, सोनू और खानपुर कलां निवासी आशीष भी शामिल हैं। यह कार्रवाई बिजली विभाग की शिकायत पर की गई। पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2024 और 3 जून 2025 को बिजली विभाग के एसडीओ सुनील ने मुंडलाना चौकी, सदर गोहाना थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि मुंडलाना और ढुराणा गांवों में किसानों के खेतों में लगे विद्युत आपूर्ति फीडरों से अज्ञात व्यक्तियों ने तार चोरी कर लिए हैं। एरिया इंचार्ज ललित (जेई) की रिपोर्ट के मुताबिक, 28-29 मई 2025 की रात को लाठवाल एपी फीडर पर मुंडलाना निवासी सतनारायण के खेत से चार स्पैन तार चोरी हुए थे। इसी तरह, 2-3 जून 2025 की रात को ढुराणा एपी फीडर पर पृथी और अश्वनी के खेतों से तीन स्पैन तार चुराए गए। इन घटनाओं में कुल 1470 मीटर तार की चोरी हुई, जिससे बिजली विभाग को लगभग 1,20,000 रुपये का नुकसान हुआ। सदर गोहाना थाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही विनोद ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न थानों में दर्ज बिजली तार चोरी के 20 अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि जिले में बिजली चोरी और तार चोरी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aJkHt6T

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...