Monday, December 8, 2025

फतेहाबाद राइस मिलर से 83.67 लाख की धोखाधड़ी:1499.70 क्विंटल बासमती चावल खरीदा था, आरोपी करनाल से गिरफ्तार

फतेहाबाद की जाखल पुलिस ने 83.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी के एक मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करनाल निवासी संदीप उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि जाखल निवासी अमर जिंदल, जो लक्ष्मी राइस मिल के प्रोपराइटर हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिंदल के अनुसार, तेजपाल गर्ग, साहिल गर्ग, अंकित गर्ग, अंकुर गर्ग, मीनू और मनीषा नामक आरोपियों ने मिलकर उनसे 1499.70 क्विंटल बासमती चावल खरीदा था। इस चावल की कीमत 83,67,727 रुपए थी, जिसका भुगतान किए बिना आरोपी फरार हो गए। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने दुबई निवासी मो. शेख अब्दुल खान का नाम लेकर चावल निर्यात का झांसा दिया था। उन्होंने चार ट्रकों में चावल भेजा और बिल्टी, बिल व कांटा-पर्ची भी उपलब्ध कराई, जिससे शिकायतकर्ता को उन पर विश्वास हो गया। भुगतान मांगने पर धमकी जब अमर जिंदल ने भुगतान मांगा, तो आरोपी बहाने बनाने लगे और बाद में उन्हें धमकियां भी दीं। आरोप है कि यह गिरोह पहले भी इसी तरह कई मिल मालिकों को धोखा दे चुका है। इस मामले में थाना जाखल में अभियोग संख्या 162 दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संदीप उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इससे पहले, पुलिस इसी मामले में एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और गहनता से जांच की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7kYsLAH

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...