Tuesday, December 2, 2025

पलवल 2 गाडियों की टक्कर, युवक की मौत:दोस्त हुआ घायल, फरीदाबाद से शादी में आए थे, होडल जाते वक्त हादसा

पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर श्रीराम कॉलेज के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ओल्ड फरीदाबाद निवासी रवि के रूप में हुई है, जो ऑटो चलाता था। घायल युवक उसका दोस्त गोलू है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, रवि 30 नवंबर की शाम फरीदाबाद से पलवल एक शादी में आया था। शादी के बाद वह अपने दोस्त गोलू के साथ अपनी स्विफ्ट कार में किसी निजी काम से पलवल से होडल की तरफ जा रहा था। जब उनकी कार नेशनल हाईवे-19 पर श्रीराम कॉलेज के सामने पहुंची, तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई बार पलट गई, जिससे रवि और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने रवि के पिता महिंद्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/z1ahSPv

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...