Sunday, December 7, 2025

डबवाली बीडीपीओ नहीं दे रहे RTI सूचना:दो महीने दे दफ्तर के चक्कर काट रहा आवेदक, कर्मचारी पर गड़बड़ी करने का आरोप

सिरसा के डबवाली स्थित बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों पर एक शिकायतकर्ता ने मिलीभगत का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी तय समय पर नहीं दी गई। शिकायतकर्ता बलजीत ने गांव मसीता में ई-टेंडरिंग और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संबंधित जानकारी मांगी थी। ग्राम पंचायत द्वारा सूचना न दिए जाने पर उन्होंने आरटीआई के तहत आवेदन किया था। बलजीत का आरोप है कि दो महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत ने उन्हें जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। उनका मानना है कि बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी गड़बड़ी करने वालों को बचाने के लिए जानकारी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। शाम तक कराया गया इंतजार संबंधित विभाग ने शिकायतकर्ता को दो बार कार्यालय आकर सूचना लेने को कहा था। इसके बाद, 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे का समय सूचना उपलब्ध कराने के लिए लिखित में दिया गया। शिकायतकर्ता तय समय से एक घंटा पहले एसईपीओ के कार्यालय पहुंच गए। हालांकि, 12 बजे तक अपील की सुनवाई के लिए दूसरा पक्ष (सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी) बीडीपीओ कार्यालय में नहीं पहुंचा। बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें शाम 4:30 बजे तक इंतजार कराया गया। उन्हें यह भी बताया गया था कि यदि एक घंटे तक सरपंच या पंचायत सेक्रेटरी अपना पक्ष रखने नहीं आते हैं, तो उन्हें फैसला लिखकर दे दिया जाएगा। एसईपीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को फैसला तैयार रखने का निर्देश भी दिया, लेकिन शाम 4:30 बजे तक भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एसडीएम को शिकायत सौंप कर कार्रवाई की मांग शिकायतकर्ता ने इस मामले में एसडीएम को आरोप पत्र देकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना मांगने वाला बलजीत सिंह, कर्मचारी संदीप शर्मा से अपने दस्तावेजों की निरंतर गुहार लगा रहा है। कार्यालय बंद होने के कारण कर्मचारी संदीप शर्मा ने कहा कि फैसला लिखकर आपके वॉट्सऐप के माध्यम से आपके पास पहुंचा दिया जाएगा। देर रात तक बलजीत सिंह, एसईपीओ व कर्मचारी को निरंतर फोन लगाता रहा, लेकिन किसी भी प्रकार का उसे जवाब नहीं दिया गया। अगले दिन 2 दिसंबर को पुन बलजीत सिंह कार्यालय में गया तो एसईपीओ ने उन्हें खरी खोटी सुनाकर सबक सिखाने लगा। इसी बीच एसईपीओ ने जानकारी मांगने वाले बलजीत सिंह को कहा कि दूसरा पक्ष अपने बयान दे गया है। जबकि बलजीत सिंह का कहना है कि शाम के 5 बजे तक कार्यालय समय में दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं हुआ,तो फिर बयान कहां से लिखे गए। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की एसईपीओ की मिलीभगत के चलते सरपंच व पंचायत सचिव को बचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने लगाया परेशान करने का आरोप शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सूचना मांगने के लिए उसे काफी परेशान किया जा रहा है। सूचना देने कि बजाय उसका कर्मचारियों द्वारा हरासमेंट कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत लिखित में एसडीएम को भी की गई है। शिकायत में बलजीत सिंह द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारी अपनी सीट का दुरुपयोग करते हुए कार्यालय में बैठकर धूम्रपान आदि का सेवन कर रहे हैं, जबकि पूरी डबवाली खंड के ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड इसी जगह पर पड़ा है। जहां पर बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बैठकर धूम्रपान कर रहे हैं। लिखित शिकायत में उसने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में वीडियो व प्रूफ देने का भी दावा किया गया है। एसडीएम बोले- बीडीपीओ और एसईपीओ को दस्तावेज के साथ बुलाया वहीं, अर्पित संगल उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने कहा कि लिखित शिकायत उनके संज्ञान में है। शिकायतकर्ता खुद कार्यालय में मेरे समक्ष प्रस्तुत हुआ था। उसने जानकारी से भी अवगत करवाया है। सोमवार को बीडीपीओ व एसईपीओ को बुलाकर आरटीआई के संबंध में कागजात लेकर कार्यालय में बुलाया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cpf2HAl

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...