Saturday, December 13, 2025

नारनौल में अवैध कॉलोनी पर चली JCB:2 एकड़ क्षेत्र में काटे जा रहे थे प्लाट, 15 डीपीसी तोड़े, अधिकारी बोले-जारी रहेगी कार्रवाई

हरियाणा के नारनौल में जिला नगर योजनाकार (DTP) की टीम ने गुरुवार को रामनगर कॉलोनी के पीछे विकसित की जा रही एक बड़ी अवैध कॉलोनी पर तोड़फोड़ की। विभाग की टीम ने करीब 2 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से तैयार की जा रही कॉलोनी में लगभग 15 डीपीसी (डोका प्लिंथ कोर्स) को ध्वस्त किया और पूरे रोड नेटवर्क को उखाड़कर हटाया। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, सहायक नगर योजनाकार और जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल की टीम की मौजूदगी में की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि कार्रवाई शांतिपूर्वक और बिना किसी बाधा के पूरी हो सके। जिला प्रशासन ने भी इस अभियान में विभाग को पूरा सहयोग दिया। लोगों को दी चेतावनी जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति कोई भी निर्माण न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग में बदलने से पहले नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। किसी के बहकावे में नहीं आएं उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। क्योंकि ऐसे प्लॉट न तो वैध होते हैं और न ही भविष्य में किसी प्रकार की सुविधाएं मिल पाती हैं। प्लॉट की वैधता या निर्माण संबंधी अनुमति की जानकारी के लिए लोग कार्य दिवसों में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से संपर्क कर सकते हैं। जारी रहेगी कार्रवाई जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में भी जिले में विकसित की जा रही अन्य अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि शहर में अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाई जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Geo5Jfw

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...