हरियाणा में करनाल की घरौंडा विधानसभा में इनेलो-बीएसपी के संयुक्त उम्मीदवार मन्नू कश्यप के साथ वीरवार को गढ़ीभरल गांव में बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में उम्मीदवार व उसके साथ समर्थकों के साथ न सिर्फ गाली गलौच हुआ, बल्कि जातिसूचक शब्द भी कहे। इतना ही नहीं मन्नू कश्यप ने अपने फेसबुक आईडी से इस प्रकरण की पोस्ट भी सांझा की है, जिसमें कांग्रेस पर आरोप लगाया है। हालांकि मामले को लेकर गांव में ही एक पंचायत भी की गई, लेकिन पंचायत में भी आरोपी के तेवर तल्ख थे, माफी मांगने के मूढ़ में भी आरोपी नहीं था। उम्मीदवार मन्नू कश्यप व उसके समर्थकों का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने उनके साथ बदसलूकी की है, वह कांग्रेस समर्थित था। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मामले की शिकायत घरौंडा थाना में की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्या हुआ था मामला गांव गढ़ीभरल में वीरवार को मन्नू कश्यप अपने समर्थकों के साथ जनसभा में गए हुए थे। इरफान भाई ने कार्यक्रम किया था। इसके बाद गांव में चाय के कार्यक्रम भी थे। प्रत्याशी मन्नू कश्यप ने बताया कि जिसके दफ्तर में कार्यक्रम था, वहां पर नाजिम नाम का एक व्यक्ति आया। उसने कार्यक्रम करवाने वाले को ही यह कह दिया कि तेरी हिम्मत कैसे हो गई, यहां पर कार्यक्रम करवाने की। उस आदमी ने हमारे साथ बदतमीजी शुरू कर दी और गाली गलौच शुरू कर दी। वहां से निकलने के लिए कह दिया। अपमान किया गया है। बड़े बुजुर्गो के सामने ही गालियां दी गई है। जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई है। लोकतंत्र में सभी को अपना प्रचार करने का अधिकार है। उस व्यक्ति ने किसी की शह पर यह काम किया है। कैंडिडेट के साथ गलत हुआ, हम सहन नहीं करेंगे इनेलो में टपरीवास प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राम सिसोदिया, कश्यप समाज के नेता सुशील कश्यप, सोनू कश्यप व अन्य का आरोप है कि हमारे कैंडिडेट की बेइज्जती की गई है। हमने आसपास के लोगों से भी पूछा तो उन्होने बताया कि यह कांग्रेस का है। जब हम उसको पकड़ने लगे थे, तो उसकी जेब से कांग्रेस का पटका भी निकला। उस व्यक्ति को हमने समझाया भी था, कि ऐसा न बोले। हमारे समाज को जातिसूचक शब्द बोले गए है और हमारा समाज इसको कतई सहन नहीं करेगा। इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि पूरे मामले की जांच करे और आरोपी के खिलाफ एक्शन ले। सोशल मीडिया पर सांझा की पोस्ट मन्नू कश्यप ने न सिर्फ पुलिस को शिकायत की है। बल्कि उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस घटना के बारे में लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज गढ़ीभरल में राठौर के समर्थकों द्वारा जो मुझसे व मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झगड़ा किया गया। बहुत निंदनीय है। सभी साथी, कश्यप डेरा पर पहुंचे। मैं यही हूं। पुलिस कर रही मामले की जांच घरौंडा थाना के SHO राजपाल ने बताया कि इनेलो-बीएसपी के सांझे उम्मीदवार मन्नू कश्यप ने शिकायत दी है। गढ़ीभरल में एक व्यक्ति पर बदतमीजी व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। हम पूरे मामले की जांच की जांच कर रहे है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SP6OEJr
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...
No comments:
Post a Comment