Tuesday, October 8, 2024

नई सरकार की तैयारी में हरियाणा सेक्रेटेरिएट:मंत्री कार्यालयों से उतारी गईं ने प्लेट्स; सीएम हाउस ने भी रोकी फाइलें

हरियाणा विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल के बाद चंडीगढ़ स्थित राज्य सचिवालय में हलचल शुरू हो गई है। एक समय यहां कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालयों में चहल-पहल होती थी, लेकिन आज यहां सन्नाटा पसरा है। आलम यह है कि सचिवालय में बने हालात भी सत्ता परिवर्तन की तरफ इशारा कर रहे हैं। एग्जिट पोल में भाजपा को 19 से 29, वहीं कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इस स्थिति में सचिवालय के अंदर मतगणना से पहले ही गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कैबिने मिनिस्टर्स के कार्यालयों के दरवाजे लॉक कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कार्यालयों के बाहर लगी ने प्लेट्स को भी उखाड़ दिया गया है। फाइलों को संभाल दिया गया है और कंप्यूटर भी संबंधित कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। सीएम हाउस में फाइलें रुकी मतगणना से पहले शुरू हुई इस कार्रवाई का असर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी देखने को मिला है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने रूटीन फाइलों पर रोक लगा दी है। अब नए मुख्यमंत्री के सचिवालय में पहुंचने के बाद ही इन फाइलों पर साइन किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सीएम कार्यालय में नौकरी पाने की चाह रखने वाले कर्मचारी भी अपने लिए सीनियर अधिकारियों को खुश करने की कोशिश में लगे हुए हैं। 12 कमरों को किया जा तैयार मतगणना से पहले सचिवालय में शुरू हुई ये साफ-सफाई मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची है। दो दिन से सीएम में सफाई का काम चल रहा है। सीएम ऑफिस के अलावा आठवें, सातवें और पांचवें फ्लोर पर बने 12 कमरों को नई कैबिनेट के लिए तैयारक या गया है। चौथी मंजिल पर बना मुख्यमंत्री ऑफिस भी चमका दिया गया है। ट्रांसफरों को लेकर सचिवों से संपर्क साध रहे अधिकारी नई सरकार के आने के बाद सबसे पहले ट्रांसफरों का दौरा शुरू होगा। इसके लिए नायब सरकार के मंत्रियों के पास तैनात स्टाफ कर्मी अपने-अपने तरीके से अपने पसंदीदा जगहों पर जाने का विकल्प तलाश रहा है। इतना ही नहीं, सभी विभागों के कर्मचारी भी विभागीय सचिव से संपर्क साध रहे हैं, ताकि सरकार बदलने के साथ उनका ट्रांसफर भी संभव हो सके। मुख्यमंत्री सैनी ने भी अपने निवास पर बुलाई बैठक मतगणना से एक दिन पहले सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपने निवास पर मंत्रियों के साथ बैठक की है। जिसमें मतगणना को लेकर बातचीत हुई। इसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा, लोक निर्माण मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री विशंभर वाल्मीकि और परिवहन मंत्री असीम गोयल सहित कई मंत्री मौजूद थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RqXMz7u

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...