Monday, October 7, 2024

पलवल में 67.69% वोटिंग:पलवल विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 68.09, हथीन में 67.20% मतदान

हरियाणा के पलवल जिले की 3 विधानसभा सीटों पर शांति के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले में कहीं से कोई भी विवाद की घटना सामने नहीं आई है। चुनाव आयोग की मोबाइल एप वोटर टर्नआउट के अनुसार जिले में देर शाम तक कुल 67.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलवल विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 68.09 और हथीन सीट पर 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ। 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। पलवल और हथीन विधानसभा की वोटिंग मशीनों को मतगणना के लिए पलवल मे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज के भवन में रखा गया है। जबकि होडल विधानसभा की वोटिंग मशीनों को होडल सरकारी कॉलेज के भवन में रखा गया है, वहीं पर 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ivos2TU

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...