Tuesday, October 1, 2024

राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा का दूसरा दिन:बहादुरगढ़ से शुरू होकर गोहाना में होगा समापन; अधिकतर सीटों पर भूपेंद्र हुड्‌डा का होल्ड

हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' दूसरे दिन मंगलवार (1 अक्टूबर) को झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू होगी। यात्रा बहादुरगढ़ के बाद सोनीपत के पांच हलकों को कवर करते हुए गोहाना पहुंचेगी। इस दौरान राहुल गांधी दोपहर को सोनीपत सिटी और शाम को गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा का शेड्यूल जारी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। बहादुरगढ़ से शुरू होगी यात्रा राहुल गांधी मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पकौड़ा चौक से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह बहादुरगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जून के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही शहर में एक रोड शो भी करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी का गांव लडरावन और कुंडल गांव में भी स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा खरखौदा के रास्ते सोनीपत में प्रवेश कर जाएगी। सोनीपत में पहुंचने पर कालुपुर चुंगी पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। सोनीपत में जनसभा करेंगे सोनीपत के सेक्टर-15 ग्राउंड में राहुल गांधी दोपहर को कांग्रेस की एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शहर में रोड शो करते हुए जाहरी चौक से गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी कल सोनीपत जिले की खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, गोहाना विधानसभा सीट को कवर करेंगे। इस दौरान राई हलका उम्मीदवार सोनीपत में और बरोदा हलका उम्मीदवार राहुल गांधी के स्वागत के लिए गोहाना में हाजिर होंगे। राहुल गांधी मंगलवार को सोनीपत के जिन विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे, उनमें 2019 के चुनाव में राई व गन्नौर हलके में भाजपा जीती थी। सोनीपत में 6 विधानसभा सीटें हैं। यहां 5 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है। राहुल की पहले दिन की यात्रा का अपडेट पढ़ें... हरियाणा में राहुल गांधी बोले-मोदी के भगवान अडाणी:ऑर्डर मिलने पर ED-CBI भेजकर काम कराते हैं; अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका राहुल गांधी ने हुड्‌डा-सैलजा के हाथ मिलवाए:जातिसूचक शब्दों और टिकट बंटवारे में अनदेखी से सांसद नाराज; सिर्फ अपने समर्थकों की सीटों पर प्रचार

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9hRQCpe

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...