Wednesday, October 30, 2024

स. वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होगा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम

जींद| लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को जींद शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवा दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जो अर्जुन स्टेडियम जींद से शुरू होकर लघु सचिवालय परिसर में संपन्न होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा शिरकत करेंगे और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन किया जाएगा ताकि वाहनों से किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बनें। सिविल सर्जन द्वारा रन फॉर यूनिटी के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था व चिकित्सा स्टाफ का प्रबंध किया जाएगा। खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक विद्यार्थियों और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार से जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी शामिल होंगे । उपायुक्त ने जिले के युवाओं से रन फॉर यूनिटी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि जीवन में एकजुट होकर रहने और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bpBUZY9

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...