Tuesday, October 1, 2024

खदरा में उमड़े जनसैलाब में देवेंद्र कादियान के 9 वादे:बोले- BJP ने आंखें बंद की, लोगों ने नहीं; 36 बिरादरी मे मैदान में उतारा

भास्कर न्यूज | सोनीपत सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान ने सोमवार को खदरा में उमड़े जन सैलाब के बीच 9 घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि वे उस पार्टी को कहना चाहते हैं, जिन्होंने क्षेत्र की जनता की भावना से खिलवाड़ किया है। लाेग चाहते थे कि टिकट देवेंद्र कादियान को मिले, लेकिन पार्टी ने करोड़ों रुपए में सौदा करके जनता से विश्वासघात कर दिया। खदरा की जनता ने दिखा दिया कि पार्टी अपनी आंखें बद कर सकती है, लेकिन खदरे की आंखे खुली थी। देवेंद्र कादियान गांव दतौली में खदरा स्वाभिमान रैली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां 36 बिरादरी के लोगों की भीड़ जुटी और रैली महारैली में बदल गई। रैली में देवेंद्र कादियान ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने 9 वर्षों की सेवा में नौ वचन लिए हैं। खदरा स्वाभिमान की धरती है और मेरा सौभाग्य है कि मैं गन्नौर में खदरा का बेटा हूं। यहां उनको लोगों ने फूल मालाओं, बुक्के और स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया। देवेंद्र ने रैली में उमड़ी हजारों की भीड़ का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने भले ही उनको इग्नोर कर दिया हो, लेकिन 36 बिरादरी ने अपनी टिकट देकर उनको अपने प्यार से मालामाल कर दिया है। खदरा क्षेत्र अपने बेटे भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। सब ने बीजेपी पार्टी को नकार दिया है। यह दिखा दिया है कि पार्टी बड़ी चीज नहीं होती। जब फैसले गलत लिए जाते हैं तो जनता इसका जवाब देती है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो उन्हें निराश नहीं होने देंगे। देवेंद्र कादियान ने दावा किया कि वे इतना विकास करवांगे कि प्रदेश में गन्नौर की एक अलग पहचान होगी। वे साढ़े 8 साल में अपनी संस्था व निजी कोस से जन सेवा के कार्य कर रहे हैं। कादियान ने स्वाभिमान रैली में 9 घोषणाएं करते हुए कहा कि राजनीतिक शक्ति मिलने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। इस दौरान खदरा के लोगों ने मोबाइल टॉर्च ऑन कर देवेंद्र कादियान को समर्थन दिया। आजद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान की ओर से की गई घोषाणाएं

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IBE6PxO

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...