Wednesday, October 23, 2024

तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में लक्षिता प्रथम

जींद| डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तलवारबाजी में अनेक पदक प्राप्त किए। प्राचार्य रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि हरियाणा ओपन कप तलवारबाजी का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर तक एकलव्य खेल परिसर सिसाय हिसार में आयोजित किया गया। इसमें डीएवी विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया और अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। आयु वर्ग 14 में फॉयल इवेंट में लक्षिता ने प्रथम, मीनल ने तृतीय स्थान वहीं सेवरी में गौरीका ने प्रथम और अर्पिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 17 में प्राची ने फॉयल में प्रथम व एप्पी में दीपांशी ने प्रथम तथा खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेवरी में गौरी का व अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में दीपांशी ने एप्पी में प्रथम व फॉयल में प्राची ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर वर्ग में प्राची ने फॉयल इवेंट में स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थी ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने ने सभी बच्चों को मेडल पहन कर सम्मानित किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/S1emV8c

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...