Wednesday, October 2, 2024

रोहतक के ट्रिपल मर्डर मामले के शूटर गिरफ्तार:राहुल बाबा व सुमित प्लोटरा गैंग में हुई गैंगवार, शराब ठेके पर बरसाई थी गोलियां

रोहतक-सोनीपत रोड बलियाना मोड़ स्थित शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शामिल तीन शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके। CIA-2 प्रभारी SI सतीश कुमार ने बताया कि 20 सिंतबर को सूचना मिली कि रोहतक-सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड़ के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुए पांच युवकों को ईलाज के पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृत युवकों की पहचान गांव बोहर निवासी जयदीप, विनय व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू के रुप मे हुई। सेल्समैन अनुज की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में के दर्ज करके जांच शुरु की। यह था मामला प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अमित उर्फ मोनू ने रोहतक-सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड़ के पास शराब का ठेका लिया हुआ है। अनुज, अमित उर्फ मोनू के शराब के ठेके पर करीब 5 साल से सेल्समैन का काम करता है। 19 सितंबर को रात करीब साढ़े 9 बजे अनुज अपने सेल्समैन की सीट पर बैठा था। ठेकेदार अमित उर्फ मोनू, जयदीप, आर्य नगर निवासी मनोज, श्रीनगर कॉलोनी निवासी दीपक ठेके के अंदर पीछे बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। अनुज के पास बोहर निवासी विनय आकर बैठ गया। उसी समय तीन युवक हथियारों सहित शराब ठेके के अंदर आए। युवक शराब ठेके के अंदर गए व गोलियां चलानी शुरु कर दी। जयदीप अपना बचाव करते हुए अनुज के पास आया और तकत के नीचे बैठ गया। युवक सीधे अनुज, जयदीप व विनय की तरफ आए। युवकों ने सीधी विनय को गोली मारी। युवकों ने नीचे बैठकर जयदीप व अनुज पर फायरिंग शुरु कर दी। अनुज को बाएं पैर मे 2 गोलियां व जयदीप को छाती मे गोलियां लगी। तीन युवक दोबारा से ठेके मे अंदर की तरफ जाकर तोड़फोड़ की। तीनों युवक गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल जयदीप, विनय, अनुज, अमित उर्फ मोनू व मनोज को ईलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अमित उर्फ मोनू, जयदीप व विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस रिमांड पर कर रहे पूछताछ सीआईए-2 प्रभारी सतीश के नेतृत्व मे छापेमारी करते हुए रोहतक के गांव जसिया हाल एकता कॉलोनी निवासी सोनू सलारा मोहल्ला निवासी कशिश व डेयरी मोहल्ला निवासी कपिल उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनू को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, आरोपी कशिश व कपिल को 4-4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों ने शराब ठेके पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7mbRyvq

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...