Tuesday, October 1, 2024

हरियाणा सीएम सैनी की कांग्रेस पर चुटकी:बोले कांग्रेस नेताओं की हालात शोले फिल्म की असरानी जैसी, हाथ तो मिलवा दिया, दिलो में दरार है

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार तीसरी बार आ रही है और अब तो इस बात को कांग्रेस ने भी मानना शुरू कर दिया है। हरियाणा में कांग्रेस की वह स्थिति होने वाली है, जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि हुड्डा साहब ने खुद ही बोलना शुरू कर दिया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आ रही है। कांग्रेस के इन बड़े नेताओं ने करनाल में कार्यक्रम नहीं किए, जिसका कारण यह है कि हरियाणा की जनता कांग्रेस वालों की बात सुनने वाली नहीं है, क्योंकि कांग्रेस झूठ और झांसे की राजनीति करके लोगों को लूटने का काम करते है और यह कांग्रेस के एनडीए में है, वे विश्वास खो चुके है। राहुल गांधी तो घूमने के लिए हरियाणा प्रियंका गांधी के बयान अडानी की सरकार अब नहीं बनने जा रही है, इस सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि राहुल गांधी तो यहां पर घूमने के लिए आए थे। हमने यहां पिछले 10 वर्षो में हरियाणा को एक पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित करने का काम किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर भाजपा ने किया है। गरीब की चिंता, महिलाओं को सशक्त बनाना और युवाओं को मजबूत करने का काम हमारी सरकार ने किया है। राहुल बाबा तो यहां पर घुमने के लिए आए है और हरियाणा अच्छा पर्यटन स्थल है और घूमकर चले जाएंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर भी साधा निशाना ​​​​​​​राहुल बाबा से हरियाणा के लोगों ने कुछ सवाल पूछे है। जिसमें पहला सवाल तो यही है कि कांग्रेस में पर्ची और खर्ची से नौकरी मिलती थी, ऐसा क्यों हुआ? कांग्रेस में हुड्डा ने सीएम रहते हुए यहां की जमीनों को सरकारी दामाद को दे दिया? अमेरिका में जाकर राहुल गांधी ने आरक्षण खत्म करने की बात कही और किस मुंह से कहीं, इसका जवाब दे? महिलाएं भी राहुल से सवाल कर रही है कि हिमाचल में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा किया और 1500 रुपए देने का वादा किया था। सैलजा हुड्डा का हाथ मिलवाने पर कसा तंज ​​​​​​​राहुल गांधी रैली में सैलजा और हुड्डा का हाथ मिलवाते हुए नजर आए, जिसमें पर नायब सैनी ने चुटकी ली और कहा कि हाथ मिलाने से क्या होगा, जब दिलो में दरार है। उन्होने शोले फिल्म में एक्टर असरानी के डायलॉट वाली स्थिति कांग्रेस के नेताओं की बताई। जिसमें असरानी कहते है कि आधे ईधर जाओ, आधे उधर जाओ और बाकी मेरे पीछे आओ। कांग्रेस के पीछे कोई नहीं है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hMbN6ma

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...