Friday, October 18, 2024

अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी:बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन में बढ़ाए कोच; रेवाड़ी का चिरहाड़ा फाटक 6 घंटे रहेगा बंद, ट्रैक की मरम्मत होगी

हरियाणा के रास्ते चलने वाली अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन जालंधर कैंट स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण कल प्रभावित रहेगी। वहीं रेवाड़ी के ही रास्ते चलने वाली बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में त्योहार के चलते कोच बढ़ाए गए हैं। दूसरी तरफ मरम्मत के कार्य के चलते रेवाड़ी का चिराहड़ा फाटक 6 घंटे तक बंद रहेगा। मार्ग परिवर्तित ट्रेन गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 19 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मार्ग में तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाड़ा स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। बाड़मेर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ाए कोच गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 21 से 31 अक्टूबर तक एवं दिल्ली से 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। रेवाड़ी का चिरहाड़ा फाटक रहेगा बंद रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन पर करनावास-बावल के बीच स्थित चिराहड़ा फाटक (एलसी-67) 18 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से गुजरना होगा। रेलवे द्वारा ट्रेक पर मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। रेलवे के एसएसई आरके भारद्वाज के मुताबकि, दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक फाटक पर आवागमन बंद रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qxjBH7e

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...