Tuesday, October 29, 2024

दिवाली महोत्सव : लघु नाटिका में सीता स्वयंवर से रावण वध तक का किया मंचन

रेवाड़ी | शहर के अंसल टाउन स्थित अनेजा किड्‌डोज स्कूल में दिवाली महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों ने श्री राम स्तुति तथा लघु नाटिका से रामायण का शानदार मंचन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सीता स्वयंवर, सीता अपहरण, जटायु- रावण युद्ध, हनुमान जी द्वारा सीता माता की खोज, श्रीराम-रावण युद्ध और रावण वध आदि दृश्य प्रस्तुत किए। अभिनय से विद्यार्थियों ने जमकर तालियां बंटौरी। छात्रा नव्या व छात्र दीपांशु ने अपने भाषण द्वारा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्व का महत्व बताया। वहीं ‘मेरे घर राम आए हैं...’ तथा ‘केसरी के लाल...’ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं दीया सजावट, रंगोली, लैंप, पूजा घर, क्लास डेकोरेशन सहित अन्य में हिस्सा लेकर हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूल चेयरपर्सन नीतू अनेजा, चेयरमैन गुरुमुख अनेजा, प्रधानाचार्य निधि धमीजा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rO1FoLS

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...