Monday, October 21, 2024

फोरलेन बनेगा रेवाड़ी का धारूहेड़ा-सोहना रोड:30KM की सड़क का नवंबर में शुरू होगा निर्माण कार्य; भिवाड़ी मोड पर जलभराव से मिलेगी राहत

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा से सोहना तक की सड़क का निर्माण कार्य नए सिरे से होगा। तकरीबन 30 किलोमीटर लंबे धारूहेड़ा-तावडू-सोहना रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। सड़क को फोर लेन करने की प्लानिंग के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से कंसल्टेंट नियुक्त किया गया था। अब रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। बता दें कि इस मार्ग पर रोजाना करीब 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। फोरलेन बनाने के बाद रेवाड़ी से सोहना की तरफ सफर करने वाले लोगों के लिए मार्ग सुगम हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक, नवंबर में इसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही जिन लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं उनको भी चेतावनी दी गई है। दरअसल, रेवाड़ी-भिवाड़ी-तावडू-सोहना रोड काफी व्यस्त मार्गों में से एक है। इस मार्ग के फोरलेन बनने से सोहना, तावड़ू व विभाड़ी के साथ ही फरीदाबाद, नारनौल व राजस्थान जाने वाले लोगों का सफर भी काफी आरामदायक हो जाएगा। इस मार्ग के बीच में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के अलावा सोहना-रोजका औद्योगिक क्षेत्र के अलावा तावड़ू में भी काफी संख्या में छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं। यह रोड इंडस्ट्रियल एरिया को आपस में जोड़ता है, जिससे अधिकतर बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं। दशकों की समस्या से मिलेगा छुटकारा सड़क बनने से धारूहेड़ा-भिवाड़ी सीमा पर जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलने की उम्मीद है। दशकों से यहां पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण सीमा पर अक्सर विवाद भी रहता है। मौजूदा समय में भिवाड़ी क्षेत्र में काफी जलभराव है। आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। कई बार इसकी वजह से सीमा पर तनाव भी देखने को मिला है। सिंगल रोड के कारण हादसे अभी ये सिंगल रोड है। इसी के चलते अक्सर यहां हादसे तो होते ही हैं। साथ ही रोड की हालत भी काफी खराब हो गई है। जगह-जगह सड़क उखड़ चुकी है। बारिश के दौरान लोगों को काफी दिक्कत होती है। धारूहेड़ा से तावडू तक रोड की हालत बहुत ज्यादा खराब है। इस मार्ग पर काफी जगह अतिक्रमण भी है। रोड को बनाए जाने के लिए अतिक्रमण हटाना भी जरूरी है। जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है। अगर कब्जे नहीं हटाए तो जल्द ही पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग मिलकर जेसीबी मशीन से जगह को खाली कराएगा। जाम के कारण लोग परेशान सोहना से तावड़ू जाने वाले इस रास्ते पर अरावली की पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सोहना की घाटी वाली सड़क संकरी है। यहां घुमावदार रोड है, लेकिन भारी वाहन अक्सर यहां पलट जाते हैं, जिससे यह रोड पूरी तरह अवरुध हो जाता है। इस पर हादसा होने के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। पीक आवर्स में यहां भारी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। यहां अक्सर लोगों को जाम के झाम में फंसना पड़ता है। जल्द शुरू होगी प्रक्रिया; एक्जिक्यूटिव इंजीनियर PDW के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर चरणदीप राणा के मुताबिक, धारुहेड़ा-सोहना रोड को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। साथ ही जिन लोगों ने प्रशासन की जगह पर कब्जा किया हुआ है, उन्हें हटाने की चेतावनी दी गई है। फोरलेन बनाते वक्त लोगों को सर्विस रोड भी मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLvi3GS

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...