Saturday, October 26, 2024

रोहतक में महिला से छीना-झपटी:दिल्ली से आई थी वापस, घर जाते समय 2 बाइक सवारों ने बैग छीना

रोहतक में एक महिला से छीना-झपटी का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब महिला दिल्ली से आकर अपने घर जा रही थी। पैदल घर जाते समय मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसका पीछे से बैग छीन लिया और फरार हो गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के राजीव नगर कच्चा चमारिया रोड निवासी सविता ने सिटी थाना पुलिस को छीना झपटी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह वीरवार को पुठ खुर्द दिल्ली से ट्रेन में बैठकर रोहतक आई थी। रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर व रोहतक आई थी। वहां से जींद बाईपास चौक के लिए ऑटो लिया और करीब 9 बजकर 50 मिनट पर वह जींद बाईपास चौक पर पहुंच गई। वहां से सविता पैदल ही घर जाने के लिए सुखपुरा चौक की तरफ चलने लगी। उसके पास एक बैग था। जिसमें 2 हजार रुपए कैश, दो मोबाइल (एक आईफोन व दूसरा एंड्रायड), महिलाओं के सूट व पेंट-शर्ट डाल रखे थे। दो मोटरसाइकिल सवारों ने छीना बैग महिला ने बताया कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर आए। उन्होंने बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। देर रात होने के कारण मोटरसाइकिल का नंबर व आरोपियों का चेहरा नही देख पाई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। वहीं महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f6dj7Xq

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...