Saturday, October 19, 2024

ओढ़ां में बिजली बिल काउंटर बंद होने से उपभोक्ता परेशान

भास्कर न्यूज | ओढ़ां गांव ओढ़ां में लंबे अरसे से कालांवाली रोड पर विद्युत शिकायत केंद्र में बिजली बिल भरे जाते रहे हैं। लेकिन पिछले दो महीनों से बिजली कर्मचारी बिल भरवाने नहीं आ रहे। जिस कारण ओढ़ां गांव के ग्रामीण काफी परेशान है। बिजली बिल उपभोक्ता बलदेव सिंह, सुखपाल, खुशदीप, मनप्रीत, मोहर सिंह आदि ने बताया कि पहले शिकायत केंद्र ओढ़ां में हर महीने बिजली कर्मचारी बिल भरवाने के लिए आया करते थे लेकिन अब पिछले दो महीने से कोई कर्मचारी बिल भरवाने नहीं पहुंच रहा। जिस कारण उन्हें अपने बिल भरने में परेशानी आ रही है। बिजली कर्मचारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि ऑनलाइन बिल भरो। लेकिन हम जैसे अनपढ़ आदमी जिनके पास बड़े मोबाइल नही है और ना ही इनके बारे में कोई जानकारी रखते हैं हम अपने बिल कैसे भरें। लोगों ने बताया कि जिस आदमी का बिल केवल दो तीन सौ रुपए आता हो तो वह कैसे किराया लगाकर और अपना काम छोड़कर कालांवाली बिल भरने जाएगा। गांववासियों का कहना है उन्हें बिजली का बिल मजबूरन सीएससी सेंटर पर सुविधा शुल्क देकर भरना पड़ता है. सभी गांववासियों की मांग है कि ओढ़ां में बिल भरने के लिए कैश काउंटर खोला जाए। इस सम्बन्ध में कालांवाली के एसडीओ विक्रमजीत से बात की गई तो उन्होंने कारण बताए बिना कहा कि अब ओढ़ां का कैश काउंटर बंद कर दिया गया है इसलिए उपभोक्ताओं को कालांवाली स्थित बिजली घर के कैश काउंटर पर बिल भरने होंगे या फिर ऑनलाइन बिल भरो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SO4uLs8

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...