Thursday, October 17, 2024

नवम्बर के पहले सप्ताह में हरियाणा जानो प्रतियोगिता

सोनीपत |स्कूली विद्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक पहलू से अवगत करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन नवम्बर के पहले सप्ताह में ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता कराएगी। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के सभी भिवानी बोर्ड, सीबीएसई, एचबीएसई और केन्द्रीय बोर्ड से जुड़े प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दस जिलों के दो हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता के प्रभारी रामनिवास वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संपन्न होगी। प्रतियोगिता को स्कूल अपनी सुविधानुसार नवम्बर माह पहले सप्ताह में अपने ऐच्छिक दिन करवा सकेंगे। उसके बाद दूसरे चरण के लिए चयनित टॉपर्स विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे। जिसके टॉपर्स 21 विद्यार्थियों को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल या शिक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को उनकी विद्यार्थियों की संख्या एवं पेपर देने के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार प्रश्न पत्र सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनके अनुसार यह प्रतियोगिता ओएमआर आन्सवर पैटर्न पर होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/l3i5U6y

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...