Wednesday, October 16, 2024

सिलाई केंद्र प्रशिक्षुओं को दिया व्यावहारिक प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज । सिरसा शिव चौक के समीप समाजसेवी गोविंद कांडा की ओर से निर्धन महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित अनोखी पहल सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षिका मंजु रेहान व दीपिका ने प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देना आरंभ किया। इस सिलसिले में सेंटर की देखरेख करने वाली संचालिका तृप्ता चिटकारा ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में शहर के विभिन्न वार्डों से करीब 40 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इसमें प्रशिक्षिका मंजु रेहान व दीपिका अपने लंबे अनुभव के आधार पर प्रशिक्षुओं को सिलाई की बारीकियां सिखा रही हैं। तृप्ता चिटकारा ने बताया कि समाजसेवी गोविंद कांडा ने आर्थिक तौर पर निर्बल महिलाओं को स्वरोजगार के तौर पर सबल बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की ताकि प्रशिक्षण हासिल करने वाली महिलाएं प्रशिक्षण उपरांत आत्मनिर्भर बन सकें। चिटकारा ने बताया कि इससे पूर्व भी शहर में उनके मार्गदर्शन में अनेक सिलाई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं और उसमें भी सैकड़ों महिलाएं सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लेकर लाभान्वित हो रही हैं। सिरसा। सिलाई केंद्र प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देते हुए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GKlMeu6

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...