Saturday, September 13, 2025

अटेली में नायब तहसीलदार के खिलाफ लोगों में रोष:पूरा दिन नहीं बैठते कार्यालय में, परेशान लोग काट रहे हैं चक्कर

हरियाणा के नारनौल में अटेली में नायब तहसीलदार की कार्यशैली से लोगों में रोष बना हुआ है। नायब तहसीलदार की कार्यशैली के खिलाफ वकील भी अपनी नाराजगी जता चुके। इस तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है। नायब तहसीलदार की कार्य शैली पर भी आए दिन लोग सवाल उठाने लगे हैं। शुक्रवार को भी वहां रजिस्ट्री नहीं हुई। अटेली क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय में कार्य करवाने के लिए कार्यालय में पहुंच तो रहे हैं, मगर उनके कार्य नहीं हो रहे। जिसके कारण लोग परेशानी में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गए हैं। तहसील ऑफिस में नायब तहसीलदार के न बैठने की वजह से दिन भर इंतजार करने के बाद उनको कार्य पूरा किए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार का कार्य दिवस होने के उपरांत दिनभर कार्य करवाने के लिए जैसे जमीन की रजिस्ट्रियां, इंतकाल, विरासत इंतकाल, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य प्रकार के लोन संबंधी दस्तावेज तैयार करने उपरांत रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे। नायब तहसीलदार उपस्थित न होने के कारण तहसीलदार रीडर सुंदर पाल ने बताया कि नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री करने के लिए मना किया हुआ है, जो रजिस्ट्री जांच की हुई है वही रजिस्ट्री करवाई जाएगी। अन्यथा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में ही रजिस्ट्री करवाई जाएगी। वह रजिस्ट्री नहीं होगी। ग्रामीण योगेश सिलारपुर, धनुंदा के सज्जन सिंह, व विनय कुमार ने कहा है कि दिनभर इंतजार करने उपरांत नायब तहसीलदार 3 बजे के करीब तहसील कार्यालय में पहुंचे। जिसके उपरांत ही रजिस्ट्री का कार्य सुचारू रूप से चालू हुआ। जब तक सभी समस्या से पीड़ित निराश होकर कार्यालय के इधर-उधर चक्कर काटते रहे। लेकिन बिना कार्य किए हुए लौटना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया था। लेकिन उसके बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसलिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है की समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान किया जाए जिससे ग्रामीणों को उत्पन्न होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस विषय में एक वृद्ध वकील द्वारा कहा गया कि बीते कल नायब तहसीलदार द्वारा सही हरकत नहीं की गई है। जिसको लेकर वकील ने कहा कि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। आए दिन इस अधिकारी द्वारा लोगों के साथ चिड़चिड़ापन किस बात का संकेत हो सकता है। इसलिए अधिवक्ताओं द्वारा भी कहा गया है कि इस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह के पास फोन करने, मैसेज करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद डीसी कैप्टन मनोज कुमार से बात की गई तो डीसी ने बताया कि वे इस मामले की जांच करेंगे। इसके लिए एसडीएम को बोला है। अगर ऐसा हाे रहा है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DUFkCQN

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...