Sunday, September 14, 2025

भिवानी में 51 हिंदी टीचर्स होंगे सम्मानित:जोहड़ी मंदिर में 14 सितंबर को सम्मान समारोह, नशा मुक्ति में काम करने वाले भी होंगे शामिल

भिवानी की युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट और महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट मिलकर 14 सितंबर को 25वां हिंदी अध्यापक सम्मान समारोह करेंगे। यह कार्यक्रम हनुमान ढ़ाणी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में होगा। शनिवार को मंदिर में हुई प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी और पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि समारोह महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें 51 अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। ये अध्यापक न सिर्फ हिंदी भाषा को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि जल संरक्षण, पर्यावरण बचाव, नशा मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकता जैसे कामों में भी सक्रिय हैं। आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों के योगदान को भी सामने रखा जाएगा, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। हिंदी को बढ़ावा देना सबका कर्तव्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है और इसे बढ़ावा देना हम सबका कर्तव्य है। हिंदी अध्यापक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों को भी अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। उनका सम्मान करके हम वास्तव में अपनी राष्ट्रभाषा और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करते हैं। इस अवसर पर ख्याली राम रिंकू नूर ज्वैलर्स, डा. ओमबीर कौशिक भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oQFIW8n

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...