झज्जर जिले के बादली हलके से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने आज (सोमवार को) हलके के गावों का दौरा कर खेतों व गावों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने हलके के करीब 25 गावों का दौरा किया। जिले के गांव तुंबाहेड़ी, धारौली, जैतपुर, न्यौला व अन्य गावों में बरसात के कारण सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। विधायक बोले कि, सरकार को जल्द गिरदावरी करा किसानों को खराब फसलों का मुआवजा दे। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी खराब फसलों का सरकार को जल्द मुआवजा दिलवाने का काम करेंगे। विधायक कुलदीप वत्स ने आज बादली हलके के गांव तुंबाहेड़ी, बाबेपुर, जैतपुर, न्यौला, धारौली व अन्य गावों का दौरा कर जलभराव के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और गांव के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पानी निकासी के लिए उनके गावों में और भी पंप सेट लगवा दिए जाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक से लगाई मुआवजे की गुहार वहीं गांव के लोगों ने विधायक से गुहार लगाई है कि उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, उन्हें खराब फसल का मुआवजा दिलवाने का काम करें। विधायक ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर बार किसानों की फसलें बारिश के कारण खराब हो जाती हैं जिसके कारण उनके जीवन यापन पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से हर बार वायदा किया जाता है मानसून की बारिश में जलभराव से निपटने के पुख्ता प्रबंध हैं। विधायक बोले- सरकार करे स्थायी समाधान लेकिन बारिश के आने के बाद सारे वायदे हवा हवाई हो जाते हैं और उसका खामियाजा किसान को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी खराब फसल का शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाने के लिए विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं। सरकार को खेतों में जलभराव की स्थिति न हो इसके लिए स्थायी प्रावधान करने चाहिए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/q2XERyo
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार
हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...
No comments:
Post a Comment