Monday, September 29, 2025

जींद में सांसद बराला का चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना:ज्योतिषी होते तो अपना भविष्य देखते, वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस को घेरा

जींद के उचाना में भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के खुद को राजनीति का ज्योतिषी बताने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि यदि बीरेंद्र सिंह ज्योतिषी होते तो पहले अपना और अपने परिवार का भविष्य देखते। बराला ने कांग्रेस पर भी आपदा के बाद मुआवजा न देने का आरोप लगाया, कहा कि कांग्रेस राज में केवल अपने चहेतों को मुआवजा दिया जाता था। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर बराला ने कहा कि भाजपा को वोट चोरी की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं और उनकी सेवा करके उनके दिल जीतते हैं। शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे सांसद भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला उचाना में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर और रोजगार मेले में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सांसद ने राहुल गांधी और विपक्ष के लिए 'नाच न जाने आंगन टेढ़ा' वाली कहावत का इस्तेमाल किया, यह कहते हुए कि लगातार चुनाव हारने के बाद वे वोटिंग मशीन और अब वोट चोरी को दोषी ठहरा रहे हैं। शिक्षा जगत के लोगों का सम्मान बराला ने शिक्षा जगत में लंबे समय से सेवा कर रहे लोगों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को देश की महान विभूतियों का परिचय देश के सामने लाते हैं। उनकी अगुवाई में देश की महिलाओं, बेटियों, युवाओं, गरीब की बात करें सब तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जाती है। वो पीएम को आगे बढ़ाने का काम करती है। मुझे लगता है वोट चोरी की राह को छोड़ कर राहुल गांधी और पूरा विपक्ष वास्तव में जो उनकी कमजोरियां है तो ठीक रहेगा। 'स्वदेशी अपनाओ' की शपथ भी दिलाई इस कार्यक्रम के दौरान, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने देवा सिंह कॉलोनी, बारूराम दुर्जनपुर के निवास पर कार्यकर्ताओं को 'स्वदेशी अपनाओ' की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शहीद भगत सिंह की जयंती पर युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की और एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AghBteT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...