Friday, September 5, 2025

करनाल में बाइक राइडर की मौत:गड्ढे में टायर फंसा, संतुलन बिगड़कर गिरा; परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार

करनाल में आज यानी गुरुवार को एक बाइक राइडर की मौत हो गई। युवक शिमला से दिल्ली लौट रहा था, बाइक का टायर सड़क के गड्ढे में गिरने से संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरा। हादसा नेशनल हाईवे पर झिलमिल ढाबे के पास हुआ। युवक को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद शव को करनाल मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया गया, लेकिन परिजनों के पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया। उन्होंने मॉर्च्युरी हाउस से शव निकलवाया और दोबारा चेकअप करवाया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी परिजन नहीं माने और वे बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ही शव को अपने साथ ले गए। हादसे के बाद अस्पताल में मचा बवाल मृतक की पहचान दिल्ली निवासी राजीव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक अपने दोस्तों संग बाइकों पर शिमला से दिल्ली लौट रहा था। युवक को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और शव को मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। करीब दो घंटे बाद दिल्ली से मृतक का परिवार करनाल पहुंचा। परिवार का आरोप था कि जब युवक को अस्पताल लाया गया था तब उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन डॉक्टरों ने उसे सीधे इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कहा कि राजीव को आईसीयू में रखकर प्रेशर शॉक देना चाहिए था। परिजनों ने शव की दोबारा जांच करवाने की मांग रखी। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजन नहीं माने और मॉर्च्युरी हाउस में जमकर हंगामा किया। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने महिला पुलिस को भी बुलाया। शव को मॉर्च्युरी से निकालकर दोबारा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फिर से राजीव को मृत घोषित किया। शव परिजनों को सौंपा गया इसके बावजूद परिजन तीन घंटे तक हंगामा करते रहे और पोस्टमॉर्टम करवाने से साफ इनकार कर दिया और प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी करे शव परिजनों को साैंप दिया। सदर थाना एसएचओ तरसेम चंद ने बताया कि हादसा झिलमिल ढाबे के नजदीक हुआ था। हादसे में दिल्ली निवासी बाइक सवार राजीव की मौत हो गई थी। शव मॉर्च्युरी हाउस में रखा गया था, जहां परिजनों ने काफी हंगामा किया और पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिवार को सौंप दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tWje6dB

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...