Tuesday, September 9, 2025

करनाल में 100 करोड़ की लागत सड़कों की होगी मरम्मत:करनाल-कैथल व इंद्री यमुनानगर हाईवे सहित बरसात में खराब हुई सड़कों पर हुई टेंडर प्रक्रिया पूरी

हरियाणा के करनाल में बरसात से खराब हुई करनाल की सड़कें अब जल्द सुधरेंगी। पीडब्ल्यूडी ने करनाल-कैथल और करनाल-इंद्री स्टेट हाईवे की मरम्मत के लिए 57 करोड़ के टेंडर जारी कर दिए हैं, जिन पर अगले महीने से काम शुरू होगा। लोकल और लिंक रोड पर भी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इंद्री और यमुना क्षेत्र में जहां जलभराव और माइनिंग से रास्ते टूटे, वहां कंक्रीट व सीसी ब्लॉक की सड़कें बनेंगी। वहीं, शेरगढ़ टापू में बरसात में ओवरटॉपिंग रोकने के लिए पुल का प्रोजेक्ट सरकार को भेजा जाएगा। जिसपर करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही घरौंडा स्थित एनसीसी अकादमी का निर्माण ब्लॉकवाइज किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स से जिले की सड़क और विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी। दो हाईवे पर ये पैसे होंगे खर्च करनाल जिले में लगातार बरसात और जलभराव के कारण कई स्टेट हाईवे और लोकल सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। इन हालातों को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत कार्य की तैयारी कर ली है। PWD विभाग के XEN संदीप कुमार के अनुसार करनाल-कैथल स्टेट हाईवे पर 29 करोड़ और करनाल-इंद्री स्टेट हाईवे पर 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें दोबारा बनाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अलॉटमेंट के बाद अगले महीने काम शुरू होने की उम्मीद है। लोकल और लिंक रोड पर भी टेंडर जारी बरसात से प्रभावित सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि लोकल और ओडीआर लिंक रोड भी डैमेज हुई हैं। इन सड़कों पर भी काम कराने के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। कुछ टेंडर तकनीकी जांच में हैं, जबकि कुछ का अलॉटमेंट हो चुका है। संदीप कुमार का कहना है कि आने वाले महीने से इन पर भी काम शुरू हो जाएगा। इंद्री और यमुना क्षेत्र पर खास ध्यान इंद्री और यमुना क्षेत्र में बारिश और जलभराव ने सड़कों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। यहां माइनिंग इलाकों के कारण भी रास्ते खराब हो गए हैं। संदीप कुमार ने बताया कि ऐसे क्षेत्रों में सामान्य डामर रोड की जगह कंक्रीट सड़कें और सीसी ब्लॉक से रास्ते तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लंबे समय तक टिकाऊ समाधान मिल सके। 123 सड़कें पहले से अप्रूव, बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल XEN संदीप कुमार ने बताया कि इस साल बरसात से पहले ही 123 सड़कों को वर्क प्रोग्राम में अप्रूवल मिल चुका है। इन पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। वहीं, शेरगढ़ टापू और डबकौली कलां में पानी ओवरटॉपिंग की समस्या को हल करने के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार है। शेरगढ़ टापू में पुल बनाने की मंजूरी आ चुकी है, जिसे अब सरकार को भेजा जाएगा। पुल बनने के बाद बरसात में पानी के ओवरफ्लो से लोगों को राहत मिलेगी। एनसीसी अकादमी के काम को ब्लॉकवाइज पूरा किया जाएगा करनाल के घरौंडा में बन रही रही एनसीसी अकादमी को लेकर भी अपडेट मिला है। XEN ने बताया कि यहां तीन बिल्डिंग तैयार हो चुकी हैं, जिनमें मैस ब्लॉक, ब्वॉज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल शामिल हैं। मैस ब्लॉक का टेंडर पूरा हो गया है और दो करोड़ रुपये की लागत से इसका काम शुरू हो चुका है। बाकी हिस्से का वैल्यूएशन किया जा रहा है और जल्द ही उसका टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। योजना के मुताबिक एनसीसी अकादमी को ब्लॉकवाइज पूरा किया जाएगा। पहले तीन बिल्डिंग एनसीसी को सौंप दी जाएंगी ताकि वे अपना कैंपस शुरू कर सकें। पूरी अकादमी के निर्माण में अभी लगभग सवा साल और लगेगा। जिले की सड़क और विकास योजनाओं को मिलेगी नई दिशा पीडब्ल्यूडी विभाग के XEN संदीप कुमार की मानें तो अगले महीने से बड़े स्तर पर मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इससे करनाल-कैथल और करनाल-इंद्री हाइवे के साथ-साथ गांवों और कस्बों की लोकल सड़कें भी दुरुस्त हो सकेंगी। साथ ही पुल, लिंक रोड और एनसीसी अकादमी जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने से जिले की आधारभूत सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1WkT65G

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...