Thursday, September 25, 2025

राजौंद के त्रिवेणी धाम में निकाली कलश यात्रा:सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग, जागरण और भंडारा लगेगा कल

कैथल जिले के खेड़ी संदल वाली गांव में दादा खेड़ा के सम्मान में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाएं सज-धजकर शामिल हुईं। गांव में त्रिवेणी धाम स्थित है, जहां दादा खेड़ा, बाबा धुना वाले और पीर बाबा के मंदिर एक ही स्थान पर हैं। यह स्थान पूरे गांव की आस्था का केंद्र है। कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे युवा वहीं 25 सितंबर को त्रिवेणी धाम पर जागरण और भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के भजन सम्राट राज फुल कुचरानिया तीनों शक्तियों का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में गांव के युवा दिन-रात जुटे हैं। उन्होंने गांव के धार्मिक स्थलों की सफाई की है। ग्राम पंचायत ने करवाई सफाई ग्राम पंचायत के सहयोग से नालों की सफाई भी की गई है। गांव की मुख्य चौपाल की सफाई का काम भी युवाओं ने किया है। दीपक, राजेश, लड्डू, नाथ, अमन, लकी, मनोज, अक्षय, अतुल, साहिल सहित कई युवा इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Fu04RJx

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...