Sunday, September 28, 2025

जींद की युवती से ब्लैकमेल कर रेप:कैथल के युवक ने शादी का दिया झांसा, सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता

हरियाणा के जींद जिले की युवती के साथ कैथल जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। युवक ने सगाई भी कर ली, लेकिन बाद में रिश्ता तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप, धमकी, ब्लैकमेलिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि ईंटल के राकेश ने उसका कैथल जिले के देवबन के सुमित के साथ रिश्ता पक्का करवाया था। उसकी सुमित के साथ सगाई भी हो गई थी। रेप करने के बाद शादी से मुकरा उसके बाद सुमित ने उसे मिलने के लिए बुला लिया और उसके साथ रेप किया। सुमित ने उसके कुछ फोटो भी खींच लिए थे। शादी के लिए कहते तो सुमित और उसका पिता आगे का समय दे देते। सुमित ने उसके साथ कई बार रेप किया और बाद में उसके परिवार के लोग शादी करने से मुकर गए। उन्होंने दबाव डाला, तो उन्हें धमकी दी गई। ब्लैकमेल कर कई माह तक यौन शोषण सुमित ने ब्लैकमेल कर कई माह तक उसका यौन शोषण किया। सुमित के पिता और राकेश ने भी उसे और उसके परिवार को धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने नरेंद्र, सुमित और उसके पिता के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AMx6TVu

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...