Wednesday, September 24, 2025

यमुनानगर में राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह:7 जिलों के सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवान हुए शामिल, कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

यमुनानगर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज में आज मंगलवार को राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सात जिले पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत से सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए वीरांगनाओं काे सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे अपने बहादुर जवानों और वर्दीधारी या सेवानिवृत्त सैनिकों/अधिकारियों को धन्यवाद देते, जिन्होंने साहस, सम्मान और अनुशासन के साथ देश की सेवा की है। उनके बलिदान हमारे देश की शांति और प्रगति की नींव हैं। 75 से अधिक सरकारी स्कूलों का नाम बदलने का प्रस्ताव स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों, वर्तमान सैनिकों और उनके परिवारों कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की सर्वोच्च शहादत को सम्मान देने के लिए हरियाणा के 75 से अधिक सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं पूर्व सैनिकों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के प्रस्ताव पर काम शुरू किया गया है और इसे 25 अक्टूबर से लागू किया जा सकता है। 50 हजार रुपए का दिया जाएगा नकद पुरस्कार हरियाणा में पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए वीर उड़ान योजना लागू की जा रही है। कौशल प्रमाणपत्र मिलने पर 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार, महानिदेशक संजय जून, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ सेवानिवृत्त सैनिक व अर्ध सैनिक बल के जवान मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A41fxOK

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...