Friday, September 12, 2025

भिवानी में 15 सितंबर तक मौसम रहेगा साफ:बरसात से हुए जलभराव की निकासी में जुटा प्रशासन, फसलें हो रही खराब

मौसम विभाग के अनुसार भिवानी में आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। वहीं पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है और बरसात नहीं हो रही। जिसके चलते भिवानी के गांवों में हुए जलभराव को कम करने के लिए प्रशासन व ग्रामीणों के स्तर पर पानी निकासी व अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं। जिससे कि खेतों व घरों में खड़े पानी को कम किया जा सके। इधर, मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत भिवानी जिले का मौसम साफ रहेगा और कहीं पर बरसात की संभावना नहीं हैं। फिलहाल बरसात ना होना ही लोगों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। मेरे घर के सामने से पहले कस्बे के अन्य आबादी क्षेत्र से बारिश का पानी निकालें अधिकारी : कूपर वाल्मीकि बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने वीरवार को एक बार फिर कस्बा बवानीखेड़ा में जलभराव और पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने पानी में जाकर बारिश के पानी का लेवल देखा और पानी निकासी में जुटे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके घर के सामने से पहले कस्बे में अन्य आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी करें। पानी निकासी नहीं होने तक वे पानी के बीच ही रहेंगे। अत्यधिक बारिश के चलते कस्बे में विशेषकर बाहरी कालोनियों में जलभराव हो गया। इसके साथ सामान्य अस्पताल, राजकीय महिला महाविद्यालय और जमालपुर गांव की तरफ रोड़ क्षेत्र का इलाका जलमग्न हो गया। बाईपास पर बिजली घर के पास विधायक वाल्मीकि का निवास है, यहां पर भी जलभराव हो गया था। बारिश का पानी भी विधायक के निवास स्थान की तरफ खेड़ी दौलतपुर रोड पर नवनिर्मित बाईपास की पुलिया से आया। बरसाती पानी निकासी के लिए बड़ी परियोजना का कार्य धरातल पर शुरू : एसडीएम तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने कहा है कि गांवों की आबादी को संभावित बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए बड़ी परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ, पंचायती राज, बिजली व जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, सिंचाई, पशु पालन, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए सभी प्रकार के व्यापक प्रबंध शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किए जाएं। एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि आबादी को जल भराव जैसे संकट से बचाने के लिए गावों में तटबन्ध बनाया जाएगा। उन्होंने बताया आबादी क्षेत्र प्रभावित ना हो इसके लिए भविष्य के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी निकासी के लिए बड़ी परियोजना का कार्य धरातल पर शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग ने सागवान, दांग कला व खुर्द तथा बलियाली, सुई आदि के लिए 11000 वोल्टेज की नई लाइन पर युध्द स्तर पर काम शुरू किया गया है। यह साढ़े 3 किलोमीटर लंबी लाइन निर्बाध रूप से आपातकालीन बिजली की सप्लाई देगी। वहीं इलाके में आबादी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित न हो इसके लिए हर संभव कदम उठाएं जा रहे हैं। विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से बाढ राहत बचाव कार्य कर रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/s7fAXyw

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...