Tuesday, September 23, 2025

नारनौल के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 25 को:हरियाणा सीएम नायब सैनी के आने की संभावना, तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

महेंद्रगढ़ के नारनौल में ट्रॉमा सेंटर शुरू होने का इंतजार समाप्त होने वाला है। ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 25 सितंबर को सीएम नायब सैनी के हाथों हो सकता है। उद्घाटन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से सीएम का काेई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। बता दें कि, काफी समय से शहर में ट्रॉमा सेंटर की मांग की जा रही थी। जिसके चलते यहां पर नागरिक अस्पताल के साथ पड़ी खाली जगह पर सरकार द्वारा एक ट्रॉमा सेंटर बनाया गया है। इसकी बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। कुछ हिस्से का काम होना है, जो पूरा किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। लोग कर रहे इंतजार काम पूरा हो जाने के बाद लोग इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलने लगें। अब लोगों का यह इंतजार पूरा होने की उम्मीद जगी है। इसके उद्घाटन के लिए पत्राचार किया जा रहा है। जिसमें 25 सितंबर की डेट दी गई है। पहले भी आ चुकी डेट इस ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के लिए पहले भी डेट आ चुकी। पहले इसके लिए 18 सितंबर की डेट आई थी। खूब चर्चाएं भी चली थी कि सीएम इस दिन इसका उद्घाटन कर सकते हैं, मगर तब श्राद्ध होने के कारण इसका उद्घाटन टल गया। सिविल सर्जन ने लिखा पत्र इस बारे में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने चिकित्सा अधीक्षक, जिला नागरिक अस्पताल नारनौल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 25 सितंबर को ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आपको संबंधित सूचना भेजी जा रही है। पत्र की कॉपी महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, पंचकूला और उपायुक्त महेंद्रगढ़ को भी भेजी गई है। लेटर में बताया है कि गत 20 सितंबर को महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई वीसी में प्राप्त आदेशों अनुसार सीएम नायब सैनी द्वारा 25 सितंबर को नागरिक अस्पताल में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। जिला अध्यक्ष ने कहा अभी कोई कार्यक्रम नहीं वहीं इस बारे में भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र यादव ने बताया कि अभी सीएम के आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MHW7FsG

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...