Sunday, September 7, 2025

भिवानी में आज व कल बरसात की संभावना:जिले के दो दर्जन से अधिक गांवों में जलभराव, फसलें खराब, घर छोड़ने को मजबूर

भिवानी में मौसम विभाग ने 8 सितंबर तक बरसात होने की संभावना जताई है। जिसके चलते रविवार व सोमवार को भिवानी के विभिन्न एरिया में बरसात हो सकती है। साथ ही बादल भी छाए रहने का अनुमान है। वहीं पिछले कई दिनों से बरसात होने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके कारण भिवानी के 2 दर्जन से भी अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव से लोगों के सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। वहीं नौबत यहां तक पहुंच गई कि लोगों को घर छोड़ने पड़ रहे हैं। बाढ़ के हालातों पर डीसी ने की समीक्षा भिवानी के डीसी साहिल गुप्ता ने कैंप कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी बरसाती पानी निकासी के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहें और मुख्यालय ना छोड़ें। आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी निरंतर होनी चाहिए। पटवारी, ग्राम सचिव और चौकीदार गांवों में आबादी क्षेत्र में जल भराव की वास्तविक स्थिति से तुरंत जिला मुख्यालय को अवगत करवाना सुनिश्चित करें और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दिलाएं। पानी निकासी सुनिश्चित करे अधिकारी : डीसी डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि गांवों में जहां भी जरूरत हो वहां तुरंत पंप सेट लगाकर बरसाती पानी को तुरंत निकलना सुनिश्चित करें। बरसाती पानी में जो घर आ रहे हैं, उन घरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना सुनिश्चित करें। जिन इलाकों में ज्यादा पानी है वहां पर टेंपरेरी पंप सेटों की व्यवस्था करके पानी को यथाशीघ्र निकलना सुनिश्चित करें। बिजली निगम के अधिकारी पंप सेटों पर निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। भिवानी, बवानी खेड़ा और तोशाम ब्लाक के बरसाती पानी से घिरे गावों की संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके सभी गांवों की जिला विकास एवं पंचायत, राजस्व, सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभागों और बिजली निगम के अधिकारियो से वास्तविक रिपोर्ट ली। बाढ़ प्रभावित गांवों पर निगरानी तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि उपमंडल में बरसाती पानी से प्रभावित गांवों में प्रशासन की टीमों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी लगातार प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और मौके पर ही राहत व बचाव कार्यों की दिशा निर्देश दे रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 01253-252358 पर तुरंत संपर्क करें। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है और हर कॉल पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जलभराव वाले इलाकों में रेस्क्यू कार्य को गति देने के लिए अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों के साथ तालमेल करके त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं। जो लगातार बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं पशुओं का भी उपचार किया जा रहा है। गांवों में टीमें लगातार ड्यूटी पर रहकर घर-घर जाकर लोगों और पालतू पशुओं की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी बीमारी का फैलाव न हो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xDSCqFu

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...