Sunday, September 28, 2025

यमुनानगर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 15 घायल:नाबालिग सहित तीन को लगी गोली, दो PGI रेफर; आपसी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा

हरियाणा के यमुनानगर जिले के जठलाना गांव में पुरानी आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार देर रात भयंकर झड़प हुई। लाठी-डंडों, गंडासियों और गोलियों के साथ हुए इस खूनी संघर्ष में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें एक नाबालिग व महिला सहित तीन को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल दो को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहीं बाकियों को अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलते गांव में चार थानों जठलाना, रादौर, सदर ओर फर्कपुर की पुलिस के साथ-साथ सीआईए-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया। इस दौरान गांव में से 10 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। डीएसपी रादौर ने भी घटनास्थल पहुंच मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। 20 से लोगों ने अचानक से किया हमला, छत से हुए फायर झड़प में घायल मामले के पहले पक्ष की ओर से जठनाला निवासी तसव्वुर ने बताया कि रात को करीब साढ़े नौ बजे वे सब परिवार के सदस्य बैठक में बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब 20 लोग डंडे बिंडे व गंडासी लेकर मौके पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस दौरान कुछ आरोपी घर की छत पर भी चढ़ गए और वहां से फायरिंग की। इस फायरिंग में उसके भाई भूरा को भाभी महमूद के पेट में गोली, जोकि आरपार हो गई। वहीं ताऊ के 16 वर्षीय लड़के को झांग में गोली लगी है। भूरा व भाभी को हालत गंभीर हाेने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया। इनके अलावा उसके पिता ताहिर, सनोवर, अनवर हसन, शाहरुण व सनंवर में किसी के सिर तो किसी के पैर में चोट लगी है। लड़की के केस के चलते थी रंजिश उधर मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि पहले पक्ष ने ही उनके ऊपर यह हमला किया है, जिसमें सरीना, फरमान, जाहिर, वाजिद, इस्लाम, ताहीद व साजिद को चोटें आई हैं। मामले के सभी घायलों को उपचार के करके अस्पताल से छुट्टी दे दी है। पहले पक्ष से हारून ने बताया कि गांव में फरमान नाम का एक युवक है, जिसका घर पास में ही है। फरमान ने उनके परिवार की लड़की के साथ गलत काम किया था। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी, जिसके बाद वह कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था। जेल से आने के बाद से ही वह लगातार उनके रंजिश पाले हुए था और लगातार परिवार वालों को धमका रहा था। चार थानों की पुलिस ने घेरा गांव शनिवार की रात जब पहले पक्ष के लोग बैठक में बैठे हुए थे तो फरमान करीब 20 लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और हमला कर उनके परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस गांव में पहुंची और आरोपियों की तलाश में घरों और आसपास के एरिया में छानबीन की। पुलिस ने इस दौरान पूछताछ के लिए 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं वारदात स्थल और आरोपी के घर से डंडे बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। वहीं सड़क पर ईंट पत्थर भी पड़े हुए मिले। पुलिस को रातभर गांव में तैनात किया गया। मामले की चल रही है जांच थाना जठलाना से सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है, जिसमें एक युवक अभी जेल से बाहर आया था और उसके बाद ही यह सब हुआ है। जठलाना थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस गांव में तैनात है। अभी मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में रात को भी पुलिस ठहरी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MCYPa4h

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...